YouTube channel delete or hide kaise kare

YouTube channel delete

नमस्कार दोस्तों इस ब्लॉग के नए आर्टिकल में आपका स्वागत है। आज हम सीखेंगे। YouTube channel delete or hide kaise kare

क्या आपको पता है। यूट्यूब चैनल को कुछ समय के लिए Hide कर सकते हैं और उसे परमानेंटली Delete भी कर सकते हैं। यूट्यूब की सेटिंग्स में दो ऐसे ऑप्शन है। जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए।

पहला यूट्यूब चैनल को कुछ समय के लिए छिपाना hide करना। दूसरा यूट्यूब चैनल को हमेशा के लिए मिटाना delete करना।

ध्यान रहे अगर आप यूट्यूब चैनल hide, delete करते हैं तो उसमें मौजूद कुछ content डिलीट हो जाएगा। जैसे कम्युनिटी पोस्ट, कमेंट और उनके जवाब हमेशा के लिए डिलीट कर दिए जाएंगे।

आज का हमारा विषय है youtube channel delete permanently kaise kare, youtube channel hide temporary kaise kare

तो चलिए इस शानदार आर्टिकल को शुरू करते हैं।…

YouTube channel hide kaise kare temporary

आप चैनल को कुछ समय के लिए छुपा सकते हैं और बाद में आप दोबारा (Unhide) दिखा सकते हैं। चैनल को छुपाने से आपके यूट्यूब चैनल का नाम, वीडियोस, वीडियो पर लाइक, जॉइनिंग मेंबर्स की सूची।

इन सब को निजी कर दिया जाएगा। चैनल पर कमेंट और उनके रिप्लाई को हमेशा के लिए डिलीट कर दिया जाएगा। यूट्यूब चैनल को (hide) छिपाने के लिए नीचे के स्टेप्स फॉलो करें।

#1. Chrome ब्राउजर ओपन करें और वहां पर youtube.com टाइप करें।

नोट: अगर आप मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं तो youtube.com की साइट को Desktop mode में ओपन करें। Desktop mode में ओपन करने के लिए ऊपर 3 लाइन पर क्लिक करें। इसे नीचे स्क्रॉल डाउन करें और Desktop पर टिक करें।

#2. अब आपके सामने यूट्यूब ओपन हो गया होगा। ऊपर प्रोफाइल का आइकन है। उस पर क्लिक करे। अगर आपके बहुत सारे यूट्यूब चैनल है तो Switch account पर क्लिक करके वह चैनल चुने जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं।

नोट: अगर आपका एक ही चैनल है और वह ऊपर प्रोफाइल पर दिखाई दे रहा है तो आपको Switch account पर क्लिक करने की आवश्यकता नहीं है। फिर आप Youtube studio पर क्लिक करें।

#3. अकाउंट चुनने के बाद youtube studio पर क्लिक करें। यह ऑप्शन आपको प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद मिल जाएगा।

#4. Continue करें। अब आप youtube studio में लॉगिन हो चुके हैं। यह आपके चैनल का डैशबोर्ड है जहां से आप चैनल को मैनेज करते हैं।

#5. Scroll down करे। नीचे लेफ्ट साइड में सेटिंग का आइकन है उस पर क्लिक करें।

#6. सेटिंग पर क्लिक करने के बाद चैनल पर क्लिक करके
Advanced setting पर क्लिक करें।

#7. अब थोड़ा नीचे की तरफ scroll करें। यहां पर आपको Remove youtube content का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।

#8. अब आपको अकाउंट में लॉगिन करने के लिए बोला जाएगा। पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

#9. जैसे ही आप अपने अकाउंट में लॉगिन कर लेते हैं तो आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे। पहला I want to hide my content दूसरा I want to permanently delete my content

#10. YouTube channel hide करने के लिए पहले ऑप्शन (I want to hide my content) के बराबर में Arrow का आइकन है उस पर क्लिक करें।

