Hosting कैसे खरीदे Hostgator, Godaddy और Hostinger se

Hosting kaise kharide

नमस्कार दोस्तों इस ब्लॉग के नए आर्टिकल में आपका स्वागत है।आज के इस लेख में हम जानेंगे Hosting kaise kharide

एक ब्लॉग शुरू करने के लिए एक hosting की जरूरत पड़ती है। आप अपने ब्लॉग की शुरुआत Hostinger की hosting से कर सकते है। Hostinger की hosting आपके लिए एक बेस्ट option है। इसमें आपको कम price में बहुत से features मिल जाते है।

Hostinger पर अभी 20% का discount चल रहा है साथ ही फ्री domain भी दिया जा रहा है। अगर आप premium hosting खरीदेते है। तो उसके बहुत फायदे हैं। जैसे – फ्री domain, फ्री SSL certificate आदि। 20% का डिस्काउंट सभी plans पर available है।

Godaddy और Hostgator की बात करे तो इनकी hosting भी बहुत सस्ती है और इनमें आपको एक ओर फायदा मिलता है जो की दूसरी hosting में बहुत कम देखने को मिलता है वो यह है कि इनमें आपको hosting time period one month का भी option मिलता है आप एक महीने के लिए भी godaddy की hosting खरीद सकते है।

आज का हमारा टॉपिक है। Hosting kaise kharide तो चलिए इस शांदार आर्टिकल को शुरू करते है।

Web hosting क्या है?

Web hosting क्या है। यह तो आप जानते ही होंगे अगर नही जानते है। तो इसके लिए हमने अलग से एक डिटेल्स आर्टिकल लिख रखा है। आप उसे पढ़ सकते है लिंक नीचे और उपर दोनों तरफ मिल जायेगा।

वैसे अगर वेब होस्टिंग की बात करे तो यह इंटरनेट पर मिलने वाला वह स्पेस होता है। जहाँ पर हम अपने content, photo, आर्टिकल, जैसी जरूरी चीजों को स्टोर करके रखते है। यह hardware से पॉसिबल हो पाता है जिसे हम सर्वर कहते है।

अपनी वेबसाइट के content को स्टोर करके रखने के लिए इंटरनेट पर हमें जो स्पेस मिलता है वह कुछ companies की सर्विस होती है जिसे हम वेब होस्टिंग खरीदना कहते है।

Types of hosting – hosting के प्रकार

अगर होस्टिंग के प्रकार (Types) की बात करे तो यह मुख्य रूप से चार प्रकार की होती है। जिनके बारे में नीचे बताया गया है। डिटेल्स में जानने के लिए होस्टिंग के प्रकार पर क्लिक करें।

  • Shared hosting
  • Dedicated hosting
  • VPS hosting
  • Cloud hosting

Hostinger se hosting kaise kharide

  • Hostinger.in वेबसाइट पर जाए।
  • अपने लिए बेस्ट वेब होस्टिंग प्लान चुने
  • Add to cart पर क्लिक करें।
  • Hostinger वेबसाइट पर साइन अप करें।
  • Hosting time peried चुने
  • Payment मेथड का चुनाव करें। जैसे – UPI, Debit card, credit card
  • Payment information fill करें।
  • Payment complete करें।

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र ओपन करना है और वहां पर hostinger.in टाइप करें या फिर हमारे इस लिंक करें। लिंक से पानी करने पर 20% डिस्काउंट मिलेगा।

2. अब आपके सामने hostinger का होम पेज ओपन हो जाएगा। यहां पर आपको तीन प्लान देखने को मिलेंगे। Single, premium और business

3. अब अपने बजट के हिसाब से प्लान चुने ध्यान रहे। फ्री डोमेन आपको premium होस्टिंग में ही मिलेगा और प्लान चेंज होते रहते हैं। इसका भी ध्यान रखें।

4. Add to cart रेड पर क्लिक करें।

5. अब आपको होस्टिंग टाइम पीरियड चूज करना है। आप कितने समय के लिए यह प्लान लेना चाहते हैं उसका चुनाव करें।

6. अब आपको थोड़ा नीचे स्क्रोल डाउन करना है और अपना फ्री डोमेन claim करना है।

7. अब आपको order summary में आना है और यहां पर एक ऑप्शन है। कूपन कोड अगर आपके पास कूपन कोड है तो यहां पर डाल दें। इससे price 20% कम हो जाएगा। 1ARVIND52

8. अब आपको checkout पर क्लिक करना है।

9. अब आपको अपनी बेसिक इनफार्मेशन fill करनी है और accout create कर लेना है इसके बाद आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन आ जाएगा। पेमेंट आप UPI, debit card, credit card से कर सकते हैं।

