All plugins deactivate: क्या आप अपनी website या ब्लॉग को open नही कर पा रहे है। और क्या आप जानना चाहते है कि ऐसा क्यों हो रहा है। अगर आप जानना चाहते है और इस problem को सही करना चाहते है तो हमारे साथ जुड़े रहिये।
क्योंकि आज मैं आपको सरल शब्दों में इस problem का solution बताने वाला हूँ। आज मैं आपको बताऊंगा कि
All plugins deactivate kaise kare without login WordPress site
किसी एक खराब plugin की वजह से आपकी website open नही हो रही है। इसलिए अब आपको अपने ब्लॉग या website के सभी plugins को deactivate करने की अवशक्ता है।
अगर आप अपनी wordpress site में login नही कर पा रहे है। तो घबराने की अवशक्ता नही है। क्योंकि मैं आपको एक ऐसा method बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप without login wordpress site में अपने सभी plugins को बहुत ही आसानी से deactivate कर सकते है।
आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे। All plugins deactivate kaise kare without login WordPress site
तो चलिए शुरू करते है….
All plugins deactivate kaise kare without login WordPress site

जब कभी किसी एक खराब plugin की वजह से आपकी site open नही होती है तो आपको सभी wordpress plugins को deactivate करने की जरूरत पढ़ती है।
Plugins को deactivate करने के लिए हम hosting की मदद लेंगे तो चलिए जानते है की सभी plugins को deactivate कैसे करे without login wordpress site
All plugins deactivate करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी hosting के cpanel में login करना है
Cpanel में login करने के लिए web browser पर अपना domain type करे उसके बाद /cpanel type करे। इसके बाद cpanel के login I’d और password डालकर login करे।
Cpanel में login होने के बाद file manager >> public_html >> wp content पर click करे। अब यहाँ पर आपको plugins का folder मिलेगा। इसी folder के अंदर आपके सभी plugins मौजूद है।
अब आपको एक छोटा सा काम करना है plugins वाले folder को rename करके इसका कुछ और नाम रखना है। आप इसका कुछ भी नाम रख सकते है। For example plugin_xyz
खाली rename करने से ही आपकी website से सभी plugins deactivate हो जायेंगे। वो इसलिए wordpress की एक default setting है। जिसके अनुसार जब wordpress website पर plugin को load करता है तो वह एक plugins folder की तलाश करता है।
WordPress को plugins वाला folder न मिलने पर वह सभी plugins को deactivate कर देता है। जब आप अपनी wordpress site में login करेंगे। तो वहाँ पर आपको कुछ errors देखने को मिलेगी ये errors plugins deactivate की है।
जब आपकी wordpress site का dashboard open हो जाए। तब आपको उन errors को fix करने की अवशक्ता पढेगी। इन errors को fix करने के लिए आपको वापस उस plugins_xyz वाले folder को rename करके plugins करना है। आपकी सभी errors solved हो जायेंगी।
अब आपको एक आखरी काम करना है जो plugin खराब है उसे delete कर दें और बाकी सभी plugins को activate कर लें। WordPress dashboard के plugins section में जाकर आप सभी Plugins को एक-2 करके activate कर सकते है।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल जरा भी पसन्द आया हो तो please 🙏 हमें comment के माध्यम से जरूर बताये। और हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करे।