नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग के नए लेख में आपका स्वागत है। आज हम सीखेंगे YouTube channel grow kaise kare
Manoj dey एक जाने माने youtuber है। उनके चैनल पर 3 मिलियन से भी ज्यादा subscribers है। ये मुकाम उन्होंने बहुत ही कम समय में हासिल किया है।
मनोज देय एक छोटे से गाँव से ब्लांग करते है। जहाँ पर किसी को भी यूट्यूब के बारे में पता नही था। लेकिन आज वहाँ पर सभी ज्यादातर youtuber है।
सभी लोग मनोज देय के चैनल को फॉलो करते है क्योंकि वह यूट्यूब से रिलेटेड videos बनाते है। जैसे- यूट्यूब चैनल को ग्रो कैसे करे, यूट्यूब चैनल create कैसे करे, यूट्यूब updates से रिलेटेड आदि।
मनोज देय ने अपना यूट्यूब चैनल बहुत ही जल्दी ग्रो किया है इसलिए मुझे लगता है कि उनसे बेहतर कोई नही बता सकता है। की youtube channel grow कैसे करे।
दोस्तों, मनोज देह के पास आज सब कुछ है जैसे – घर, गाड़ी, लैपटॉप, iphone आदि। उन्होंने ये सब यूट्यूब के पैसों से ही खरीदा है। उन्होंने आपना यूट्यूब चैनल बहुत जल्दी ग्रो किया है।
आज हम आपको उनकी जुबानी ही बताने वाले है की आप अपने चैनल को बहुत फास्ट ग्रो कैसे कर सकते है। कैसे आप व्यूज बढ़ा सकते हैं, सब्सक्राइबर्स बढ़ा सकते हैं और साथ ही यूट्यूब से एक अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।
आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बहुत ही शानदार इंफॉर्मेशन मिलने वाली है जिसका उपयोग करके आप यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करे। यह सीख जायेंगे।
तो चलिए शुरू करते हैं…
Contents
YouTube channel grow कैसे करे like manoj dey tips in hindi

YouTube channel grow kaise kare इसके लिएआज हम आपको मनोज देय द्वारा बताई टिप्स के बारे में विस्तार से बताने वाले है। आप इनको फॉलो करे। और इनका उपयोग करे। यकीन मानिए आपका चैनल रियल में grow करेगा। क्योकि यह एक दम प्रक्टिकल और रियल तरीका है।
1) content को पहचाने।
दोस्तों यूट्यूब चैनल ग्रो करने के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण आपका content होता है। अगर मैं आपको एक रीजन बताऊँ। चैनल ग्रो करने का, तो वह है आपका content, जी हां, दोस्तों कंटेंट जब तक आपका अच्छा नहीं होगा तब तक आपका YouTube channel grow नहीं हो सकता। फिर चाहे आप कुछ भी कर ले। तरह-2 के नुस्खे अजमा ले। किसी से कुछ नही होने वाला है।
दोस्तों शुरुआत में आपको कंटेंट के दम पर ही आगे बढ़ना है। कंटेंट अच्छा बनाने की कोशिश करे। जो लोगों को पसंद आए वह बनाए कम्युनिटी के जरिए आप अपनी ऑडियंस से पूछ सकते हैं कि उन्हें किस तरह की वीडियो चाहिए। आप उनके एकार्डिंग कंटेंट बनाए तब आपकी वीडियो को लोग ज्यादा पसंद करेंगे।
