जाने ब्लॉग्गिंग सफर शुरू करने के 5 मजबूत कारण हिंदी में।

01.ज्यादा पैसा

ब्लॉगिंग में जितना पैसा है उतना किसी अदर फिल्ड में नहीं है।

ब्लॉगिंग में आप अपने घर बैठकर महीने का लाखों रुपए कमा सकते हैं और किसी को कुछ पता भी नहीं चलेगा है ना कमाल का करियर

ब्लॉगिंग में ब्लॉग को monetize करने के जितने ऑप्शंस है उतने किसी और फील्ड में नहीं है। जैसे

02. Monetize के ज्यादा विकल्प

ब्लॉग पर Google adsense की ads लगाकर पैसे कमा सकते हैं। किसी other ads network की ads लगा कर पैसे कमा सकते हैं।  Affiliate links लगाकर पैसे कमा सकते हैं।

आप ब्लॉग्गिंग को पार्ट टाइम बेसिस पर शुरू कर सकते हैं, इसके लिए आप जो काम कर रहे हैं,

03.Start as a part time

उसे छोड़ने की जरूरत नहीं है। आप उसे करते हुए भी इसे कर सकते हैं।

आपको बस daily के 3 से 4 घंटे निकालने हैं।

जब आप की अच्छी earning होने लग जाए तब आप इसे फुल टाइम कर सकते हैं।

04.पूरी आजादी

आप ब्लॉगिंग को Auto Pilot कर सकते हैं। आप writer hire कर सकते हैं। आप अपनी टीम बना सकते हैं।

इससे आपकी ब्लॉगिंग journey आसान हो जाएगी और आपको ज्यादा काम नहीं करना पड़ेगा। आप पूरी तरह से आजाद हो जायेंगे।

बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो काम तो करना चाहते हैं, मगर शर्माते हैं, shy हैं। फेस दिखाने में कंफर्टेबल नहीं है।

05.बिना FACE दिखाये

पर उनकी थॉट प्रोसेस बहुत अच्छी है। वह अपनी बातों को लिखकर लोगों को अच्छे से समझा सकते हैं। ऐसे लोगों के लिए ब्लॉगिंग एकदम परफेक्ट है।

ऐसे ही intresting वेब स्टोरीज़ देखने के लिए हमारे ब्लॉग पर visit करे।