dost ko manane ki shayari | रूठे हुए दोस्त को मनाने की शायरी इमेज

dost ko manane ki shayari: हेलो दोस्तो कैसे हो आप लोग? आज हम अपने इस नए आर्टिकल में दोस्त को मनाने की शायरी लाए है।

जैसा कि आप सभी को पता है कि friendship day आने वाला है तो अगर आपका कोई दोस्त आप से नाराज है रूठा हुआ है। तो हमारा ये आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है।

हमारी इन अच्छी अच्छी शायरियों कि मदद से आप अपने रूठे हुए दोस्तो को मना सकते है आप इन्हें अपने व्हाट्सएप स्टेटस और इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने दोस्त को mention करके भी लगा सकते हैं।

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे। dost ko manane ki shayari, ruthe dost ko manane ki shayari, naraz dost ko manane ki shayari, ruthe hue dost ko manane ki shayari, dost ko manane ki shayari image.

तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते है कही friendship day भी निकल ना जाए।😅

dost ko manane ki shayari image

dost ko manane ki shayari

हमसे गलती हो गई हो तो हमें सजा दो,
दिल में इतनी नाराजगी क्यों है बता दो,
मानते हैं देर हो गई तुम्हें याद करने में,
लेकिन हम तुम्हें भुला देंगे, यह ख्याल दिल से मिटा दो।

बहाने बनाना कोई मेरे यार से सीखे,
दूरियां बनाना कोई मेरे यार से सीखे,
रूठने की कोई वजह भी होती है,
यूं ही रूठ जाना कोई मेरे यार से सीखे।

गुस्से में हमने कुछ कह दिया हो तो माफ कर दीजिए। लेकिन इस तरह अपने दोस्त से रूठ के मत जाइए।
चलो जो दोगे आप सजा हमें मंजूर है।
बस सिर्फ एक बार हमें देख कर मुस्कुरा जाइए।

रूठे दोस्त को मनाने की शायरी।

दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है।
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है।
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है।
पर अगर दोस्ती अपनी जैसी हो तो इतिहास बनाती है।

लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो
कि दोस्ती दिल पर सवार हो जाए।
हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करो
कि दुश्मनों को भी तुमसे प्यार हो जाए।।

मैं कहूं और आप सुनो वो अच्छी दोस्ती,
आप कहो और मैं सुनो वो उससे भी अच्छी दोस्ती,
पर मैं कुछ भी ना कहूं और आप समझ जाओ तो वो सच्ची दोस्ती!👭

नाराज दोस्त को मनाने की शायरी।

तुम रूठ गए तो हम मनाने आ गए,
आप पर हम अपना हक जमाने आ गए।👯

वक्त 🕛 और दोस्त👭 मिलते तो मुफ्त में है,
लेकिन इनकी कीमत का अंदाजा तब होता है,
जब यह कहीं खो जाते हैं।

उन दोस्त को संभाल कर रखना,
जो आपकी चुप्पी भी समझ जाते हैं।

कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी,
एक मैं हूं और एक दोस्ती तेरी…

कौन कहता है कि जिंदगी तकलीफ देती है?
अगर तुम जैसे दोस्त साथ हो,
तो जिंदगी भी सर झुका लेती है।

समझे हर बात को वह जज्बात है “दोस्ती”
पहली बार हो पर आखिरी ना हो गए मुलाकात है “दोस्ती”

रूठे हुए दोस्त को मनाने की शायरी।

कहते हैं हौसलों से उड़ान होती है।
सच्ची दोस्ती से पहचान होती है।
जिंदगी में सब कुछ मिल जाता है।
जब हमारी दोस्ती में जान होती है।

सच्ची दोस्ती वही है,
जो उस समय आपका साथ दे,
जब पूरी दुनिया साथ छोड़ देती हैं।।

अच्छे दोस्त ढूंढना मुश्किल है
और उन से पीछा छुड़ाना
उससे भी ज्यादा मुश्किल है।😅😅

चांद की दोस्ती रात से सुबह तक,
सूरज की दोस्ती सुबह से शाम,
तक पर हमारी दोस्ती🤝 पहली मुलाकात से
आखरी सांस तक!!

ए दोस्त…
ये ना समझना कि भूल से भूल जाएंगे हम,
याद रखना जिंदगी भर दोस्ती निभाएंगे हम!!

तो दोस्तों आपको हमारी ये dost ko manane ki shayari कैसी लगी?
मुझे उम्मीद है कि आपको यह जरूर अच्छी लगी होगी। अगर आपको यह सच में अच्छी लगी तो comment के माध्यम से जरूर बताए।

इस लेख में हमने जाना। दोस्त को मनाने की शायरी, रूठे दोस्त को मनाने की शायरी, नाराज दोस्त को मनाने की शायरी, रूठे हुए दोस्त को मनाने की शायरी, दोस्त को मनाने की शायरी इमेज.

See you soon my all dear friends 🥰
And happy friendship day 💞💐

यह भी पढे।

3.7/5 - (4 votes)

Hello दोस्तों, मेरा नाम kajal है मैं एक part time blogger हूँ। मुझे Apps, tech, motivation quotes, Shayeri, whatsApp status के बारे में आर्टिकल लिखना बहुत पसंद है।

Leave a Comment