शुरुआत में चैनल को बूस्ट देने के लिए आपको कंटेंट पर ध्यान देना है क्योंकि शुरुआत में ही सभी को प्रॉब्लम होती है। अगर आप 1000 सब्सक्राइबर कर लेते हैं और उनमें से 200 लोग भी आपकी वीडियो को पूरा देख लेते हैं। तो इससे आपके चैनल पर बहुत फर्क पड़ेगा।
2) Vlog चैनल बनाए।
दोस्तों आपको एक vlog चैनल भी ओपन करना चाहिए क्योंकि आजकल इस तरह के चैनल ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। इस चैनल पर आप अपनी लाइफ स्टाइल दिखा सकते है। जैसे आप का घर कैसा है, आप कहां रहते हैं वीडियो शूट कैसे करते हैं? आपको क्या अच्छा लगता है आदि।
दोस्तों, मनोज देय भी अपनी सफलता का क्रेडिट vlog चैनल को ही देते हैं। उनका कहना है यदि वे vlog चैनल नहीं बनाते तो शायद उनका चैनल इतनी जल्दी ग्रो नहीं हो पाता।
वह सारा क्रेडिट अपने vlog चैनल को ही देते हैं। उन्होंने इस चैनल पर अपनी स्ट्रगल लाइफ, achieve ments दिखाई थी जब वे शुरुआत में stairs पर बैठकर वीडियोस बनाते थे। उनके पास ज्यादा सुविधा नहीं थी।
उन्होंने उस वीडियो का vlog बनाया और lakily उनकी वह वीडियो वायरल हो गई। जिसके कारण उनके मेन चैनल को एक बूस्ट मिला और उन्होंने बहुत जल्दी 3 मिलियन सब्सक्राइबर अचीव कर लिए।
सही मायने में यह बहुत बड़ी अचीवमेंट्स है। अगर आप भी इसी तरह अपने चैनल को ग्रो होते देखना चाहते हैं तो आज ही अपना एक vlog चैनल ओपन कर ले और वहां पर वह दिखाएं। जैसे आप रियल में है। यकीन मानिए लोगों को यह बहुत पसंद आएगा।
3) Consistency मेंटेन रखे।
अगर आपको यूट्यूब चैनल को बहुत जल्दी ग्रो करना है तो आपको कंसिस्टेंसी मेंटेन करके रखनी पड़ेगी। कंसिस्टेंसी का मतलब होता है लगातार कंटिन्यू वीडियो अपलोड करते रहना।
दोस्तों, मनोज देय का कहना है कि जब से उन्होंने यूट्यूब चैनल ओपन किया है तब से लेकर अब तक उन्होंने कंसिस्टेंसी मेंटेन करके रखी हुई है। उनका गोल रहता है कि डेली या दूसरे दिन एक वीडियो अपलोड करनी ही करनी है। चाहे जो हो जाए
दोस्तों अगर हम कंसिस्टेंसी मेंटेन करके नहीं रखते हैं तो हमारा चैनल फ्रीज हो जाता है दूसरे शब्दों में कहूँ तो डेड हो जाता है। जिसकी वजह से लोगों के पास नोटिफिकेशन नहीं जा पाता है और इसके कारण हमारे चैनल पर व्यूज नहीं आ पाते हैं।
अगर आप चाहते हैं कि आपका चैनल ग्रो करें तो एक निश्चित टाइम चुन ले और उस टाइम पर वीडियो जरूर अपलोड करें। चाहे जो हो जाए। भले ही आप हफ्ते में एक वीडियो upload करे। पर करे।
4) Video को Recommendation में लाना सीखें।
दोस्तों यह एक अच्छा तरीका है। वीडियो viral या सजेशन में लाने का, अगर आपको नहीं पता है कि रिकमेंडेशन क्या होता है तो मैं आपको बता दूं। जब एक वीडियो के टॉपिक से रिलेटेड आपकी वीडियो रिकमेंडेशन में आती है तो उसे हम रिकमेंडेशन कहते हैं।
दोस्तों जब आप एक वीडियो देखते हैं तो कई बार उस टॉपिक से रिलेटेड वीडियो रिकमेंडेशन में आती है और कई बार तो यूट्यूब खुद नोटिफिकेशन के जरिए हमारे पास वीडियो भेजता है। आपने उस वीडियो का चैनल सब्सक्राइब भी नहीं कर रखा होता, फिर भी हमारे पास नोटिफिकेशन आ जाती है।
