YouTube channel ko promote kaise kare 2023 {15 pro tips}

YouTube channel promote: नमस्कार दोस्तो हमारे ब्लॉग के नए लेख में आपका स्वागत है आज हम जानेंगे, YouTube channel ko promote kaise kare.

क्या आप एक beginner youtuber है? और क्या आप अपने यूट्यूब चैनल पर रेगुलर वीडियो अपलोड करते हैं परंतु फिर भी आपके चैनल पर views और subscriber नही आ रहे है।

तो दोस्तों अब वक्त आ गया है। अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट करने का, जी हां दोस्तों आप अपने यूट्यूब चैनल का प्रचार करके अपने सब्सक्राइबर्स और व्यूज increase कर सकते हैं।

तो दोस्तों मैं आपको सुझाव देता हूँ की आप अपने यूट्यूब चैनल को promote करने के लिए google ads का उपयोग करे। यह गूगल का ads campaign चलाने वाला प्लेटफॉर्म है।

YouTube channel promote

यह एक paid ads campaign program है यहाँ पर आप कुछ पैसे invest करके अपनी youtube video promote कर सकते है।

अगर आपको पता नही है की गूगल ads प्लेटफॉर्म पर campaign run कैसे करते है यानी youtube वीडियो को प्रोमोट कैसे करते है

तो चिन्ता ना करे। बल्कि चिंतन करे और पेसेंस रखे। और हमारा यह लेख आखरी तक read करते रहे। क्योंकि यह artical आपके बहुत काम आने वाला है। हमारा यह आर्टिकल आपकी पूरी मदद करेगा।

इस आर्टिकल में हमने details में बताया है कि एक शुरुआती youtube creater अपने youtube चैनल को कैसे promote कर सकते है। अपने youtube video को गूगल ads के जरिये ज्यादा लोगो तक कैसे पहुँचा सकते है।

आज का हमारा most important टॉपिक है youtube channel ko promote kaise kare, यूट्यूब चैनल का प्रचार कैसे करे।

तो चलिए शुरू करते हैं।….

YouTube channel ko promote kaise kare

  • सबसे पहले अपने यूट्यूब चैनल में लॉगिन करें।
  • यूट्यूब चैनल के डैशबोर्ड में आने के बाद content पर क्लिक करें।
  • जिस वीडियो को प्रमोट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
  • तीन लाइन पर क्लिक करके प्रमोद पर क्लिक करें।
  • New Google ads account पर क्लिक करें।
  • Ads टाइप चुने थंबनेल चुने और टाइटल डिस्क्रिप्शन लिखकर Next करें।
  • Country और language चुने और next करे।
  • Gender, Age, parental status चुने इसके बाद next करे
  • अपना speciffic intrest type करे इसके बाद Next करें। अपना Daily बजट टाइप करें इसके बाद last date चुने और next करें।
  • Review your campaign करे इसके बाद Next पर क्लिक करें।
  • Payment method चुने amount add करे I agree पर टिक करे इसके बाद next करे।
  • Payment करने के लिए जो मेथड चुना है उससे payment complete करे
  • Congrats आपने सफलतापूर्वक यूट्यूब चैनल वीडियो प्रमोट कर लिया है।

2023 में YouTube channel ko promote करने के 15 pro tips

दोस्तों आज मैं इस आर्टिकल के माध्यम से आपको ऐसे टिप्स बताने वाला हूं। ऐसे गजब के आसान तरीके बताने वाला हूँ।जिनका उपयोग करके आप अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट कर सकते हैं और अपने यूट्यूब चैनल के व्यूज increase कर सकते हैं और अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं 16 प्लस टिप्स कौन-कौन से हैं।

1. Facebook ads के जरीये youtube channel promote करे।

दोस्तों, फेसबुक का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा। और इसे इस्तेमाल भी करते होंगे। पर क्या आपको पता है की फेसबुक ऐड के जरिये आप अपने यूट्यूब चैनल को प्रोमोट भी कर सकते हैं।

फेसबुक बहुत ही प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है इसे शॉर्ट में Fb कहते हैं और इसे इस्तेमाल करने वालों की सांख्य 500 करोड से भी ज्यादा है। क्योंकि यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय सोशल मीडिया है आप इसका फायदा उठा सकते हैं? और अपने यूट्यूब चैनल को यहां पर promote कर सकते हैं।

