WordPress kya hai – वर्डप्रेस के फायदे।

नमस्कार दोस्तों, हमारे इस ब्लॉग के न्यू आर्टिकल में आपका स्वागत है। आज हम सीखेंगे। WordPress kya hai

दोस्तों, अगर आप एक ब्लॉग्गर है तो आपको वर्डप्रेस के बारे में जरूर पता होगा। क्योंकि वर्डप्रेस एक ब्लॉग्गिंग platform है।

यहाँ पर ब्लॉग और वेबसाइट बनाये जाते है। पर क्या आप जानते है। 43% वेबसाइट वर्डप्रेस पर बनी है। वर्डप्रेस एक बहुत ही प्रसिद् ब्लॉग्गिंग platform है।

वर्डप्रेस पर आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी वेबसाइट बना सकते है। बिना कोडिंग के जैसा चाहे वैसा डिजाइन बना सकते है। और वर्डप्रेस सभी के लिए बिल्कुल फ्री available है।

दोस्तों, अब मैं आपको वर्डप्रेस के बारे में एक fact बताता हूँ। आज के समय में वर्डप्रेस पर blog और website बनाना इतना आसान हो गया है। कि आप मैगी से जल्दी अपना blog या website बना सकते है।

यह वर्डप्रेस की एक चच्चाई है। इसे use करना बहुत ही आसान है। पहले के समय में website बनाना बहुत मुश्किल होता था। कोडिंग के दुआरा वेबसाइट बनाई जाती है।

लेकिन अब ऐसा नही है। क्योंकि अब ये काम कुछ ही मिनटो का हो गया है। आज इस आर्टिकल में आप जानेंगे। वर्डप्रेस क्या है। इसके steps जैसे – इसे use करने के फायदे और नुक्सान।

इसका इतिहास, features, types, और वर्डप्रेस से releted आपके questions और भी बहुत कुछ, तो चलिए बिना समय गवाए इस ब्लॉग को शुरू करते है।

वर्डप्रेस क्या है? – what is wordpress

WordPress kya hai
WordPress kya hai

WordPress एक प्रकार का content management system है। इसकी short form CMS है। जिसका उपयोग blog और websites बनाने के लिए किया जाता है। यह एक open source software है। जिसे PHP और MySQL के मिश्रण से बनाया गया है। ज्यादातर blogger WordPress का ही उपयोग करते हैं। क्योकि इसका user interface काफी simple है सरल है।

WordPress की website से इसे download करके अपने web server पर install करके इससे websites और blogs बनाये जा सकते है। WordPress use करना इतना simple और सरल है। कि इसे कोई भी व्यक्ति जो कम पढ़ा लिखा है। वो भी इसे बहुत आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।

WordPress के ओनर का कहना है कि पूरे वर्ल्ड में 43% से ज्यादा websites WordPress पर बनी है। और ये आकडा दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है अगर आकड़ो की बात करें तो internet पर मौजूद 57% website किसी भी प्रकार का content management system यानी CMS का इस्तेमाल नही करते है।

WordPress की तरह और भी बहुत सारे content management system यानी CMS है। जो की WordPress ki तरह open source है। जैसे – Joomla, Drupal, Tumblr आदि। परन्तु सबसे ज्यादा popular और use किये जाने वाला CMS WordPress ही है।

Types of wordpress – वर्डप्रेस के प्रकार

WordPress के दो types है WordPress.com और wordpress.org, इनके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है। इन दोनों types को लेकर बहुत से लोग confusion में रहते है। आज मैं इस लेख की मदद से आपके सभी douts clear करने वाला हूँ। तो चलिए types of wordpress के बारे में विस्तार से जानते है।

WordPress.com

इस पर आप फ्री में ब्लॉग बना सकते है। यह सभी के लिए बिल्कुल free में available है। WordPress. Com की खास बात यह है कि इसमें आपको न तो domain खरीदने की अवशक्ता है और न ही hosting खरीदने की टेंशन है।

जैसे आप blogger. Com पर फ्री में ब्लॉग और वेबसाइट बनाते है ठीक वैसे ही आप वर्डप्रेस.कॉम पर भी बना सकते है।
इन दोनों के अपने-2 प्लस और minus है। यानी इन्हें use करने के कुछ फायदे है और कुछ नुक्सान है।

अगर आप wordpress. Com और blogger. Com के बारे में विस्तार से जानना चाहते है और आप फ्री में ब्लॉग बनाना चाहते है तो यह एक गाइड है। Free me blog kaise banaye.

WordPress.org

WordPress.org का उपयोग करके आप एक professional ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते है। इसकी सभी servicess बिल्कुल free है but इसे use करने के लिए आपको एक server की अवशक्ता पड़ेगी यानी एक hosting और domain की जरूरत पड़ेगी।

Domain और hosting buy करना बहुत आसान है। बहुत ही cheap price में आप दोनों खरीद सकते है। अगर आपको एक professional ब्लॉग बनाना है और इससे earnings भी करनी है तो आप wordpress.org की servicess का उपयोग जरूर करे। जितने भी blogger है सभी इसी का उपयोग करते है। इसे ही real में वर्डप्रेस कहते है।

वर्डप्रेस का इतिहास – History of WordPress

  • WordPress को matt mullenweg और Mike little नाम के दो लोगो ने बनाया था। और 27-May-2003 में इसे एक open source के रुप में लॉन्च कर दिया था।
  • सन 2004 में WordPress में पहली बार plugin system आया।
  • सन 2005 में पहली बार theme system add किया और default templete डाला।
  • सन 2007 में एक नया user interface design किया गया और उसमे auto save जैसे feature add किये।