अगर आपको रिकमेंडेशन में वीडियो लानी है तो इसके लिए आपको पॉपुलर वीडियो का टाइटल टैग डिस्क्रिप्शन सेम अपनी वीडियो में लिखना है। ध्यान रहे कॉपी नहीं करना है। सेम लिखना है। इस तरीके का उपयोग करके देखे इससे आपको जरूर लाभ होगा।
5) Searchable title का उपयोग करे।
दोस्तों सर्चेबल टाइटल का मतलब होता है। वह टाइटल जिसे लोग सर्च कर रहे हैं ऐसा टाइटल जिसे गूगल या यूट्यूब पर ज्यादा सर्च किया जा रहा है। ऐसा टाइटल चुने और उसका उपयोग करें।
अब सवाल आता है कि आपको पता कैसे चलेगा कि लोग क्या सर्च कर रहे हैं। इसके लिए आप गूगल या यूट्यूब का उपयोग कर सकते हैं।
For example आपको वीडियो बनानी है। यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करें, इसे यूट्यूब पर सर्च करें। आप देखेंगे। आपके सामने बहुत सारे कीवर्ड टाइटल के रूप में आ जाएंगे।
अब जो सबसे टॉप पर है उसका उपयोग करें। एक बात का ध्यान रहे। अगर आप हिंदी में वीडियो बनाते हैं तो टाइटल Hinglish और English दोनों में लिखें।
6) topic के अनुसार Discription लिखें।
वीडियो को optimize करने के लिए डिस्क्रिप्शन लिखना अनिवार्य है। वीडियो को seo फ्रेंडली बनाने के लिए डिस्क्रिप्शन ऐड करना जरूरी हो जाता है। यह आपकी वीडियो को प्रमोट करने में मदद करता है।
4 से 5 लाइन का डिस्क्रिप्शन जरूर लिखें और उसमें अपना मेन कीवर्ड जरूर ऐड करें। यह आपकी वीडियो को सर्च रिजल्ट में लाने में मदद करेगा।
डिस्क्रिप्शन को एक example के द्वारा समझते है। जब हम amazon जैसी वेबसाइट पर शॉपिंग करते हैं, कोई प्रोडक्ट परचेज करते हैं या एक बुक खरीदते हैं तो उसकी summary जरूर चेक करते हैं कि इस बुक में क्या बताया गया है।
इसी प्रकार से लोग वीडियो देखने से पहले वीडियो के कमेंट या डिस्क्रिप्शन जरूर चेक करते हैं इससे शॉर्ट में अंदाजा लग जाता है कि आपने वीडियो में क्या बताया होगा इसलिए डिस्क्रिप्शन प्रॉपर तरीके से ही लिखें।
7) Thumbnail attractive बनाए
थंबनेल को प्रॉपर तरीके से बनाएं पेशेंस रखकर बनाएं। हड़बड़ी में ना बनाएं। थंबनेल बनाने में समय लगाएं। इससे आपकी वीडियो का सीटीआर इंप्रूव होगा। सब्सक्राइबर बढ़ाने में मदद मिलेगी और वीडियोस पर व्यूज भी increese होंगे।
लोगों को आपका थंबनेल अट्रैक्टिव लगना चाहिए ताकि वह वीडियो पर तुरंत क्लिक कर दे। मैं आपको एक सलाह देना चाहता हूं।
थंबनेल में आप सस्पेंस रखें जिससे लोगों के अंदर एक उत्सुकता बढे। और वह अपने आप को रोक न पाए। वीडियो पर क्लिक करने के लिए वे बेताब रहे। ऐसा यूनिक थंबनेल बनाए। ध्यान रहे वीडियो के विषय के अनुसार ही बनाएं।
8) Tag का सही उपयोग करे।