दोस्तो फेसबुक पर यूट्यूब चैनल प्रोमोट करने के बहुत सारे तरीके है। जैसे फेसबुक पेज बनाकर, फेसबुक ग्रुप बनाकर या फिर फेसबुक विज्ञापनों के जरीये।

दोस्तो फेसबुक विज्ञापन मुफ्त नहीं है यहां पर आप अपने बजट के अनुसार campaign run कर सकते हैं और आप daily का 100 से 200 रुपये का campaign run करके YouTube चैनल को promote कर सकते हैं।

2. YouTube ads के जरीये youtube channel promote करे।

दोस्तो आपने अक्सर देखा होगा यूट्यूब videos में बीच-2 में Ads आते हैं और आपने देखा होगा यूट्यूब वीडियो के नीचे भी Ads शो होते हैं

पर क्या आप जानते हैं कि ये विज्ञापन किसके हैं? और यहां कैसे आते हैं अगर आप नहीं जानते हैं तो मैं आपको बता दूँ। दोस्तों, ये विज्ञापन कंपनी के होते हैं जो अपने उत्पाद-सेवा को promote करना चाहते हैं और अपने Revenue को और ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं

आजकल तो Youtube creater भी इन ads के जरीये अपने Youtube channel promote करते नजर आते है। ऐसे बड़े नाम वाले youtuber है। जो चैनल को विज्ञापनों के जरीये promote करने लगे हैं

आपने देखा होगा बहुत बड़े-2 youtuber जैसे- Technical guruji, Technology gyan, amit bhadana आदि। ये सब भी अपने यूट्यूब चैनल को विज्ञापनों के जरीये promote करते हैं। आपने इनके ads youtube पर बहुत बार देखें होंगे।

दोस्तो अगर आप भी अपने यूट्यूब चैनल को जल्दी Grow करना चाहते हैं। आप भी चाहते हैं की मेरे भी सब्सक्राइबर जल्दी बढे। तो आप भी इन youtuber की तरह अपने youtube चैनल को ads के जरीये promote कर सकते हैं।

दोस्तो एक बात का विशेष रूप से ध्यान रखे। ये विज्ञापन मुफ्त नहीं होते हैं इन विज्ञापनों के लिए आपको कुछ पैसे देने होते है तभी आप इन ads का उपयोग कर पाएंगे।

3. Google adword के जरीये youtube channel promote करे।

दोस्तो आपने गूगल Adword का नाम तो सुना ही होगा। अगर नहीं सुना है। तो मैं थोड़ा इसे explain कर देता हूँ। Google AdWord Google का ही product है।

यह एक विज्ञापन नेटवर्क प्लेटफॉर्म है यहां से आप विज्ञापनों के जरीये अपने यूट्यूब चैनल को promote कर सकते हैं। और अपने views & subscribers increase कर सकते है।

गूगल adword पर अभियान चलाकर आप यूट्यूब चैनल का प्रचार कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे यह गूगल का बहुत बड़ा विज्ञापन नेटवर्क प्लेटफॉर्म है

आपने अक्सर देखा होगा जब भी आप गूगल पर कुछ भी search करते है तो आपको अपने परिणाम से पहले कुछ ads शो होते हैं

अगर आपको याद नहीं है या आपने नहीं देखे हैं तो मैं आपको स्क्रीनशॉट्स के मध्यम से दिखा देता हूँ। की मैं किन ads की बात कर रहा हूँ।

आप ऊपर इमेज में देख सकते हैं। आप भी इसी प्रकार से अपने यूट्यूब चैनल को गूगल adword के जरीये promote कर सकते हैं। और अपने youtube videos views बढ़ा सकते है।

4. YouTube Video का SEO सही करे।

दोस्तों SEO एक term है इसकी फुल फॉर्म सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन है। यह एक ऐसी तकनीक है जिसकी मदद से आप अपने यूट्यूब वीडियोस पर organic views प्राप्त कर सकते हैं।

