Gmail account delete kaise kare या gmail id delete kaise kare या फिर हम ऐसा भी बोल सकते हैं। google account delete kaise kare और mobile se gmail account kaise remove kare
नमस्कार दोस्तो हमारे ब्लॉग के नए लेख में आपका स्वागत है आज हम जानेंगे, जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करें।
दोस्तों आप जब चाहे Gmail account delete कर सकते हैं, परंतु एक बात का विशेष रूप से ध्यान रहे। अगर आप जीमेल अकाउंट या गूगल अकाउंट वापस पाना चाहते हैं तो ऐसा करना संभव नहीं होगा।
इसलिए ध्यान से कदम उठाए और अच्छे से समझ ले। क्या ऐसा करना उचित होगा। अगर आपका जीमेल अकाउंट हैक हो गया है तो इसकी कंप्लेंट करें। गूगल अकाउंट हेल्प सेक्शन में जाकर आप यह काम कर सकते हैं।
अगर किसी और कारण के आप गूगल अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं। मैं आपको एक ओर बात याद दिलाना चाहूँगा। सबसे पहले आप इसके नुकसान के बारे में अच्छे से समझ लें, तभी फैसला करें।
अगर आपने जीमेल अकाउंट डिलीट करने का मन बना ही लिया है तो चलिए जानते हैं। इसका प्रोसेस क्या है?
आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे Gmail account delete kaise kare, gmail id delete kaise kare या google account delete kaise kare और साथ ही यह भी जानेंगे कि mobile se gmail account kaise remove kare.
तो चलिए शुरू करते हैं।….
Contents
Gmail account delete kaise kare सीखें step by step

जीमेल अकाउंट या जीमेल आईडी डिलीट करने के तीन चरण है जिनके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है। आप इनको फॉलो करें और सीखें। गूगल अकाउंट या गूगल आईडी डिलीट कैसे करते हैं permanently
पहला चरण: जीमेल अकाउंट डिलीट करने के नुकसान के बारे में जाने।
- जीमेल अकाउंट में मौजूद फोटोस, डॉक्यूमेंट, फाइल्स, वीडियोस, इमेज तमाम तरह का डाटा को खो देंगे।
- अगर आपने उस जीमेल आईडी से किसी अदर सर्विस का सब्सक्रिप्शन लिया हुआ है तो आप उसे भी खो देंगे।
- प्ले स्टोर, यूट्यूब, गूगल ड्राइव जैसे किसी भी ऐप में sign in नहीं कर पाएंगे। आपका सारा डाटा डिलीट हो जाएगा।
- अगर आप क्रोम ब्राउज़र का उपयोग करते है तो उसकी सारी हिस्ट्री delete हो जाएगी।
दूसरा चरण: अपना डाटा देखना और उसे डाउनलोड करना।
- जीमेल अकाउंट डिलीट करने से पहले जीमेल आईडी में मौजूद जानकारी यानी डाटा यहां क्लिक करके देखें।
- अपनी जानकारी यानी डाटा डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
- अगर आपने जीमेल आईडी बैंक अकाउंट में दे रखी है तो डिलीट करने से पहले बदलें।
- अगर आप ट्रेडिंग करते हैं और आपका demat account उसी जीमेल आईडी से बना हुआ है तो वहां दूसरी जीमेल आईडी डालें।
- अन्यथा बहुत भारी नुकसान हो सकता है।
तीसरा चरण: Gmail account delete permanently
1. Open Google dot com:
सबसे पहले आपको फोन या लैपटॉप में google.com ओपन करना है।
2. Login your gmail account:
अगर आप जीमेल अकाउंट में पहले से लॉगिन नहीं है तो ऊपर Sign in लिखा आ रहा होगा। उस पर क्लिक करें।
3. Profile icon:
अगर आप पहले से लॉगिन है तो ऊपर प्रोफाइल आइकन शो हो रहा होगा, उस पर क्लिक करें।
4. Manage your account:
अब अपनी जीमेल आईडी चुने और मैनेज यौर अकाउंट पर क्लिक करें।
5. Data & privacy:
अब आप गूगल अकाउंट के होम पेज पर आ गए है जहाँ से gmail account manage होता है। अब डाटा एंड प्राइवेसी पर क्लिक करें।
6. Delete a Google service:
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर आपको डिलीट गूगल सर्विस पर क्लिक करना है।
7. Enter your password:
ध्यान दे ऊपर अपनी जीमेल आईडी चुने। इसके बाद अपना पासवर्ड एंटर करें। फिर नीचे Next बटन पर क्लिक करें।
8. Click Delete icom:
अब आपको सेकिंड ऑप्शन जीमेल के सामने डिलीट का आइकन है उस पर क्लिक करना है।
9. Enter other email address:
अब आपको अल्टरनेटिव यानी अपनी दूसरी आईडी डालनी है। ध्यान रहे दूसरी जीमेल आईडी नहीं डालनी है। किसी अदर सर्विस अकाउंट की आईडी डालनी है और वो आपके मोबाइल या लैपटॉप में login होनी चाहिए। other id का example xyz@akdedha.com या xyz@yahoo.com
10. Click email link:
जो आपने ईमेल आईडी डाली है, उस पर ईमेल आया होगा। उसमें एक लिंक है उस पर क्लिक करें।
11. Confirm gmail deletion:
अब आपको यहां पर yes i want to delete account पर टिक करना है और इसके बाद Delete gmail पर क्लिक करना है।
12. Done:
