UPI pin bhul gaye to kya kare – नया यूपीआई पिन बनाने का आसान तरीका

upi pin bhul gaye to kya kare यूपीआई पिन भूल जाने पर आप दोबारा से नया यूपीआई पिन सेट कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास बैंक का एटीएम कार्ड और रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए और किसी भी यूपीआई एप में अकाउंट होना चाहिए। जैसे गूगल पे, फोन पे, पेटीएम आदि।

नमस्कार दोस्तों, इस ब्लॉग के नए लेख में आपका स्वागत है आज हम जनेंगे upi pin bhul gaye to kya kare

Upi pin भूल जाना आम बात है। यह कोई नई बात नही है अक्सर ऐसा सभी के साथ होता है मेरे साथ भी बहुत बार हो चुका है। मैं भी अपना upi pin बहुत बार भूल चुका हूँ पर मुझे upi pin reset करना आता है

upi pin set या reset करना बहुत आसान है। इसे कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से कर सकता है। और घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ही कर सकता है आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं है।

Upi pin create करने के लिए ज्यादातर तीन app का उपयोग किया जाता है। ये सभी app बहुत ही प्रसिद् है। इनका इस्तेमाल पूरे भारत में सभी लोग करते है। आप भी इन तीनो में से किसी न किसी app का उपयोग जरूर करते होंगे। इन app का नाम है गूगल पे, फोन पे, paytm आदि।

upi pin bhul gaye to kya kare

दोस्तों, एक बात अच्छे से समझ ले। सभी बैंकों का upi pin अलग-2 होता है upi pin आपको बैंक से नही मिलता बल्कि आप इसे खुद create करते है किसी भी upi app के जरिये जो upi को support करती हो। जैसे गूगल पे, फोन पे, paytm आदि। जिस बैंक का upi pin आप बनाते है वो सभी app में काम करेगा।

आज हम आपको इन तीनो upi app के जरिये upi pin change set reset या create करना बतायेंगे आज आप इस आर्टिकल में जानेंगे Google pay ka upi pin bhul gaye to kya kare
Phone pe ka upi pin bhul gaye to kya kare
Paytm ka upi pin bhul gaye to kya kare

तो चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते है…

नया यूपीआई पिन बनाने के लिए Requirements

अगर आप अपना यूपीआई पिन भूल गए हैं और अब आप दोबारा से नया यूपीआई पिन बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास आपके बैंक अकाउंट की कुछ डिटेल्स होनी चाहिए जैसे
1) बैंक का एटीएम कार्ड
2) बैंक से लिंक मोबाइल नंबर

UPI pin bhul जाने पर नया UPI pin set or reset करने का तरीका

चाहे आप अपना upi pin bhul गए है या आपको नया upi pin बनाना है दोनो के लिए एक ही तरीका है। सभी apps में upi pin set और reset करने का तरीका लगभग सेम ही है। अगर आपने एक apps से upi pin change कर लिया तो आप सभी apps से upi pin create या reset कर सकते हैं। पर हम आपको यहाँ पर सभी पॉपुलर upi apps से upi pin set करना बतायेंगे।

  • किसी भी upi apps से upi pin set reset या change करने के लिए बैंक एकाउंट के ATM card की डिटेल्स डालनी होती है। जैसे – कार्ड के लास्ट six number, expiry date, cvv number, ATM pin आदि।
  • इसके बाद आपको register मोबाइल नंबर पर एक otp भेजा जाता है। जिससे कि आपका एकाउंट वेरीफाई होता है। Otp डालने के बाद आपके सामने नया upi pin set create करने का option आ जाता है।
  • एक बात का विशेष रूप से ध्यान रहे। Upi pin बैंकों के हिसाब से 4 या 6 dixit का हो सकता है। जैसे hdfc bank का upi pin 4 dixit का होता है और kotak बैंक का upi pin 6 dixit का होता है।

