
नमस्कार दोस्तों इस ब्लॉग के नए आर्टिकल में आपका स्वागत है। आज हम सीखेंगे Google pay par account kaise banaye
आज का most important topic है। Google pay par account kaise banaye, Google pay account kaise banaye, Google pay me account kaise banaye, GPAY account kaise banaye
Google pay जोकि 19 सितंबर 2017 को लांच हुआ था। अब यह भारत का मोस्ट पॉपुलर Digital UPI Payment app है। यह Digital servicess provide करता है। जैसे money tranfer, mobile recharge, bill pay etc.
Digital payment करने के लिए ज्यादातर गूगल पे का ही उपयोग किया जाता है। क्योकि यह गूगल का product है। जोकि बहुत secure है।
अगर आप भी इसका उपयोग करना चाहते हैं। इसकी servicess का फायदा उठाना चाहते हैं और इससे कैशबैक भी पाना चाहते हैं तो आज ही इसमें account create कर ले।
अगर आपको गूगल पे पर अकाउंट बनाना नहीं आता है तो हमारा यह आर्टिकल आपकी सहायता कर सकता है। यह आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण आर्टिकल है। इसे ध्यान से पढें।
Google pay हमारी छोटी-2 जरूरतों को पूरा करता है हमारे रोजमर्रा कामो मे मदद करता है। हमारा टाइम सेव करता है इसीलिए इसका उपयोग करने के लिए सभी को इसमें एकाउंट बनाना चाहिए।
आज का हमारा टॉपिक है Google pay par account kaise banaye, Google pay account kaise banaye, Google pay me account kaise banaye, GPAY account kaise banaye तो चलिए इस मजेदार आर्टिकल को शुरू करते हैं।
Contents
Google pay पर एकाउंट बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?
- आपके पास एक बैंक account होना चाहिए।
- एक मोबाइल नंबर होना चाहिए और वो bank account से लिंक होना चाहिए।
- आपके पास एक ATM Card यानी Debit Card होना चाहिए।
- आपके पास एक smart phone होना चाहिए
- Smart mobile में internet होना चाहिए
- एक email id होनी चाहिए।
Google pay में Bank account add करने से पहले जरूरी शर्ते।
- आप जो बैंक use कर रहे हैं उसमें upi की सुविधा हो। वैसे आज कल सभी बैंक यह सुविधा देते है।
- ध्यान रहे आपका मोबाइल नंबर recharge हो और उसमे sms pack activate हो।
- आपके बैंक खाते का ATM card यानी Debit card हो।
- ध्यान रहे आपको वही मोबाइल नंबर का उपयोग करना है जो आपके खाते से जुडा हुआ हो।
- ध्यान रहे आपके मोबाइल में वो सिम लगा हो जिसका उपयोग आप करना चाहते है।
Google pay par account kaise banaye
- Download & install Google pay app
- Otp के द्वारा mobile number verify करे।
- Screen lock चुने या create करे।
- profile icon पर क्लिक करके Bank account add करे।
- ATM card की डिटेल्स डाले जैसे – card के last के six number, expiry Date, और cvv number
- Otp के द्वारा बैंक एकाउंट verify करे।
- ATM card का पिन enter करे।
- Upi pin create करे।
1. सबसे पहले आपको गूगल पे application download करनी है। इसके लिए आप play store का इस्तेमाल कर सकते है और वहाँ से google pay application download कर सकते है। इसके बाद इसे install करे और app को ओपन करे।
2. Google pay app को ओपन करने के बाद कहीं पर भी referal code मांगा जाता है तो आप ये डाल सकते है इसके बहुत फायदे है। 👉55rw8a
3. अब अगला steps है मोबाइल नंबर verify करना, अब यहाँ पर आपको मोबाइल नंबर entre करने के लिए बोला जायेगा। एक बात का विशेष रूप से ध्यान रखे। आपको मोबाइल नंबर वही डालना है जो आपके बैंक account से लिंक हो।
4. मोबाइल नंबर entre करने के बाद आपके पास एक one time password (otp) आयेगा। इसे यहाँ पर entre करके अपना मोबाइल नंबर verify कर लें।
5. इसके बाद अगर ईमेल id डालने के लिए बोला जाता है तो अपनी एक ईमेल id enter कर दे। और आगे बढ़ जाए।
6. अब next step में आपको अपना गूगल पे account secure करने के लिए बोला जायेगा। यानी आपको एक screen लॉक choose करना है। आप pattern और password दोनों में से कोई सा भी screen lock लगा सकते है। अगर आपने पहले से display पर lock लगा रखा है तो आप उसे डालकर आगे बढे। अगर नही लगा रखा है तो create करे।
Congratulations आपने अपना google pay account create कर लिया है। अब आपको अपना बैंक account लिंक करना है तो चलिए जानते है की google pay में बैंक account add कैसे करे।
Google pay में bank account add कैसे करे?