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जोकि इस प्रोसेस का आखरी step है। अब आपको Done पर क्लिक करना है।
Congratulations
बधाई हो। आपने सफलता पूर्वक जीमेल अकाउंट डिलीट कर लिया है।
Mobile se gmail account kaise remove kare
दोस्तों, गूगल अकाउंट या जीमेल अकाउंट को डिलीट किए बिना आप इसे अपने मोबाइल से रिमूव कर सकते हैं। आपको जीमेल अकाउंट डिलीट करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आप इसे अपने मोबाइल फोन से बहुत आसानी से हटा सकते हैं। तो चलिए जानते है इसका प्रोसेस क्या है।
1. open mobile settings
दोस्तों, सबसे पहले आपको मोबाइल में सेटिंग्स ओपन करनी है।
2. Accounts & sync
थोड़ा नीचे स्क्रॉल डाउन करने पर आपको अकाउंट एंड सिंक का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
3. Google & sync
इसके बाद आपको गूगल और सिंक का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
4. Choose your gmail id
आपके सामने सभी जीमेल आईडी आ जाएंगी। आपको जो डिलीट करनी है उस पर क्लिक करें।
5. More
इसके बाद आपके सामने नीचे की तरफ more का ऑप्शन आएगा। उस पर क्लिक करें।
6. Remove account
मोर पर क्लिक करने के बाद आपको रिमूव अकाउंट दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
Congratulations
बधाई हो आपने अपना जीमेल अकाउंट मोबाइल से बहुत आसानी से रिमूव कर लिया है।
Note: दोस्तों हमने आपको मोबाइल से जीमेल आईडी रिमूव करना बता दिया है। इस प्रोसेस में हमने अपना mi मोबाइल का उपयोग किया है। हम आपको यह बताना चाहते हैं कि अगर आप किसी और मोबाइल से जीमेल अकाउंट रिमूव कर रहे हैं तो प्रोसेस सभी मोबाइल में लगभग सेम ही है। बस थोड़े स्टेप्स या ऑप्शंस आगे पीछे हो सकते है।
Conclusion – निष्कर्ष
जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करें? इस आर्टिकल का निष्कर्ष यह निकलता है कि आप कभी भी अपना जीमेल अकाउंट या गूगल अकाउंट डिलीट कर सकते हैं। आप कभी भी अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप से अपना गूगल अकाउंट रिमूव कर सकते हैं। दोस्तों सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप जीमेल अकाउंट डिलिट करने से पहले अपने डेटा को सुरक्षित कर ले। आप उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
अंत में मैं आपसे एक बात और कहना चाहूंगा। अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो या आपकी थोड़ी भी मदद हुई हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम आपके लिए और भी ऐसे अच्छे लेख लाते रहे। धन्यवाद।
FAQ’s – Gmail account delete kaise kare
Q1. जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करें,परमानेंटली शार्ट में बताएं?
1. ओपन गूगल डॉट कॉम 2. लॉगइन जीमेल अकाउंट 3. क्लिक प्रोफाइल आइकन 4. सिलेक्ट जीमेल आईडी 5. क्लिक मैनेज योर अकाउंट 6. क्लिक डिलीट गूगल सर्विस 7. एंटर योर पासवर्ड 8. क्लिक डिलीट आइकन 9. एंटर अदर ईमेल एड्रेस 10. क्लिक ईमेल लिंक 11. टिक यस आई वांट टू डिलीट अकाउंट 12. क्लिक डिलीट जीमेल 13. क्लिक डन।
Q2. क्या मैं मोबाइल से जीमेल अकाउंट डिलीट कर सकता हूं?
जी हां बिल्कुल, आप मोबाइल से जीमेल अकाउंट डिलीट कर सकते हैं। प्रोसेस सेम रहेगा। आप ऊपर देख सकते हैं।
Q3. गूगल अकाउंट और जीमेल अकाउंट में क्या अंतर है?
दोस्तों इन दोनों में कुछ भी अंतर नहीं है। दोनों एक ही है आप नाम से कंफ्यूज मत होना।
Q4. जीमेल अकाउंट क्या होता है?
जीमेल एक ऐप है यह गूगल की फ्री ईमेल सर्विस देने वाली ऐप है। आप जीमेल आईडी बनाकर उससे गूगल की सभी सर्विस में साइन इन कर सकते हैं और गूगल की सभी सर्विस का आनंद ले सकते हैं।
Q5. क्या मैं जीमेल अकाउंट को परमानेंट डिलीट कर सकता हूं?
इसका जवाब है जी हां, दोस्तों, आप जीमेल अकाउंट, या जीमेल आईडी या फिर गूगल अकाउंट को परमानेंट डिलीट कर सकते हैं। इसमें कोई शक नहीं है।
Q6. क्या मैं अपने मोबाइल में से जीमेल आईडी को रिमूव कर सकता हूं?
जी हां, दोस्तों आप ऐसा कर सकते हैं। इसका प्रोसेस ऊपर बताया हुआ है। आप उसे फॉलो करें।
Q7. क्या मैं जीमेल अकाउंट को वापस पा सकता हूं अगर मैंने डिलीट कर दिया है?
दोस्तों अगर आपने जीमेल अकाउंट में मोबाइल नंबर दे रखा है और अकाउंट को डिलीट किए हुए ज्यादा समय भी नहीं हुआ है तो आपका जीमेल अकाउंट वापस आ सकता है पर इसकी गारंटी नहीं है।
Q8. क्या मैं जीमेल अकाउंट को बिना पासवर्ड के डिलीट कर सकता हूं?
जी नहीं जीमेल अकाउंट को लॉगिन किए बिना आप उसे डिलीट नहीं कर पाएंगे। साइन इन करना जरूरी है।
यह भी पढें।