Aadhar card download कैसे करे मोबाइल फोन से पूरी जानकारी

Aadhar card download : क्या आपने अभी हाल ही में अपना नया आधार कार्ड बनवाया है और वो आपके address पर अभी तक delivered नही हुआ है। और आपको आधार कार्ड की बहुत urgent जरूरत है। इसके लिए आपको घबराने की अवशक्ता नही है। क्योंकि मैं आपकी problem का solution लेकर आया हूँ। आप घर बैठे अपने mobile phone से ही अपने आधार कार्ड को online भी download कर सकते है।

आधार कार्ड को download करना बहुत ही सरल है। इसे कोई भी व्यक्ति जो कम पढ़ा लिखा है वो भी download कर सकता है। आपको बस हमारे इस आर्टिकल को आखरी तक पढ़ने की जरूरत है इसके बाद फिर आप भी अपने आधार कार्ड को अपने mobile से ही download कर सकते है।

आज इस Post में मैं आपको सरल शब्दों में बताने वाला हूँ कि आप अपने mobile phone से ही घर बैठे internet की सहायता से अपना Aadhar Card Download Kaise Kare

तो चलिए शुरू करते है।….

Mobile phone से आधार कार्ड download कैसे करे

Aadhar Card Download Kaise Kare

आधार कार्ड download करने के कुछ simple steps मैं नीचे लिख रहा हूँ। आप इनको follow करके अपने आधार कार्ड को download कर सकते है।

यह भी पढें :- डुप्लीकेट आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें

Aadhar card download process :-

Step 1 : सबसे पहले आपको अपने mobile phone में एक browser open करना है जिस भी browser का आप उपयोग करते है। जैसे की mobile का सबसे famous browser है “Chrome browser

Aadhar Card Download Kaise Kare

Step 2 : इसके बाद आपको अपने browser पर आधार कार्ड की official website type करने है। लिंक नीचे दिया हुआ है। आप उपर image में भी देख सकते है। “Uidai.gov.in

Aadhar Card Download Kaise Kare

Step 3 : आपके सामने आधार कार्ड की official website आ जायेगी। जैसा की उपर image मे दिखाया गया है। अब यहाँ पर आपको download आधार पर click करना है। “Click download aadhar

Aadhar Card Download Kaise Kare

Step 4 : आपके सामने एक न्यू पेज open होगा जैसा कि उपर इमेज में दिखाया गया है। यहाँ पर आधार कार्ड download करने के तीन तरीके हैं।
1) Aadhar number
2) Enrolment id
3) Virtual id

Aadhar number :- आधार नंबर आपके आधार कार्ड पर लिखा होता है। आप उपर image में भी देख सकते है। यह 12 digit का होता है

Enrolment number :- Enrolment number आपकी slip पर लिखा होता है। जब आप आधार कार्ड बनवाते है। तब वहाँ से आपको एक slip मिलती है। उस slip पर enrolment number, date, time ये तीनों लिखे होते है। जो आधार आपको goverment की तरफ से मिलता है enrolment number उस पर भी लिखा होता है। Enrolment number 14 digit का होता है इसके साथ date और time भी होता है।

Virtual id :- Virtual id generate की जाती है इसे आप online आधार कार्ड की website से बहुत आसानी से कर सकते है।

नोट :- दोस्तों, आधार कार्ड download करने के लिए एक condition है। आपका mobile number आधार कार्ड से link होना चाहिए। तभी आप अपने आधार कार्ड को download कर सकते है।

Step 5 : जो तीन option उपर दिये हुए है उनमे से किसी एक पर click करके (जो आपके पास available है।) number डालकर आगे बढे। जैसे की आधार number डालकर आगे का process देखते है।

Step 6 : अगर आप अपने आधार number को hide करना चाहते है तो I mask a aadhar पर tik करके आगे बढे। अगर आप I mask पर tik करते है तो आपका आधार number कुछ ऐसा दिखाई देगा। For example : xxxxxxxx8564

Step 7 : इसके बाद Captcha डालकर send OTP पर Click करके आगे बढे।

Aadhar Card Download Kaise Kare

Step 8 : आपके register mobile number पर OTP आयेगा उसे यहाँ पर डालकर आगे बढे।

Step 9 : अब आपके सामने Take a quick survey में दो question पूछे जायेंगे पहले में Yes करना है और दूसरे में Not order (जो आपको सही लगे) पर टिक करके Verify and download पर click करे।

Aadhar Card Download Kaise Kare

Step 10 : Congratulations आपका आधार कार्ड download हो गया है।

नोट :- आधार कार्ड download होने के बाद आपके सामने आपका आधार कार्ड pdf format में आता है। Pdf में password लगा होता है। उस pdf का password आपके नाम के शुरू के चार letter (Capital Letter) और आपकी date of birthday की year है आप उपर image में भी देख सकते है।

Rate this post

Hello smart visitors, मेरा नाम arvind dedha है। मैं एक full time blogger है। मुझे SEO, Wordpress, Web designing, Technology, Share market etc. इन topics के उपर आर्टिकल लिखना बहुत पसन्द है।

Leave a Comment