आमतौर पर UPI से payment करने के लिए Internet की अवशक्ता होती है। और एक smart mobile और उसमें एक App जो UPI को Support करती हो। जैसे Google pay, phone pay, Paytm, Bhim, amazon pay आदि।
तभी आप UPI से payment कर सकते है। परंतु आज मैं आपके लिए एक ऐसा तरीका ढूंढ कर लेकर आया हूँ। जिसकी मदद से आप बिना internet के भी UPI से payment कर सकते है। और सबसे अच्छी बात है कि आप बिना smart phone और app के बिना भी आप UPI payment कर सकते है।
आज के इस लेख में हम जानेंगे। बिना internet के यूपीआई पेमेंट कैसे करे।
तो चलिए शुरू करते है।
UPI क्या है – what is UPI in hindi

सबसे पहले जान लेते है। आखिर ये UPI होता क्या है।
UPI की full form ” Unified payment interface ” है। इसका उपयोग Digital payment करने के लिए किया जाता है। यह एक online payment करने की सुविधा या service है। इसकी मदद से हम एक account से दूसरे account में बहुत ही आसानी से पैसे transfer कर सकते है। यह सेकेंडो में पैसे transfer करने की सुविधा देता है। आप इससे real time में पैसे Receive कर सकते है। यह IMPS के दुआरा पैसे transfer करता है।
तो चलिए अब जानते है की बिना internet और बिना smart phone or app के बिना कैसे payment करे।
बिना internet के कैसे करे UPI के जरिये पैसे transfer
बिना smart phone और बिना internet के payment करने के कुछ simple steps है इनको follow करके आप payment बहुत आसानी से कर सकते है। मैंने नीचे कुछ steps लिखे हैं कृपया करके इनको follow करे।

Step 1 : सबसे पहले आपको अपने phone का डायल पैड ओपन करना है। और यहाँ पर type करना है। *99# इसके बाद call button पर click करके आगे बढे। जैसा की उपर इमेज में दिखाया गया है।

Step 2 : इसके बाद आपके सामने सेवन options आयेंगे जैसा की आप उपर इमेज में देख सकते है। यहाँ पर आपको money send वाला option choose करना है। इसके लिए आपको 1 type करके send पर click करना है।

Step 3 : Then इसके बाद आपके सामने बहुत सारे options आयेंगे। जैसा की उपर इमेज में दिखाया गया है। आप किसी भी option के सामने वाले number को type करके आगे बढे। जैसे की मैं mobile number से payment करना चाहता हूँ। तो मैं 1 type करके send पर click करूँगा।

Step 4 : इसके बाद जो आपने option choose किया है उसके according आगे का process करना है जैसे की मेरे case में मैंने mobile number choose किया है तो मैं mobile number डालकर आगे का process करता हूँ। आप उपर इमेज में भी देख सकते है।

Step 5 : Then इसके बाद आपके सामने उस व्यक्ति का नाम आ जायेगा जिसे आप payment करना चाहते है। आपको अब यहाँ पर amount डालकर send पर click करना है आप उपर इमेज का भी सहारा ले सकते है।

Step 6 : Next step में आपको अपना UPI password डालकर Send पर click कर देना है आपकी payment successfuly transfer हो जायेगी।