Email id kaise pata kare अपना खुद का – 2 आसान तरीके

Apna Email id kaise pata kare चुटकियों में अपना खुद का ईमेल आईडी कैसे पता करें सीखे हमारे साथ।

नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग के नए लेख में आपका स्वागत है। आज हम सीखेंगे ईमेल आईडी कैसे पता करें अपना खुद का।

दोस्तों बहुत सारे लोगों को apna email id पता नहीं होती है। उन्हें यह पता नहीं होता है कि अपने जीमेल अकाउंट में लॉगिन कैसे होते हैं या अगर अपने जीमेल अकाउंट में लॉगिन है तो अपनी खुद की ईमेल आईडी कैसे देखें? उसे अपने मोबाइल में कैसे देखें

इस तरह के सवाल अक्सर हमसे पूछे जाते हैं। और लोग इंटरनेट पर भी सर्च करते रहते हैं। मोबाइल से ईमेल आईडी कैसे पता करें। अपनी Email id का पासवर्ड कैसे पता करें।

अगर आप भी apna email id पता करना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहिये। क्योंकि आज मैं आपको आसान तरीके से सिखाने वाला हूं।

आज इस लेख के माध्यम से हम सीखेंगे। ईमेल आईडी कैसे पता करें। मोबाइल से जीमेल आईडी कैसे पता करें। अपना खुद का ईमेल आईडी चेक कैसे करें

तो चलिए शुरू करते हैं।….

अपना Email id kaise pata kare सीखें।

email id kaise pata Kare

दोस्तो अगर आपको पता नहीं है की मोबाइल में अपनी ईमेल आईडी कैसे देखते है। तो आप हमारे द्वारा नीचे बताए गए तरीको को फॉलो करें और सिखें।

पहला तरीका: Gmail app के द्वारा अपना Email id पता करे।

1. सबसे पहले मोबाइल में जीमेल ऐप ओपन करें ये सभी के मोबाइल में बाय डिफ़ॉल्ट इंस्टॉल रहती है आप ऊपर इमेज में भी देख सकते हैं।

2. जीमेल एप ओपन करने के बाद राइट साइड कॉर्नर में प्रोफाइल आइकन है, उस पर क्लिक करें। अगर समझ नहीं आ रहा है तो ऊपर इमेज में देखें।

3. प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी ईमेल आईडी आ जाएंगी जैसा कि आप ऊपर इमेज में देख सकते हैं।

Note: दोस्तों एक बात का ध्यान रहे। अगर आपने बहुत सारी ईमेल आईडी बना रखी है तो जो आईडी सबसे ऊपर होगी वही आपकी डिफॉल्ट लॉगइन रहती है। आप जो भी काम करते हैं उसी ईमेल आईडी के द्वारा करते हैं।

आई थिंक दोस्तों आपको यह पहला तरीका अच्छे से समझ में आ गया होगा। अगर कोई कंफ्यूजन हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं तो चलिए अब हम अपने दूसरे तरीके पर चलते हैं।

दूसरा तरीका: Google app के द्वारा अपना Email id पता करे।

अगर आपके मोबाइल में जीमेल एप ना हो तो आप हमारा दूसरा तरीका अजमा सकते हैं और अपनी खुद की ईमेल आईडी के बारे में पता कर सकते हैं।

1. आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में गूगल ऐप ओपन करना है। ये app भी by default सभी के मोबाइल में install रहती है आप उपर इमेज में भी देख सकते है।

2. इसके बाद आपको ऊपर राइट साइड कॉर्नर में प्रोफाइल आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

3. जैसे ही आप प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपकी ईमेल आईडी आ जायेगी

दोस्तों अगर आपने पहले से ईमेल आईडी बना रखी होगी तो उपर प्रोफाइल आइकन यानी आपके नाम का शुरु का पहला लेटर दिखाई देगा। उसी को profile icon बोलते है।

इसका मतलब है कि आपने पहले से ईमेल आईडी बना रखी है। अगर उपर sign in लिखा आए तो समझ लेना आपने email id बनाई नही है। आपको नई ईमेल आईडी बनानी पड़ेगी। ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं, इसके लिए यहां क्लिक करें।

Conclusion – निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने जाना। Email id kaise pata Kare. इस लेख में हमने ऐसे दो तरीके बताए है। जिनसे आप अपनी खुद की ईमेल आईडी का पता लगा सकते है। और मुझे आशा है की अब आपको दोनों तरीके अच्छे से समझ में आ गए होंगे। अगर अब भी कोई डाउट या सवाल रह गया हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम सभी कमेंट का रिप्लाई अवश्य देंगे। धन्यवाद!

यह भी पढें।

5/5 - (1 vote)

Hello smart visitors, मेरा नाम arvind dedha है। मैं एक full time blogger है। मुझे SEO, Wordpress, Web designing, Technology, Share market etc. इन topics के उपर आर्टिकल लिखना बहुत पसन्द है।

1 thought on “Email id kaise pata kare अपना खुद का – 2 आसान तरीके”

Leave a Comment