इसमें बहुत सारी चीजें आती हैं। जैसे वीडियो का टाइटल कैसे लिखें। डिस्क्रिप्शन कैसे लिखे आदि। अगर आप seo के बारे में details में जानना चाहते हैं तो ज्यादा इंफॉर्मेशन के लिए नीचे कुछ आर्टिकल के लिंक है। इन्हें ध्यान से पढ़े।

5. Video का Title सही से लिखे।

दोस्तो आपने अक्सर देखा होगा बड़े बड़े यूट्यूबर्स शॉर्ट टाइटल लिखते हैं शॉर्ट यानी एक या दो words के टाइटल, फिर भी उनकी वीडियो viral हो जाती है

क्योंकि उन बड़े-2 youtubers के बहुत ज्यादा सब्सक्राइबर होते हैं जिसकी वजह से वे कुछ भी टाइटल लिखते है। और उनकी वीडियो वायरल हो जाती है

दोस्तों, आप ऐसे एक या दो words के title न लिखे। आप ऐसा ना करें जब तक की आपके सब्सक्राइबर बहुत ज्यादा नहीं हो जाते हैं

दोस्तों, YouTube video का title ऐसा लिखे। जिसे लोग सर्च करते हो। ऐसा title लिखे। इसके लिए मार्केट में बहुत सारे टूल्स आते हैं जो ये बताते हैं की इस कीवर्ड को लोग कितना सर्च करते हैं। आप ऐसे कीवर्ड चुने जिन्हें लोग सर्च करते हैं।

अगर आप ऐसे कीवर्ड ढूंढकर शीर्षक लिखते हैं जिन्हें लोग सर्च करते हैं तो आपकी वीडियो वायरल होने की पूरी संभावना है।

6. Discription video के अनुसार लिखे।

दोस्तो Title और Discription ये दोनो, एक वीडियो का एहम पार्ट होते है Discription का मतलब होता है कि जिस विषय पर आपने वीडियो बनाई है उसके बारे में शॉर्ट में बताना।

दोस्तो जो बहुत बड़े youtube creater होते है। वे Discription में सिर्फ एक दो लाइन या फिर बस शीर्षक को ही कॉपी करके पेस्ट कर देते हैं

आप ऐसा ना करें क्योंकि गूगल खुद कहता है की Discription सही से लिखना बहुत जरूरी है Discription के माध्यम से ही गूगल को आपके वीडियो के बारे में पता चलता है। की आपने वीडियो में क्या बताया है।

दोस्तों, आपने अक्सर देखा होगा। जब आप किसी भी किताब को पढ़ते है। तो उस किताब में पहले पृष्ठ पर उस पुस्तक में क्या बताया गया है। इसके बारे में शॉर्ट में एक Discription लिखा होता है।

दोस्तों, अगर उस पुस्तक में एक छोटा सा विवरण नहीं लिखा होगा तो कोई भी व्यक्ति जल्दी से उस पुस्तक को पढ़ना पसंद नहीं करेगा।

ऐसे ही आपको भी डिस्क्रिप्शन में अपनी वीडियो के बारे में बताना है कि आपने इसमें क्या-2 बताया है। ताकि लोगो को पहले से ही थोड़ा उस वीडियो के बारे में पता चल जाए जिसे वह देखना चाहते हैं।

7. Thumbnail Eye catching बनाये।

दोस्तों थंबनेल यूट्यूब वीडियो की जान होता है अगर आपका Thumbnail attractive, eye catching है। तो लोग उस पर क्लिक करेंगे अन्यथा आगे बढ़ जाएंगे। यह बात मुझे आपको बताने की जरूरत नहीं है, आप बहुत अच्छी तरह से जानते हैं

दोस्तो आपके अनुसार यूट्यूब विडियो का Thumbnail कैसा होना चाहिए आप खुद सोच कर देखिये। अगर आपको बोला जाए की आप अपनी पसंद की वीडियो पर क्लिक करें तो आप क्या देखकर video पर क्लिक करेंगे।

मेरे हिसाब से आप देखेंगे। थंबनेल unique और hd quality का होना चाहिए। और उस थंबनेल में एक सस्पेंस होना चाहिए। और सबसे बड़ी बात thumbnail आपकी विडियो के एकॉर्डिंग होना चाहिए तभी हम उसे एक perfect थंबनेल बोल सकते है।