Step 1 : सबसे पहले google pay के होम पेज पर आ जाए।
Step 2 : Right side top पर profile का icon है उस पर tab करे।
Step 3 : अब आपके सामने add bank account का option होगा उस पर click करे।
Step 4 : इसके बाद अब यहाँ से आपको अपना वो बैंक search करके चुनना है जिसे आप add करना चाहते है।
नोट:- अगर आपको यहाँ पर अपना बैंक account का नाम दिखाई नही देता है तो इसका मतलब है की आपका यह बैंक गूगल के साथ काम नही करता है।
Step 5 : खाते को verify करने के लिए आपको अपने debit card की details डालनी होगी card के last के six number, expiry Date, और cvv number डालकर आगे बढे।
Step 6 : अब आपके Register मोबाइल number पर one time password यानी otp आयेगा इसे entre करे और आगे बढे।
Step 7 : इसके बाद अपने ATM card का पिन डाले और आगे बढे।
Step 8 : अब आपको upi pin create करना होगा। Upi pin bank account के हिसाब से 4 या 6 digit का हो सकता है। Upi pin वह पिन होता है जब आप paise trasfer करते है तब वहाँ पर upi pin की जरूरत पड़ती है।
Step 9 : Upi pin create होते ही आपके मोबाइल नंबर पर sms के माध्यम से आपको बताया जायेगा की आपने सफलतापूर्वक अपना upi pin create कर लिया है।
Step 10 : Congratulations आपने बहुत आसानी से अपना bank account, google pay से लिंक कर लिया है।
Quick tips google pay par account kaise banaye
#1. सबसे पहले play store से google pay app डाउनलोड करें और उसे install करें।
#2. इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें
#3. जो मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में है। उसे डालें और next करें।
#4. अपना चालू Email id डालें और next पर क्लिक करे।
#5. आपके मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा। उसे एंटर करें या ये खुद ऑटोमेटिक डिटेक्ट कर लेगा।
#6. अपना phone screen lock चुने या google pay pin create करें और इसके बाद continue करें।
#7. सभी Permissions को Allow करें।
#8. Bank account add करने के लिए Right side top पर profile का icon है उस पर क्लिक करे।
#9. search पर क्लिक करके अपना बैंक चुने।
#10. खाते को verify करने के लिए debit card की details डाले। जैसे – card के last के six number, expiry Date, और cvv number डालकर आगे बढे।
#11. Register मोबाइल number पर otp आयेगा उसे entre करे और आगे बढे।
#12. अब ATM card का पिन डाले और आगे बढे
#13. अपना upi pin create करे।
Congratulations आपने बहुत आसानी से अपना fully google pay account create कर लिया है।
Conclusion – निष्कर्ष
इस आर्टिकल से हमने सीखा Google pay par account kaise banaye, Google pay account kaise banaye, Google pay me account kaise banaye, GPAY account kaise banaye मेरा Experience कहता है कि गूगल पे एक सेफ एंड सिक्योर ऐप है। इसमें सभी को अकाउंट बनाना चाहिए और इसका उपयोग भी सभी को करना चाहिए।
अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो comment करके जरूर बताएं। आपको आर्टिकल कैसा लगा। इसके लिए आप हमारे काम को रेटिंग दे सकते हैं। रेटिंग में 5 सबसे अच्छा और 1 सबसे खराब है।
FAQ’s – Google pay account kaise banaye
1) किसी भी बैंक में एक अकाउंट होना चाहिए।
2) एक्टिव मोबाइल नंबर जो बैंक से लिंक हो।
3) बैंक का एटीएम कार्ड यानी डेबिट कार्ड होना चाहिए
4) एक स्मार्टफोन इंटरनेट के साथ होना चाहिए।
4) एक ईमेल आईडी होनी चाहिए।
नहीं बिना सिम के GPAY ऐप का उपयोग नहीं कर सकते हैं क्योंकि यह secure ऐप है। यह ऑटोमेटिक सिम कार्ड डिटेक्ट कर लेती है।
यह भी पढें।
Mai Dhananjay kumar saw umar 47 years pita Ram awtar saw,date of birth 15.01.1976,ATM card abhi mili nahi hai,Adhar number ********3309,kirpya Google play per amaunt banai jay.
cen
centar bank of lndia 5160360509