
Digital marketing kya hai: नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग के नए लेख में आपका स्वागत है। आज हम जानेंगे। Digital marketing क्या है। और साथ ही इसके types के बारे में भी विस्तार से जानेंगे।
हम पिछले कुछ वर्षो की बात करें। तो विज्ञापन करने का तरीका काफी बदल सा गया है। पहले लोग TV और Radio से विज्ञापन करते थे। लेकिन आज के दौर में सबसे ज्यादा भीड Internet और Social media पर होती है।
ऐसे में अगर आपको अपने Product को बहुत सारे लोगों तक पहुचाना है। तो आपको Digital marketing के बारे में जरुर जानना चाहिए।
इसलिए मैने सोचा क्यूँ न आप सभी को Digital marketing के बारे में विस्तार से बता दिया जाए। तो फिर देरी किस बात की तो चलिए जानते हैं। कि आखिर ये Digital marketing क्या होती है। और यह कितने प्रकार की होती है।
Contents
Digital marketing kya hai – What is Digital marketing in hindi
जब कोई Company अपना Product लोंच करती है तो उसे बहुत सारे लोगों तक पहुंचाने के लिए उसकी marketing करती है। marketing का सीधा सा मतलब है। बहुत कम समय में बहुत सारे लोगों तक अपना Product पहुँचाना।
Internet ने marketing को बहुत सरल कर दिया है। आज के युग में सभी लोग Internet का उपयोग करते है। Internet के जरिए लोगों तक पहुंचना बहुत सरल हो गया है। कोई भी व्यक्ति अपने पसंद का सामान घर बैठे Internet के जरिए खरीद सकता है। इससे लोगों का आने-जाने का खरचा और समय बचता है।
I think, दोस्तों, अब आप अच्छे से समझ गए होंगे। Digital marketing kya hai, तो चलिए अब इसके types के बारे में विस्तार से जानते है।
Digital marketing के प्रकार – Types of digital marketing
दोस्तों, इसके बहुत सारे प्रकार है मैंने नीचे विस्तार से सभी के बारे में बताया है। आप इनको ध्यान पूर्वक पढें और अच्छे से समझ ले। Digital marketing के types इस प्रकार है।
Blogging
Blogging एक Online platform है। जहाँ पर Blogger अपनी Knowledge को लोगों के साथ Share करते है। आपने देखा होगा जब आप किसी का Blog पढते है। तो बीच मे Ads आती है। वह Digital marketing का ही एक रूप है।
Search engine optimisation (SEO)
SEO एक Algorithms है। यानी एक तकनीक है। Google इसकी ही मदद से Website को Search करता है। जिसका SEO सबसे तगडा होता है। उसकी Website top पर आती है। SEO की मदद से आप अपनी Website या Blog को Google के Search engine मे Top पर ला सकते हो। इससे आपकी Website पर बहुत सारा Traffic आता है।
Social media
Social media को आप भली भाती जानते हो। Social media से मेरा अभिप्राय है। Facebook, Twitter, instagram आदि। ये सभी Social media के माध्यम है। Social media की सहायता से आप लोगों के सामने अपने विचारों को रख सकते हैं। इन सभी माध्यमों से आप अपने Product की marketing भी बडी आसानी से कर सकते हो।
Apps
Internet पर अलग-2 प्रकार की App बनाकर लोगों तक पहुंचाने और उस पर अपने Product की marketing करने की तकनीक को App marketing कहते है। यह तकनीक लोगों के बीच बहुत तेजी से फैल रही है। App की सहायता से काम करना बहुत ही आसान हो गया है।
YouTube
आज के युग में YouTube, Social media का बहुत ही Power full माध्यम है। आज के समय मे लोग TV कम देखते है। और YouTube पर ज्यादा व्यस्त रहते है। YouTube पर Video देखकर किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते है। आपने देखा होगा YouTube पर जब आप Video देखते हो तो कभी-2 बीच मे Ads आती है। वह Ads किसी Company की होती है। वह Company अपने Product की marketing कर रही होती है।
Email marketing
किसी भी Company द्वारा अपने Product को Email के द्वारा पहुँचाना Email marketing कहलाती है। कोई भी Company अपने Product को एक Click पर किसी भी व्यक्ति के पास भेज सकती है। जो भी व्यक्ति Business करता है। उसके लिए यह marketing बहुत ही आवश्यक है।
निष्कर्ष : what is digital marketing in hindi
दोस्तों, डिजिटल मार्केटिंग क्या है। अगर मैं इसे एक line में बताऊँ। तो वो यह है। कि कोई भी ऐसी चीज या यंत्र जो आपके काम को आसान बना दे और लोगों तक आप का काम या products कुछ ही seconds में पहुँच सके। उसे digital marketing कहते है।
Digital marketing kya hai : दोस्तों, आपको हमारा यह Article कैसा लगा। हमें Comment के माध्यम से जरुर बताए। और अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर Share करें।
यह भी पढ़े।