दोस्तों, youtube पर बहुत सारी videos available है जिनको देख कर आप hd quality का thumbnail बनाना सीख सकते है।

दोस्तों, play store पर बहुत सारी ऐसी applications है जो फ्री में best quality का thumbnail बनाने की अनुमति देती है। आप थंबनेल में अपनी फोटो इंप्रेशन के साथ लगा सकते हैं। जैसा कि आजकल के यूट्यूब creater कर रहे हैं आप भी ऐसा ही कुछ कर सकते हैं और अपने सब्सक्राइबर और व्यूज बड़ा सकते हैं।

8. Video की quality पर ध्यान दें।

दोस्तों हमेशा वीडियो अच्छी क्वालिटी में बनाएं। वीडियो अपलोड करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें। जैसे जब आप वीडियो अपलोड कर देते हैं तो बहुत बार देखा गया है उस वीडियो की क्वालिटी खराब हो जाती है।

आपने तो वीडियो अच्छी क्वालिटी में बनाई है परंतु अपलोड करते समय उसकी क्वालिटी खराब हो जाती है। इसका सॉल्यूशन यह है कि आप वीडियो अपलोड करते समय वीडियो को पब्लिक ना करें बल्कि वीडियो को Unlisted करके अपलोड करें।

जब वीडियो पूरी तरह से अपलोड हो जाए तब आप उसे पब्लिक कर दें। इससे आपकी वीडियो की क्वालिटी खराब नहीं होगी। इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखते हैं।

9. Social media का उपयोग करे।

दोस्तों आजकल लोग सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं। आप इसका फायदा उठा सकते हैं। सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर वहां पर अपनी वीडियो के लिंक शेयर कर सकते हैं। इससे लोगों का ध्यान आपकी वीडियो पर जाएगा और

दोस्तों, अगर आप वीडियो अच्छी क्वालिटी की बनाते हैं। और उन्हें आपके चैनल का टॉपिक भी पसंद आ जाता है तो निश्चित रूप से वे आपके चैनल को सब्सक्राइब भी कर लेंगे।

इस तरह से भी आप अपने यूट्यूब चैनल प्रमोट कर सकते हैं। अपने सब्सक्राइबर और views increase कर सकते हैं। और अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो होते हुए भी देख सकते हैं।

दोस्तों नीचे मैं कुछ सोशल मीडिया के बारे में बता रहा हूं। आप इन सोशल मीडिया को पहले से भी यूज करते होंगे। क्योंकि ये बहुत पॉपुलर प्लेटफार्म है। अगर आप इनका यूज नहीं करते होंगे तो आज ही अपने यूट्यूब चैनल प्रमोट करने के लिए इन एप्स पर अकाउंट बनाएं। चलिए अब इनके बारे में जानते हैं।

Facebook: दोस्तों fb पर अकाउंट बनाकर सबसे पहले फ्रेंड्स बनाएं। उसके बाद बड़े-बड़े Groups join करें और फिर अपने यूट्यूब चैनल या वीडियो का लिंक शेयर करें और आप अपने यूट्यूब चैनल के नाम से फेसबुक पर पेज भी बना सकते हैं।

Instagram: दोस्तों इंस्टाग्राम पर आप अपने वीडियो के थंबनेल पोस्ट कर सकते हैं और उसके नीचे अपने वीडियो का लिंक लगाकर अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट कर सकते हैं।

Twitter: दोस्तों ट्विटर पर आप अपने चैनल का नाम, #Hashtag का उपयोग करके पोस्ट कर सकते हैं और अपनी आने वाली वीडियो के बारे में एक दो लाइन लिखकर बता सकते हैं।

What’s app: दोस्तों अगर आपकी वीडियो पर जरा भी व्यूज नहीं आते हैं तो शुरुआत में आप अपनी वीडियो को व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं या फिर स्टेटस पर लगा सकते हैं। दोस्तों लोग व्हाट्सएप की वीडियो को ज्यादा शेयर करते हैं। यह आपके चैनल के लिए एक प्लस पॉइंट हो सकता है इसलिए इसका भी यूज करना ना भूलें।

