Get duplicate aadhaar card : क्या आपका आधार कार्ड गुम हो गया है या कहीं गिर गया है। या फिर चोरी हो गया है। और आपके पास अपने आधार कार्ड की कुछ भी Details नही है जैसे आपका आधार number, enrolment number, आधार कार्ड की copy या slip आदि।
आपके साथ इतना सब कुछ हो गया है। और आप बहुत tension ले रहे है। मैं आपको एक बात बोलना चाहूंगा। अब आपको tension लेने की अवशक्ता नही है। क्योंकि आज में आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप अपना डुप्लीकेट आधार कार्ड बहुत आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। (Get duplicate aadhaar card) और अपने आधार कार्ड को खुद ही online download भी कर सकते है।
दोस्तों, इसमें एक conditions है। आपका mobile number आपके आधार कार्ड से link होना चाहिए और वो mobile number यानी आपका register mobile number आपके पास होना चाहिए तभी आप अपने आधार कार्ड की details प्राप्त कर सकते है।
आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूँ की आप डुप्लीकेट आधार कार्ड कैसे प्राप्त कर सकते हैं। How to Get duplicate aadhaar card in hindi, How to get or Retrieve Lost or forgotten EID/UID
तो चलिए शुरू करते हैं….
How to Get duplicate aadhaar card in hindi – डुप्लीकेट आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें

डुप्लीकेट आधार कार्ड प्राप्त करना बहुत आसान है आप अपने mobile phone से ही घर बैठे अपना खोया हुआ आधार कार्ड की details प्राप्त कर सकते है और फिर उस detail से अपने आधार कार्ड को download कर सकते है नीचे कुछ steps दिये हुए है इनको follow करके अपना डुप्लीकेट आधार कार्ड प्राप्त करे।
Step 1 : सबसे पहले आपको अपने mobile phone में एक browser open करना है जिस भी browser का आप उपयोग करते है। जैसे की mobile का सबसे famous browser है “Chrome browser“
Step 2 : इसके बाद आपको अपने browser पर आधार कार्ड की official website type करने है। लिंक नीचे दिया हुआ है। आप उपर image में भी देख सकते है। “Uidai.gov.in“

Step 3 : आपके सामने आधार कार्ड की official website आ जायेगी। जैसा की उपर image मे दिखाया गया है। अब यहाँ पर आपको Retrieve lost or forgotten EID/UID Option पर click करना है। “Retrieve Lost or forgotten EID/UID“

Step 4 : अब आपके सामने एक न्यू पेज open होगा जैसा की उपर image में दिखाया गया है। अगर आप अपना आधार नंबर प्राप्त करना चाहते है तो आधार number पर tik करे। और यदि आप enrolment number प्राप्त करना चाहते है तो उस पर टिक करे और आगे बढे। इसके बाद आपको अपना पूरा नाम, mobile number type करना है (जैसा आधार कार्ड पर लिखा है) और CAPTCHA डालकर Send otp पर click करना है।

Step 5 : अब आपके सामने OTP डालने का option आयेगा आप उपर image में भी देख सकते है। आपके register mobile number पर OTP आयेगा। OTP डालकर login पर click करे।
Step 6 : Congratulations, आपके register mobile number पर आपके आधार कार्ड की details का msg आ जायेगा। अब आप इस details से अपना आधार कार्ड online download कर सकते है।
Online Aadhaar card download करे
चलिए अब मैं आपको यह भी बता देता हूँ कि आप अपने आधार number से अपना आधार कार्ड online download कैसे कर सकते है। इसके लिए मैं नीचे कुछ simple steps लिख रहा हूँ आप इनको follow करके अपना आधार कार्ड download कर सकते है।
Step 1 : आधार कार्ड की official website पर जायें। “Uidai.gov.in“
Step 2 : यहाँ पर आपको एक option दिखाई देगा। “Download aadhaar” इस पर click करे।
Step 3 : अगले चरण में आपको अपना आधार number डालना है और जैसा CAPTCHA लिखा है वैसा ही type करके send OTP पर click करे
Step 4 : आपके register mobile number पर एक OTP आयेगा। उसे यहाँ पर डालकर आगे बढे।
Step 5 : अब आपके सामने Take a quick survey में दो question पूछे जायेंगे पहले में Yes करना है और दूसरे में Not order (जो आपको सही लगे) पर टिक करके Verify and download पर click करे।
Step 6 : Congratulations आपका आधार कार्ड download हो गया है।
नोट :- आधार कार्ड download होने के बाद आपके सामने आपका आधार कार्ड pdf format में आता है। Pdf में password लगा होता है। उस pdf का password आपके नाम के शुरू के चार letter (Capital Letter) और आपकी date of birthday की year है आप उपर image में भी देख सकते है।
यह भी पढें :- Details में जाने Mobile phone से आधार कार्ड download कैसे करे
बालाजी नागोराव मिराशे
प्रियंका बालाजी मिराशे