Initial public offering: IPO me invest kaise kare

IPO me invest kaise kare: क्या आप जानते है IPO (Initial public offering) क्या होता है। इसमें invest कैसे करते है। और इससे पैसे कैसे कमाए जाते है। अगर आप जानते है। तो बहुत अच्छा है। लेकिन

अगर आप इसके बारे में कुछ भी नही जानते है। तो आज मैं आपको IPO के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ।

दोस्तों, IPO में निवेश करना एक अच्छा कदम हो सकता है। परंतु क्या आप जानते है कि IPO में निवेश करना रिस्की भी हो सकता है। अगर आप IPO से पैसे कमा सकते है तो आप इसमें पैसे invest करके गवा भी सकते है।

हालांकि, बहुत बार लोगो को यह पता नही होता है। कि IPO investment process क्या है। एक आम व्यक्ति या पब्लिक IPO में invest कैसे कर सकते है। तो चलिए जानते है IPO investment process in hindi, IPO investment process in hindi, IPO me invest kaise kare, How to invest in IPO

तो चलिए शुरू करते हैं…….

IPO क्या होता है

ipo me invest kaise kare

दोस्तों, सबसे पहले जानते है कि ipo क्या होता है। IPO का मतलब होता है (Initial public offering) पब्लिक को shares offer करना। जब company पहली बार स्टॉक मार्केट में लिस्ट होती है। यानी share बाजार में आती है। तब वह IPO लाती है। IPO की मदद से company पब्लिक से पैसे raise करना चाहती है। इसी प्रोसेस को ipo कहते है।

किसी भी कम्पनी को जब पैसों की जरूरत होती है तब वह share market में लिस्ट होने के लिए IPO लाती है।
और जब company स्टॉक market में लिस्ट हो जाती है। तब वह बहुत आसानी से public से पैसे इखट्टे कर सकती है।public को अपने shares बेच कर।

IPO में invest करने के लिए requirement

IPO (Initial public offering) में निवेश करने के लिए तीन चीजों की अवशक्ता होती है। अगर आपके पास ये तीनों चीजें हैं तो आप बहुत आसानी से ipo में invest कर सकते है और इससे पैसे कमा सकते है।
1) Demat Account
2) Bank account
3) UPI I’d

Demat Account आप किसी भी ब्रोकर के पास खुलवा सकते है। जैसे – Angel one, Groww, Zerodha Etc.
बैंक एकाउंट भी आप किसी भी बैंक में खुलवा सकते है। जैसे – Hdfc bank, Icici bank, Sbi bank Etc.
UPI I’d के लिए मैं आपको तीन app सजेस्ट करूँगा। जैसे- Bhim app, Google pay, phone pay Etc.

IPO में invest कैसे करे – How to invest in IPO in hindi

चलिए अब जानते है कि ipo में invest कैसे करे। इसके कुछ सिम्पल steps है आप इनको follow करके ipo में invest कर सकते है

IPO investment process in hindi

आज मैं आपको Groww app की मदद से ipo में invest करने का पूरा process बताऊंगा।

  • सबसे पहले groww app को ओपन करके login कर लीजिए।
  • इसके बाद ipo के section पर click कर दीजिए। आप उपर इमेज में भी देख सकते है।
  • जो भी ipo open होगा उन सभी की लिस्ट आपके सामने आ जायेगी। जैसा की आप उपर इमेज में देख सकते है।
  • अब जिस भी ipo में invest करना चाहते है Apply पर click कर दीजिए।
  • इसके बाद ipo में invest करने के सभी options आ जायेंगे। जैसा की आप उपर इमेज में देख सकते है।
  • Cutoff price पर टिक करके continue पर click कर दीजिए।
  • इसके बाद आपको अपनी upi I’d डालनी है। जैसा की आप उपर इमेज में देख सकते है। मैं सजेस्ट करूँगा की आप google pay वाली upi I’d डाले। इसके बाद apply for ipo पर click करे। इसके बाद Done पर click करे।
  • अब आपको google pay पर एक request मिलेगी इसे आपको accept करना है।

Mandate या request को कैसे accept करे।

तो चलिए अब जानते है कि google pay पर आई request या mandate को कैसे accept करते है।

  • सबसे पहले अपना google pay app open करके login कर लीजिए।
  • इसके बाद उपर right side में profile पर click कर दीजिए।
  • यहाँ पर आपको pending request मिलेगी इस पर click कर दीजिए। आप उपर इमेज में भी देख सकते है।
  • इसके बाद pending में arrow का option है इस पर click करके आगे बढे। आप उपर इमेज में भी देखते रहे।
  • अब यहाँ पर Authorize पर click करके next पर click करे।
  • अब आपको अपना final step clear करना है। Enter upi pin पर click करके अपना upi pin डाले।
  • Congratulations आपका ipo me invest करने का process complete हुआ।

Note: दोस्तों, आपका ये पैसा अभी आपके bank account में ब्लॉक रहेगा। जब तक की आपको ipo के shares allot नही होते। अगर आपको share मिल जाते है तो ये पैसे cut हो जायेंगे और अगर share नही मिलते है तो ये ब्लॉक से release हो जायेंगे।

IPO allotment status कैसे पता करे।

चलिए अब जानते है कि आपने जिस ipo में invest किया है उसका status कैसे पता करे।

  • Status जानने के लिए groww app open करके login करे। Then IPO section पर click करे
  • यहाँ पर आपको status का option दिखाई देगा। इस पर click करे।
  • अगर आपको share allot हो जायेंगे तो यहाँ पर दिखाई देने लगेंगे।
  • दोस्तों अगर आपके बैंक account से पैसे डेबिट हो जाते है तो समझ लेना आपको share allot हो गए।

आखरी शब्द

आज इस लेख में हमने जाना। Ipo me invest kaise kare, इसकी पूरी जानकारी हमने हिंदी में जानी। Ipo में invest करने के लिए demat Account, bank account, upi I’d, इन तीनों की जरूरत होती है। अगर आप के पास ये तीनों available है तो आप बहुत आसानी से ipo में invest कर सकते है।

महत्वपूर्ण शब्द: दोस्तों, अगर आपको ipo के बारे में और details में जानना है या आपका कोई question है तो comment के माध्यम से जरूर पूछे।

Rate this post

Hello smart visitors, मेरा नाम arvind dedha है। मैं एक full time blogger है। मुझे SEO, Wordpress, Web designing, Technology, Share market etc. इन topics के उपर आर्टिकल लिखना बहुत पसन्द है।

Leave a Comment