Post se Date remove ya hide kaise kare wordpress me (3 different ways)

क्या आप अपनी ब्लॉग post se date को remove या hide करना चाहते है। क्या आप चाहते है कि किसी भी users को आपकी Post के नीचे date दिखाई न दे। अगर आप ऐसा करना चाहते है तो आप इसे बहुत आसानी के साथ कर सकते है।

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि आप अपनी Post se Date remove ya hide kaise kare wordpress me

हालाँकि, Blog post से date को remove या hide करना जरूरी नही है। बल्कि ब्लॉग पोस्ट में date तो आपके users को यह जानकारी देती है कि आपकी Post कितनी पुरानी है और कब लिखी गई है।

अगर आप फिर भी अपनी post से date को remove या hide करना चाहते है तो इस आर्टिकल को आखरी तक पढ़ते रहे।

इस लेख में हम जानेंगे  WordPress में Post से date hide या remove कैसे करे।

तो चलिए शुरू करते है…

WordPress में Post से date hide या remove कैसे करे (3 different methods)

post se date remove hide kaise kare

WordPress में date को remove या hide करने के बहुत ही सिंपल steps है आप इन steps को follow करके अपनी Post से date remove या hide कर सकते है।

WordPress Dashboard के द्वारा Date hide करना

WordPress dashboard के द्वारा आप Post से date को बहुत आसानी से hide कर सकते हो। इसके लिए आपको किसी plugins की या किसी code की अवशक्ता नही है।

post se date remove hide kaise kare

WordPress dashboard के द्वारा date hide करने के लिए सबसे पहले आपको wordpress में login करना है। इसके बाद wordpress dashboard >> General पर click करना है। General पर click करने के बाद आपके सामने एक new Page ओपन होगा वहाँ पर आपको date format में custom पर tik करना है और custom वाले box में जो भी लिखा है उसे delete करके save changes पर click कर देना है आपकी Post से date hide हो जायेगी आप उपर image में भी देख सकते है।

CSS के द्वारा date remove करना

CSS एक coding language है। यह blog को design करने में सहायता करती है आप इसकी मदद से date को बहुत आसानी से hide या remove कर सकते है। आपको बस एक छोटा सा code paste करना है।

.entry-meta .entry-date.published {
display: none;
}

Code paste करने के लिए wordpress dashboard >> Appearance >> Customize >> Additional CSS पर click करे और जो code उपर लिखा है इसे copy करके additional css में paste करके update पर click कर दें। आपका ये code apply हो जायेगा और आपकी post से date remove हो जायेगी।

Plugins के द्वारा date remove या hide करना

आप plugin के द्वारा भी अपनी post से date को remove या hide कर सकते है। अगर किसी कारण वश उपर बताये दोनों तरीके काम नही आते है तो आप plugin के द्वारा बहुत आसानी से date remove या hide कर सकते है।

इसके लिए आपको एक plugin install करना है जिसका नाम है। WP meta and date remover
इस plugin को install करके activate करना है ये plugin आपकी post से date remove कर देगा।

अगर आपको मेरे इस लेख से जरा भी फायदा हुआ हो तो please 🙏 हमें comment के माध्यम से जरूर बताये। और हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करे।


Rate this post

Hello smart visitors, मेरा नाम arvind dedha है। मैं एक full time blogger है। मुझे SEO, Wordpress, Web designing, Technology, Share market etc. इन topics के उपर आर्टिकल लिखना बहुत पसन्द है।

Leave a Comment