Google pay ka upi pin bhul gaye to kya kare

अगर आप अपना upi pin भूल गए है तो आपको दुबारा से upi pin create या reset करने की अवशक्ता है। इसके लिए आप गूगल पे app का उपयोग कर सकते है। ध्यान रहे आपके पास ATM card यानी Debit कार्ड होना चाहिए।

  • सबस पहले अपना गूगल पे ऐप को ओपन करें।
  • इसके बाद राइट साइड टॉप पर प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
  • अब बैंक अकाउंट सेक्शन पर क्लिक करें।
  • यहां से वह बैंक अकाउंट सेलेक्ट करें जिसका यूपीआई पिन चेंज करना चाहते हैं।
  • अब Forget upi pin पर क्लिक करें।
  • इसके बाद डेबिट कार्ड के लास्ट सिक्स नंबर expire date enter करें। अब नीचे arrow के बटन पर क्लिक करें।
  • आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। उसे enter करें।
  • अब अपना नया यूपीआई पिन enter करें। इसके बाद दोबारा से नया पिन डालें।
  • नीचे right sign पर क्लिक करें।
  • Congrats आपका यूपीआई पिन अपडेट हो गया है।

Phone pe ka upi pin bhul gaye to kya kare

  • सबसे पहले अपने smart मोबाइल में phone pe ऐप को ओपन करें।
  • उपर की तरफ लेफ्ट साइड में प्रोफाइल का आइकन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें।
  • Payment instruments के section में आपके सभी बैंक दिखाई दे रहे होंगे यहाँ से अपना वह बैंक अकाउंट चुने जिसका यूपीआई पिन चेंज या रीसेट करना चाहते हैं।
  • अब upi pin के सेक्शन पर जाएं यहाँ पर आपको दो option दिखाई देंगे। Change और reset का, Reset पर क्लिक करे।
  • अब यहाँ पर आपको अपने डेबिट कार्ड के लास्ट के 6 नंबर, valid up to month, year enter करनी है। इसके बाद proceed पर क्लिक करे
  • अब आपके register mobile number पर एक otp भेजा जायेगा। उसे यहाँ enter करे और proceed पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने नया upi pin बनाने का option आ जायेगा। अब यहाँ पर अपना नया upi pin enter करे। इसके बाद confirm करे।
  • Congrats आपका upi pin change हो गया है।

Paytm ka upi pin bhul gaye to kya kare

अगर आप Paytm यूजर्स है और आप अपना upi pin bhul gaye हैं तो आप इस प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं। इस तरीके से आप upi pin set या reset कर सकते हैं।

1) सबसे पहले आप अपना पेटीएम एप ओपन कर ले।
2) इसके बाद लेफ्ट साइड टॉप पर प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
3) अगले स्टेप में आपको यूपीआई एंड पेमेंट सेटिंग्स का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
4) नेक्स्ट पेज में आपके सामने सभी बैंक अकाउंट आ जाएंगे। अगर आपने एक से ज्यादा बैंक अकाउंट लिंक किए हुए हैं तो अब यहां से अपना वह बैंक चुने जिसका यूपीआई पिन सेट करना है। इसके बाद चेंज पिन पर क्लिक करें।
5) अगले पेज में आपको अपने एटीएम कार्ड की डिटेल्स डालनी है जैसे लास्ट सिक्स डिजिट ऑफ डेबिट कार्ड expiry date & year इसके बाद प्रोसीड पर क्लिक कर देना है।
6) अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। उसे enter करें या यह खुद ऑटोमेटिक डिटेक्ट कर लेगा।
7) इसके बाद अपना नया upi pin enter करें। इसके बाद कंफर्म करें।
8) congrates आपका यूपीआई पिन सेट या रिसेट हो गया है। अब आप इसका उपयोग कर सकते हैं।

यह भी पढें।

5/5 - (1 vote)

Hello smart visitors, मेरा नाम arvind dedha है। मैं एक full time blogger है। मुझे SEO, Wordpress, Web designing, Technology, Share market etc. इन topics के उपर आर्टिकल लिखना बहुत पसन्द है।

Leave a Comment