टैग लिखना मैंडेटरी है। अगर आप वीडियो पर अच्छे व्यूज चाहते हैं और उसे वायरल करना या लोग जो क्वेरी कर रहे हैं, उसके एकार्डिंग आपकी वीडियो दिखाई दे तो टैग लिखना जरूरी हो जाता है। In other words, टैग लिखने से आपकी वीडियो सर्च रिजल्ट में दिखे इसके लिए टैग अनिवार्य है।
टैग जनरेट करने के लिए या ढूंढने के लिए मार्केट में बहुत सारे टूल्स अवेलेबल है। आप उनका उपयोग कर सकते हैं। जैसे बहुत फेमस टैग जेनरेटर टूल tube baddy, keyword. Io, rapidtags आदि।
प्रॉपर तरीके से टैग लिखे। इससे आपकी वीडियो का seo improve होता है। एक फोकस कीवर्ड चुने और उससे रिलेटेड टैग जनरेट करें। उस एक कीवर्ड पर अपनी वीडियो rank कराने की कोशिश करें।
9) Video की quality improve करे।
वीडियो अपलोड करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें। जैसे जब आप वीडियो अपलोड कर देते हैं तो बहुत बार देखा गया है उस वीडियो की क्वालिटी खराब हो जाती है।
आपने तो वीडियो अच्छी क्वालिटी में बनाई है परंतु अपलोड करते समय उसकी क्वालिटी खराब हो जाती है। इसका सॉल्यूशन यह है कि आप वीडियो अपलोड करते समय वीडियो को पब्लिक ना करें बल्कि वीडियो को Unlisted करके अपलोड करें।
जब वीडियो पूरी तरह से अपलोड हो जाए तब आप उसे पब्लिक कर दें। इससे आपकी वीडियो की क्वालिटी खराब नहीं होगी। इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें।
Conclusion – निष्कर्ष
I think, अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा कि यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करें। दोस्तों अगर मैं एक शब्द में बताओ कि आपको चैनल ग्रो करने के लिए किस पर फोकस करना है तो वह होगा कंटेंट जी हां दोस्तों content is the king
यह लाइन आपने बहुत बार सुनी होगी क्योंकि यह सही मायने में रियल है। आप ज्यादा फोकस कंटेंट यानी वीडियो टाइटल, डिस्क्रिप्शन टैग और थंबनेल इन पर करें।
दोस्तों अब मैं आखरी में आपको दो ऐसे मूल मंत्र देना चाहता हूं जिन्हें मैं खुद फॉलो करता हूं। अगर आप इन दो मूल मंत्र को अपने किसी भी काम में लगाएंगे तो यकीन मानिए आप हमेशा सफल ही होंगे तो पहला मूल मंत्र है। Consistency और दूसरा मूल मंत्र है धैर्य! Patience.
FAQ’s – YouTube channel grow kaise kare
Q1. यूट्यूब चैनल ग्रो होने में कितना टाइम लगता है?
डिपेंड करता है आपकी मेहनत आपका कंटेंट कैसा है। अगर आप 3 महीने लगातार अच्छा कंटेंट प्रोवाइड करते हैं जो लोगों की हेल्प करें या उन्हें पसंद आए तो निश्चित ही आपका चैनल जल्दी ग्रो हो जाएगा।
Q2. यूट्यूब चैनल को जल्दी ग्रो कैसे करें?
दोस्तों अगर आप यूट्यूब चैनल को जल्दी ग्रो करना चाहते हैं तो जो मैंने इस आर्टिकल में टिप्स बताए हैं, उनको फॉलो करें और पूरी ईमानदारी से अपने कंटेंट पर ध्यान दें।
Q3. वीडियो वायरल कैसे किया जाता है?
इस आर्टिकल में मैंने रिकमेंडेशन के बारे में बताया है। आप इसे सीखे और इसका उपयोग करें। मुझे उम्मीद है। यह टिप्स जरूर काम करेगी। बस आप काम करें।
यह भी पढ़े।