10. Payment complete करने के बाद hosting buy करने का प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा।

Hostgator से hosting कैसे खरीदे

  • Hostgator की website पर जाएं।
  • अपना plan choose करें।
  • Popup window में yes या no select करके उसके अनुसार अपना domain name enter करें
  • Hosting time period choose करें।
  • एक नया account create करें।
  • Payment का process complete करें।
  • Congratulations hosting आपके नाम से register हो गई है।

Step 1 : सबसे पहले आपको hostgator की official website पर जाना है। इसका link नीचे दीया हुआ है। https://www.hostgator.in

Step 2 : इसके बाद आपको अपना plan choose करना है जैसा की image में दिखाया गया है।

Step 3 : वैसे अगर अभी आपने अपना एक नया blog बनाया है तो आपको सबसे पहला वाला plan choose करना चाहिए start up के लिए ये plan सबसे बेस्ट है और इसका price भी कम है।

Step 4 : Plan choose करने के बाद आपके सामने एक popup window open होगी जिसमें आपसे पूछा जायेगा कि आपके पास अपना कोई domain है या नही

Step 5 : अगर है तो yes per click करें और अपना domain name enter करे और अगर नही है तो no पर click करके एक domain name perchage करे।

Step 6 : Domain name enter करने के बाद check out पर click करे और आगे बढ़े जैसा की image में दिखाया गया है।

Step 7 : इसके बाद आपसे time period पूछा जायेगा कि आप hosting कितने साल के लिए खरीदना चाहते है time period choose करने के बाद अगर कोई extra option आता है जिस पर tik हो तो उसे untik करके continue पर click करके आगे बढे।

Step 8 : अब यहाँ पर आपको अपना एक new account create करना है। Create account पर click करके आगे का page open होगा जहाँ पर आपको अपनी normal details fill करनी होगी।

Step 9 : Account में login होने के बाद आगे का process payment का है अब यहाँ पर आपको payment करनी है payment करने के लिए बहुत सारे options है जैसे –

  • Net banking
  • Credit card
  • UPI
  • Wallet
  • Cheque/Demand draft/Direct deposit

Step 10 : Payment का process complete होने के बाद ये hosting आपके नाम से register हो जायेगा जिसे आप अपने account में देख सकते है।

Godaddy से hosting kaise kharide

  • Godaddy की website पर जायें।
  • Left कॉर्नर पर three line पर click करें।
  • Hosting पर click करें।
  • Next page में web hosting पर click करें।
  • Learn more पर click करके hosting plan choose करें।
  • Add to cart पर click करें।
  • Hosting time period choose करें।
  • Check out पर click करें और आगे बढे।
  • Create account पर click करके account create करें।
  • Payment का process complete करें।
  • Congratulations आपकी hosting register हो गई है

Step 1 : सबसे पहले आपको godaddy की official website पर जाना है लिंक नीचे दिया हुआ है। https://in.godaddy.com

Step 2 : आपके सामने ये Page आयेगा यहाँ पर आपको three line पर click करना है। जैसा उपर image में दिखाया गया है।

Step 3 : इसके बाद आपको hosting पर click करना है आप उपर image में भी देख सकते है।

Step 4 : Next step है। आपको web hosting पर click करना है image को follow करते रहें।

Step 5 : learn more पर click करके अब यहाँ पर आपको अपना hosting plan choose करना है। अभी आप basic plan choose करें इसे आप बाद में change भी कर सकते है add to cart पर click करके आगे बढ़े।

Step 6 : इसके बाद आपको hosting time period choose करना है आप hosting कितने महीने या साल के लिए लेना चाहते है।

Step 7 : Time period choose करने के बाद बाकी सभी options को no thanks पर tik करके continue पर click करके आगे पढ़े।

Step 8 : Check out पर click करके आगे बढे।

Step 9 : अब यहाँ पर आपको अपना एक नया account create करना है create account पर click करके आगे का page open होगा जहाँ पर आपको अपनी normal details fill करनी होगी।

Step 10 : इसके बाद आपको payment करनी होगी। Payment के बहुत से options है जैसे

  • Debit card
  • Credit card
  • Net banking
  • UPI

Step 11 : Payment का process complete होने के बाद आपकी hosting आपके नाम से register हो जायेगी।

Conclusion

इस लेख में आपने जाना। Hosting kaise kharide hostinger, Hostgator और godaddy से hosting कैसे खरीदे, अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो हमें comment करके जरूर बताये धन्यवाद।

यह भी पढें।

5/5 - (1 vote)

Hello smart visitors, मेरा नाम arvind dedha है। मैं एक full time blogger है। मुझे SEO, Wordpress, Web designing, Technology, Share market etc. इन topics के उपर आर्टिकल लिखना बहुत पसन्द है।

Leave a Comment