हर साल WordPress में कुछ न कुछ update होता ही रहता है। यह सिलसिला लगातार चलता ही रहता है।

वर्डप्रेस से क्या-2 बनाया जा सकता है।

WordPress se बहुत कुछ बनाया जा सकता है। तो चलिए जानते है कि WordPress से kya-2 बनाया जा सकता है।

  •  Blog
  • Personal websites
  • Static websites
  • Business websites
  • News websites
  • Affliate websites
  • eCommerce websites
  • Job Portal
  • Portfolio
  • School, college websites
  • Business directory
  • Question answer websites
  • Coupon websites
  • Online course selling websites
  • Social network
  • Forum
  • Multilingual websites
  • Wiki sites
  • Podcast
  • Photo gallery
  • Classified ad
  • Membership websites
  • Job board
  • Real estate websites
  • Review websites
  • Online examination sites
  • Auction websites

WordPress से लगभग हर प्रकार ki websites बनाई जा सकती है।

वर्डप्रेस की विशेषताएँ – Feature of WordPress

WordPress में कुछ ऐसे features है। जो की इसे सबसे अलग CMS बनाता है। तो चलिए उन सभी के बारे में एक-2 करके जानते है।

Theme : WordPress में कुछ पहले से defaut theme होते है। Theme आपके blog या website का layout design होता है। जिसे change किया जा सकता है। WordPress में एक theme directory होती है जिसमें हजारो की संख्या में themes मौजूद होती है। Theme directory से अपनी पसंद की theme download करके उसे use कर सकते है। और अपने blog को एक नया look दे सकते है। ये theme paid भी होती है। और Free भी होती है।

Plugin : plugin की सहायता से आप अपने ब्लॉग में अनेको features add कर सकते है। जब से plugin आए है। Website और blog बनाना बहुत आसान हो गया है। WordPress में plugin directory है जहाँ पर हजारो की संख्या में plugin मौजूद है यहाँ से plugin download करके इनका इस्तेमाल किया जा सकता है। और इनका use करना काफी simple है सरल है। आप एक click में इन्हें install कर सकते है और delete कर सकते है। ज्यादातर plugin free होते है और कुछ paid भी होते है।

Multi language : WordPress में default language English होती है लेकिन अगर आपको English language समझने में कुछ परेशानी होती है। तो आप इसे अपनी language में change भी कर सकते है। WordPress में 70 से अधिक language support करती है।

User management : अगर आपकी website बहुत बढ़ी हो जाती है। तो इसे अकेले manage करना संभव नही है। इसके लिए user management system है। आप अपनी website के लिए कुछ लोगो को hire कर सकते है। और उनको अपने हिसाब से काम करने permission define कर सकते है। जैसे – Editor, Author, admin etc.

Community : WordPress का community support बहुत ही अच्छा है। अगर आपको WordPress use करने में कुछ भी problem होती है। तो आप community support में जाकर WordPress के members से chat कर, अपनी problem solved कर सकते है।

Media management : जब भी आप post publish करते है। तो उसमें image जरूर use करते है। और वो image आपके media में जाकर save हो जाती है उस image को आप बाद में कभी भी use कर सकते है। और वहाँ पर image के लिए कुछ editing options भी होते है।

वर्डप्रेस के फायदे – Benefits of WordPress

  • WordPress का सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि यह सबके लिए बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है और इसका code open source है। कोई भी web developers इसके code को use कर सकता है।
  • WordPress का इस्तेमाल करना काफी सरल है। इसमें सभी कार्य बहुत ही आसानी से किये जा सकते है। इसे कम पढे लिखे लोग भी बहुत आसानी से use कर सकते है।
  • WordPress में theme होती है जिसकी सहायता से इसके layout को design करना बहुत ही आसान हो गया है।
  • WordPress में plugins होते है जिसकी मदद से अपने blog में features add करना बहुत ही आसान हो गया है।
  • WordPress में आप बिना coding ke बहुत ही शान्दार blog या website बना सकते है। पहले के मुकाबले आज के समय में website बनाना बहुत आसान हो गया है।

वर्डप्रेस के नुकसान – Disadvantage of WordPress

  • WordPress का सबसे बढ़ा नुकसान है। कि यह web सर्वर पर ही काम करता है यानी आपको एक hosting खरीदनी है। और hosting खरीदने के लिए आपको monthly कुछ payment करनी होती है।
  • WordPress में themes के customize options होते है। लेकिन अगर आपको उनसे अलग customize करना है। तो आपको coding की language आनी चाहिए। जैसे – CSS, HTML, PHP Etc.
  • WordPress में plugins का use होता है। ज्यादा plugins का use करने से आपकी website की speed slow हो सकती है।

Conclusion :

दोस्तों, अब आप जान गए होंगे कि WordPress kya hai इसे स्टेप बाय स्टेप अच्छे से समझ गए होंगे। अगर आपका कोई सवाल हो तो आप comment करके पूछ सकते है। हम सभी का reply जरूर देंगे।

5/5 - (1 vote)

Hello smart visitors, मेरा नाम arvind dedha है। मैं एक full time blogger है। मुझे SEO, Wordpress, Web designing, Technology, Share market etc. इन topics के उपर आर्टिकल लिखना बहुत पसन्द है।

2 thoughts on “WordPress kya hai – वर्डप्रेस के फायदे।”

  1. Hello Owner, I am Kushal Heer. I am a content writer. For the last 3 years I am working as a content writer, so I have a good experience in this. I can write both Hindi and English type of content. If you are looking for a content writer then your search is over. You can take a demo of the content from me.

    Reply

Leave a Comment