sabak sikhane wale status – किसी को सबक सिखाने वाली शायरी

sabak sikhane wale status shayari: हेलो दोस्तों, आज हम आपके लिए सबक सिखाने वाली शायरी और स्टेटस लेकर आए हैं। जो भी व्यक्ति आपको तंग करता है या परेशान करता है तो आप इन शायरी की मदद से उनका मुंह बंद करा सकते हैं। इन शायरी से आपको मोटिवेशन भी मिलेगा। आप इन्हें अपने WhatsApp status, Instagram or Facebook पर भी लगा सकते हैं। आप इन्हें अपने दोस्तों के साथ भी share कर सकते है।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं…
इस आर्टिकल में हम यह टॉपिक कवर करने वाले हैं।
Sabak sikhane wali sayari
Sabak sikhane Wale status
Sabak sikhane ki shayari
Sabak sikhane ke status
Sabak sikhane ki shayari in Hindi

30+ सबक सिखाने वाले status shayari

sabak sikhane wale status

मेरी गलतियां मुझसे कहो,
दूसरों से नहीं..
क्योंकि सुधारनी मुझे है
उनको नहीं।

झुको केवल उतना ही जितना जरूरी हो,
बेवजह झुकना दूसरों के अहम को बढ़ावा देता है।

यकीन तो सबको झूठ पर ही होता है।
सच तो अक्सर साबित करना पड़ता है।

मेरी खुशी भी कांच की तरह थी
ना जाने कितने लोगों को चुभा करती थी।

जिंदगी में सबसे बड़ी खुशी
उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहते हैं कि…
आप नहीं कर सकते।

किसी को सबक सीखने वाली शायरी।

वक्त से सीख जाओ नहीं तो,
वक्त तुम्हें सिखा देगा
जो तुम देखना भी नहीं चाहते,
वक्त वो भी तुम्हे दिखा देगा।

इस जिंदगी ने एक सबक
तो बहुत अच्छा सिखा दिया मुझे,
जिसको भी मौका मिलता है,
धोखा देने से पीछे नहीं हटता।

जिंदा रहो जब तक लोग,
कमियां ही निकालते रहते हैं
मरने के बाद जाने कहां से
इतनी अच्छाइयां ढूंढ लाते हैं।

सबक सीखने वाले स्टेट्स।

मरने वाले को रोने वाले हजार मिल जाएंगे,
मगर जो जिंदा है,
उसे समझने वाला एक भी नहीं मिलता..

मत करो मेरी बात जाकर कोने में,
वरना..
पूरी जिंदगी गुजर जाएगी रोने में।

राज तो हमारा हर जगह पर है,
पसंद करने वालों के दिलों में,
नापसंद करने वालों के दिमाग में।

जिंदगी में सब लोग दोस्त या रिश्तेदार
बनकर ही नहीं आते,
कुछ लोग सबक बन कर भी आते हैं।

सपने “upload” तो तुरंत हो जाते हैं,
मगर “download” करने में
जिंदगी निकल जाती है।

जरूरी नहीं कि हर सबक
किताबों से सीखा जाए,
कुछ सबक इंसान और
रिश्ते भी सिखा जाते हैं।

लोग बिना गलती के भी ताने सुनाते हैं।
समझता कोई नहीं..
पर समझाने सब आते हैं।

कोई पागल नहीं है हम,
कि होशियारी समझ नहीं पाते।
चालाकियां सबकी समझ में आती है,
बस बोलकर रिश्ते खराब करना नहीं चाहते।

Important words: तो दोस्तों आपको हमारी यह शायरियां कैसी लगी? Comment के माध्यम से जरूर बताएं।

यह भी पढ़े।

4/5 - (3 votes)

Hello दोस्तों, मेरा नाम kajal है मैं एक part time blogger हूँ। मुझे Apps, tech, motivation quotes, Shayeri, whatsApp status के बारे में आर्टिकल लिखना बहुत पसंद है।

Leave a Comment