#11. अब चेक बॉक्स पर टिक करें और Hide my content पर क्लिक करें।

Congratulations आपने बहुत आसानी से अपना यूट्यूब चैनल हाइड कर लिया है। अब आपको अपना चैनल फिर से लोगों को दिखाना हो चैनल की videos, comments, playlist को वापस unhide करना है तो चैनल वापस कैसे लाए पर क्लिक करे।

youtube channel delete kaise kare permanently

अगर आप अपना यूट्यूब चैनल हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है। एक बात का विशेष रूप से ध्यान रहे एक बार यूट्यूब चैनल परमानेंटली डिलीट हो गया तो उसे रिकवर करना बहुत मुश्किल होगा। इसलिए ध्यान से यह कदम उठाए।

#1. सबसे पहले Chrome ब्राउजर को ओपन करें अब यहाँ पर youtube.com type करके search करे।

#2. ऊपर Right side में प्रोफाइल का आइकन है। उस पर क्लिक करे। और Switch account पर क्लिक करके अपना चैनल चुने

#3. अकाउंट चुनने के बाद दुबारा profile icon पर क्लिक करके youtube studio पर क्लिक करें।

#4. Continue करें। और Scroll down करके नीचे लेफ्ट साइड में सेटिंग का आइकन है उस पर क्लिक करें।

#5. इसके बाद चैनल पर क्लिक करके Advanced setting पर क्लिक करें।

#6. Scroll down करें। और Remove youtube content पर क्लिक करें।

#7. अगर अकाउंट में लॉगिन करने के लिए बोला जाए तो पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

#8. I want to permanently delete my content के बराबर में Arrow का आइकन है उस पर क्लिक करें।

#9. अब बॉक्स को चेक करें और Delete my content पर क्लिक करें।

Congratulations आपने सफलता पूर्वक अपना यूट्यूब चैनल Delete कर लिया है। यूट्यूब की तरफ से चैनल delete होने में कुछ समय लग सकता है। और आपके videos के thumbnail भी दिख सकते है पर आप चिन्ता न करे आपका चैनल कुछ समय बाद हमेशा के लिए delete कर दिया जायेगा

एक बात का और ध्यान रहे आपकी email id delete नही होगी सिर्फ आपका content, चैनल ही डिलीट होगा। Email id delete करने के लिए यहाँ क्लिक करे।

YouTube channel delete or hide kaise kare

#1. YouTube studio में साइन इन करें।

#2. नीचे की तरफ स्क्रोल डाउन करें। लेफ्ट साइड में सेटिंग का आइकन है उस पर क्लिक करें।

#3. चैनल पर क्लिक करके Advanced setting पर क्लिक करें।

#4. स्क्रोल डाउन करें और Remove youtube content पर टैब करें।

#5. अब आपसे एकाउंट में login करने के लिए बोला जायेगा। पासवर्ड एंटर करें। और अकाउंट में साइन इन करें।

#6. चैनल hide करने के लिए I want to hide my content का ऑप्शन चुनें। बॉक्स चेक करें और hide my content पर क्लिक करें।

#7. चैनल Delete करने के लिए I want to permanently delete my content का ऑप्शन चुनें। बॉक्स चेक करें और Delete my content पर क्लिक करें।

महत्वपूर्ण शब्द: दोस्तों, अगर आपको मेरे इस लेख से जरा भी फायदा हुआ हो तो please 🙏 हमें comment के माध्यम से जरूर बताये। और हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करे।और अगर आपका कोई सवाल हो तो वो भी जरूर बताये।

यह भी पढ़े।

5/5 - (2 votes)

Hello smart visitors, मेरा नाम arvind dedha है। मैं एक full time blogger है। मुझे SEO, Wordpress, Web designing, Technology, Share market etc. इन topics के उपर आर्टिकल लिखना बहुत पसन्द है।

Leave a Comment