10. ब्लॉग वेबसाइट के जरीये यूट्यूब चैनल प्रोमोट करे।

दोस्तो ब्लॉग का नाम तो आप सब ने कही न कही सुना ही होगा। अगर नहीं सुना है तो मैं इसके बारे में थोड़ा आपको बता देता हूँ। ब्लॉग एक वेबसाइट की तरह होता है इसके जरीये आप अपनी नॉलेज, इंफॉर्मेशन को Text के रूप में लोगों के साथ शेयर करते हैं।

दोस्तो अगर आपका खुद का कोई ब्लॉग या वेबसाइट है तो उसके जरिये आप अपने youtube channel promote कर सकते हैं और अपने सब्सक्राइबर्स और व्यूज increase कर सकते हैं।

दोस्तो अगर आपका खुद का कोई ब्लॉग नहीं है। तो आप अपना खुद का ब्लॉग बहुत आसान से बना सकता है वह भी बिना किसी कोडिंग के और बिना किसी तकनीकी ज्ञान के।

जी हां दोस्तों ब्लॉग बनाना बहुत आसान होता है और दोस्तों सबसे बड़ी बात आपको लैपटॉप या कंप्यूटर की भी जरूरत नहीं है ब्लॉग आप अपने स्मार्टफोन से भी बना सकते हैं ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए हुए लेख पढें।

दोस्तो अगर आप अपना ब्लॉग नहीं बनाना चाहते हैं आपको लगता है कि ब्लॉग बनाने में बहुत झंझट है तो मैं आपको एक सुझाव देता हूं आप किसी ऐसे व्यक्ति से संपर्क करें।

जिसका कोई एक ब्लॉग हो। और उसके ब्लॉग में अपने यूट्यूब चैनल का लिंक लगवा कर अपना youtube channel promote करे।

दोस्तो एक बात का विशेष रूप से ध्यान रहे आपको ऐसे व्यक्ति से संपर्क करना है जिसका ब्लॉग आपके YouTube चैनल की श्रेणी से मेल खाता हो।

11. दूसरे youtube creater से collaburation करे।

किसी दूसरे के यूट्यूब चैनल के जरीये अपना यूट्यूब चैनल प्रोमोट करना, यह भी एक बहुत अच्छा सुझाव है इसे collaboration कहते हैं।

आपने अक्सर देखा होगा। बहुत से youtube creater अपने यूट्यूब चैनल को प्रोमोट करने के लिए दूसरे youtuber के साथ एक वीडियो बनाते हैं और उस video को अपने-2 चैनल पर डालते हैं इससे आपके सब्सक्राइबर्स और व्यूज बहुत जल्दी increase होते हैं

दोस्तों आपको एक बात का विशेष रूप से ध्यान रखना है जब आप किसी youtube creater से संपर्क करे Collaboration video के लिए, तो आप अपने youtube channel की category के हिसाब से ही करे। अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

दोस्तो अगर कोई youtuber collaboration video बनाने के मना करता है तो आप छोटे यूट्यूब creaters से संपर्क कर सकते है। और अपने यूट्यूब चैनल प्रोमोट कर सकते हैं।

12. Search engine optimization (SEO) के जरीये यूट्यूब चैनल को प्रोमोट करे।

दोस्तों क्या आपको पता है गूगल के सर्च इंजन की मदद से भी आप अपने यूट्यूब चैनल को promote कर सकते हैं। अगर आपको नहीं पता है तो चलिए इसके बारे में जानते है। ऐसा कैसे होता है

दोस्तों आप सभी जानते हैं गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है गूगल पर daily लाखो visiters आते हैं और कुछ न कुछ सर्च करते रहते हैं।

दोस्तों क्या हो, अगर आपको यह पता चल जाए। कि लोग गूगल पर क्या सर्च करते हैं। और कितना सर्च करते हैं उस keyword का सर्च वॉल्यूम क्या है? जिसे लोग सर्च कर रहे होते है।

दोस्तो अक्सर आपने देखा होगा जब भी लोग गूगल पर कुछ भी कीवर्ड सर्च करते हैं तो उन कीवर्ड यानी उन रिजल्ट के साथ कुछ videos भी suggetion में आती हैं आपने कभी सोचा है ये वीडियो कहां से आती हैं अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है।
तो मैं आपको बता दूं की ये videos यूट्यूब की videos है जिन्हें गूगल खुद प्रोमोट करता है

चलिए अब जानते है ऐसा कैसे होता है, दोस्तों यह होता है कीवर्ड की मदद से, जब आप ऐसे कीवर्ड पर वीडियो बनाते हैं जिन्हें लोग search कर रहे होते है। और गूगल पर उन keywords से रिलेटेड कुछ भी सर्च होता है। तो गूगल खुद आपकी वीडियो को प्रोमोट करता है

अब सवाल आता है कि आपको कैसे पता चलेगा कि लोग क्या सर्च कर रहे हैं इसके लिए बाजार में बहुत सारे टूल्स उपलब्ध हैं।
आप उनका फ़ायदा उठा सकते हैं और उन keywords पर वीडियो बना सकते हैं ज़्यादा जानकारी के लिए निचे दिए हुए लेख पढ़े।

दोस्तो अगर आप इस technic का इस्तेमाल करते हैं तो बहुत ज्यादा चाँसेस है की आपके यूट्यूब चैनल पर views आने लग जाए और आपका यूट्यूब चैनल ग्रो होने लगे।

13. Tranding topic पर वीडियो बनाये।

दोस्तों tranding topic पर वीडियो बनाएं। यह एक बहुत अच्छा तरीका है। अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट करने का और अपने सब्सक्राइबर एंड views बढ़ाने का यह जबरदस्त तरीका है।

दोस्तों, ज्यादातर लोग ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियोस देखना पसंद करते हैं। अगर आप सबसे पहले किसी भी ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं तो आपकी वीडियो वायरल हो सकती है। ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है।

दोस्तों अगर आप कम समय में अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो करना चाहते हैं और videos पर views बढ़ाना चाहते है। तो एक बार इस technic का इस्तेमाल करके जरूर देखें।

दोस्तों ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाने का एक प्लस पॉइंट यह भी है। की लोग ट्रेंडिंग वीडियो को ज्यादा शेयर करते हैं। आपने भी कभी ना कभी किसी ट्रेंडिंग वीडियो को शेयर किया होगा।

अब सवाल आता है कि ट्रेंडिंग टॉपिक के बारे में आपको कहां से पता चलेगा तो इसके लिए गूगल की एक साइट है जिसका नाम Google trands है। आप यहां से देखकर tranding वीडियो बना सकते हैं। यहां पर आपको जो अभी trand में चल रहा है उसके बारे में पता चल जाएगा।

14. Short video ज्यादा बनाये।

दोस्तों आजकल शॉर्ट वीडियो बहुत चर्चा में है। आप चाहे तो अपने यूट्यूब चैनल पर शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं। दोस्तो इसकी रीच बहुत ज्यादा होती है जिसकी वजह से शॉर्ट वीडियो बहुत जल्दी viral हो जाती है।

क्योंकि youtube shorts को आए हुए ज्यादा समय नही हुआ है। और इस प्लेटफॉर्म पर अभी बहुत कम डाटा यानी videos available है। आप इसका फायदा उठाकर अपने यूट्यूब चैनल के व्यूज एंड सब्सक्राइब बढ़ा सकते हैं।

आप जिस टॉपिक पर वीडियो बना रहे हैं आप चाहे तो उसका एक शॉर्ट वीडियो बनाकर अपने चैनल पर डाल सकते हैं। इससे आपकी उस वीडियो पर ज्यादा व्यूज आएंगे जिसे आप अपलोड करने वाले होंगे।

दोस्तों अगर आप डेली एक वीडियो बनाते हैं। अपने चैनल से रिलेटेड, तो मैं आपको गारंटी देता हूं कि आपका यूट्यूब चैनल बहुत जल्दी grow हो जाएगा।

दोस्तों, आपने यूट्यूब पर ऐसे शॉर्ट वीडियो वाले चैनल देखे भी होंगे जो बहुत जल्दी ग्रो हुए हैं। आप भी इसी तरह से अपने चैनल पर शॉर्ट वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल प्रमोट कर सकते हैं।

15. Single topic पर वीडियो बनाये।

दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा। बहुत सारे यूट्यूब creater शुरुआत में कंफ्यूजन में रहते हैं। वह समझ नहीं पाते हैं कि उन्हें कौन से टॉपिक पर वीडियो बनानी चाहिए। कभी वे टेक्नोलॉजी पर वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं। कभी हेल्थ तो कभी ट्रैवल जैसे टॉपिक पर वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं।

दोस्तों अगर आप भी ऐसा ही कर रहे हैं तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। ऐसा ना करें। अगर आप लंबे समय तक ऐसा ही करते रहे तो आप कभी भी अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो नहीं कर पाएंगे।

दोस्तों मेरे हिसाब से आपको सिंगल टॉपिक पर वीडियो बनानी चाहिए। आपको अपनी सिंगल nishe को लेकर फोकस रहना है। अगर आपको अपने यूट्यूब चैनल के लिए topic नही मिल रहे है तो इसके लिए आप Analytics की मदद ले सकते है।

अपने youtube studio में जाए। वहाँ पर Analytics पर click करे। इसके बाद यहाँ पर आपकी सभी वीडियो की performance की लिस्ट आ जायेगी जिस भी वीडियो पर सबसे ज्यादा views आए हैं उस टॉपिक से रिलेटेड videos बनाये। अपने चैनल पर views बढ़ाने का यह एक बहुत अच्छा तरीका है।

youtube channel promote kaise kare pro tips

आपको continuously, regularly लगातार वीडियो upload करते रहना है। आपको हमेशा अपने यूट्यूब चैनल पर active रहना है और जो भी comments आते हैं, उनका रिप्लाई जरूर करना है। इससे आपके viewers का विश्वास आपके चैनल पर बना रहेगा। और आपके subscribers और views बढ़ने लगेंगे और आपका यूट्यूब चैनल भी ग्रो होने लगेगा।

  • Facebook ads के जरीये यूट्यूब चैनल प्रोमोट करे।
  • Google adword के जरीये यूट्यूब चैनल प्रोमोट करे।
  • Search engine optimization (SEO) के जरीये यूट्यूब चैनल को प्रोमोट करे।
  • ब्लॉग वेबसाइट के जरीये यूट्यूब चैनल प्रोमोट करे।
  • दूसरे youtube creater से collaburation करे।
  • Social media का उपयोग करके चैनल प्रोमोट करे।
  • Short video बनाकर चैनल प्रोमोट करे।
  • Josh talk जैसे प्लेटफॉर्म पर जाकर चैनल प्रोमोट करे।
  • Email marketing के जरिये यूट्यूब चैनल को प्रोमोट करे।
  • YouTube handle बनाकर चैनल प्रोमोट करे।

Conclusion – निष्कर्ष

YouTube channel ko promote कैसे करें? इस आर्टिकल का निष्कर्ष यह निकलता है कि आप जो कर रहे हैं, उसे रेगुलरली करते रहें और हमेशा सीखने पर फोकस करें। अगर आप डेली वीडियो अपलोड कर रहे है। वीडियो की क्वालिटी पर ध्यान दे रहे हैं और लोगों को आपके contents से value मिल रही है। तो एक न एक दिन आपका यूट्यूब चैनल ग्रो हो ही जाएगा।

FAQs – YouTube channel promot kaise kare

Q1. व्यू पाने के लिए मै यूट्यूब वीडियो कहाँ प्रोमोट कर सकता हूँ

Ans. आप यूट्यूब वीडियो को अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर प्रोमोट कर सकते हैं जैसे Facebook, Instagram, whatsApp, Telegram etc. आप चाहें तो paid ads का उपयोग करके यूट्यूब वीडियो प्रोमोट कर सकते है जैसे Google ads, Facebook ads etc.

यह भी पढें।

5/5 - (1 vote)

Hello smart visitors, मेरा नाम arvind dedha है। मैं एक full time blogger है। मुझे SEO, Wordpress, Web designing, Technology, Share market etc. इन topics के उपर आर्टिकल लिखना बहुत पसन्द है।

1 thought on “YouTube channel ko promote kaise kare 2023 {15 pro tips}”

  1. Thank you for providing such an informative and well-structured blog post. The information you shared was valuable and supported by credible sources. To gain further insights, click here.

    Reply

Leave a Comment