नमस्कार दोस्तों, इस ब्लॉग के नये आर्टिकल में आपका स्वागत है। आज का हमारा टॉपिक है। WordPress blog kaise banaye
आज के समय में हर कोई वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाहता है। और उससे घर बैठे इंटरनेट की सहायता से पैसे भी कमाना चाहता है।
वर्डप्रेस ब्लॉग कैसे बनाए यह सवाल सभी के मन में आता है। और आना भी चाहिए क्योकि बहुत सारे लोग ब्लॉग बनाकर उससे लाखों रूपए कमा रहे है।
Online पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। मगर सबसे पॉपुलर तरीका ब्लॉग्गिंग है। जी हाँ दोस्तों, ब्लॉग्गिंग का नाम तो आप सभी ने कही न कही सुना ही होगा।
Blogging एक genuine तरीका है घर बैठे कमाई करने का, ब्लॉग्गिंग करने के दो प्लेटफॉर्म है। पहला Blogger और दूसरा वर्डप्रेस, आज हम वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाए इसके बारे में जानेंगे।

वर्डप्रेस एक प्रकार का CMS है। इसकी full form “content management system” है। वर्डप्रेस का उपयोग ब्लॉग और वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता है
यह एक open source software है। जिसे PHP और MySQL के मिश्रण से बनाया गया है। ज्यादातर blogger वर्डप्रेस का ही उपयोग करते हैं। क्योकि इसका user interface काफी सरल है।
जब से वर्डप्रेस आया है तब से ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग करना बहुत आसान हो गया है। वर्डप्रेस ब्लॉग बनाना कुछ ही मिनट का काम है। इसे कोई भी व्यक्ति जो कम पढ़ा लिखा है, वो भी बना सकता है।
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे प्रोफेशनल wordpress blog kaise banaye, wordpress website kaise banaye, Blog kaise banaye
तो चलिए शुरू करते है।….
Contents
Professional wordpress blog बनाने के लिए क्या-2 चाहिए।
अगर आप एक प्रोफेशनल वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाहते हैं जिससे की earning भी कर सके तो इसके लिए आपको कुछ पैसे invest करने पड़ेंगे। आपको दो चीजें खरीदनी है।
1) डोमेन
2) होस्टिंग
WordPress blog kaise banaye की स्टेप बाय स्टेप जानकारी
Professional ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के महत्वपूर्ण कदम
- पहले चरण में टॉप लेवल डोमेन नेम बाय करे।
- दूसरे चरण में वेब होस्टिंग खरीदे।
- तीसरे चरण में डोमेन और होस्टिंग को connect करे।
- चौथे चरण में होस्टिंग में वर्डप्रेस software को इंस्टॉल करे।
- पांचवे चरण में Theme install करे।
1. Domain name buy करे।
वर्डप्रेस ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहला स्टेप है। Domain name buy करना, मार्केट में बहुत सारी ऐसी companies है जो डोमेन सेल करती है। पॉपुलर डोमेन सेल करने वाली website के नाम इस प्रकार है। Godaddy, Bigrock, namecheap आप किसी भी एक वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते है। और वहाँ से डोमेन नेम purchase कर सकते है।
2. Web hosting buy करे।
डोमेन खरीदने के बाद अब आपको वेब होस्टिंग बाय करनी है। शुरू में सस्ती और सिंगल वर्डप्रेस होस्टिंग बाय करें। कम से कम 6 month के लिए, ये कुछ पॉपुलर वर्डप्रेस वेब होस्टिंग सेल करने वाली companies के नाम है। Hostinger, hostgator, godaddy
3. Domain और hosting को आपस में {connect} जोडे।
अब आपको डोमेन और होस्टिंग को आपस में connect करना है यानी जोड़ना है ताकि आपका ब्लॉग लाइव {online} हो सके।डोमेन और होस्टिंग को connect होने में कुछ समय लग सकता है। 24 hours तक वेट करें।
4. Hosting में वर्डप्रेस software को Install करे।
डोमेन और होस्टिंग को जोड़ने के बाद अब आपको अपनी वेब होस्टिंग में वर्डप्रेस सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करना है। ज्यादातर सभी वेब होस्टिंग कंपनीज वर्डप्रेस का सॉफ्टवेयर होस्टिंग पर देती है। आप एक क्लिक में वर्डप्रेस को वहाँ से इंस्टॉल कर सकते हैं।
5. वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में login करके Theme install करे।
वर्डप्रेस इंस्टॉल करने के बाद अगला स्टेप है। थीम इंस्टॉल करने का, जब आप वर्डप्रेस इनस्टॉल करते हैं तो उस समय एडमिन यूजर नेम और पासवर्ड भी सेट किया जाता है। आपको उसी का उपयोग करके वर्डप्रेस के डैश बोर्ड मे लॉग इन करना है। Login होने के बाद कोई भी एक थीम install करे सभी थीम free है सबसे लोकप्रिय थीम Generatepress है। Congrats आपका ब्लॉग अब ready है।
वर्डप्रेस और थीम install करने के बाद की जरूरी settings
जब आप वर्डप्रेस और थीम इंस्टॉल कर लेते है तो उसके बाद आप पोस्ट लिखना शुरू कर सकते है। परन्तु अगर आप अपने ब्लॉग को seo friendly बनाना चाहते है तो उसके लिए पोस्ट लिखने से पहले दो सेटिंग करनी होती है।
1) URL seo friendly बनाना
2) Time format change करना
ये सेटिंग आपको पोस्ट लिखने से पहले कर लेनी है अगर आप पोस्ट लिखने के बाद ये सेटिंग करते है तो अगर आपकी पोस्ट गूगल में रैंक है तो उसकी रैंकिंग डाउन हो सकती है।
Conclusion – निष्कर्ष
इस आर्टिकल से आपने सीखा WordPress blog kaise banaye या वर्डप्रेस वेबसाइट कैसे बनाएं जब आप मेरे द्वारा ऊपर बताए गए तरीके से ब्लॉग बना लेते हैं तो इसके बाद आप पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं और ब्लॉग को डिजाइन करने के लिए plugins का उपयोग कर सकते हैं।
ऐसे ही इंटरेस्टिंग पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहे। और अगर आपको ब्लॉग बनाने में कोई परेशानी आ रही है। तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।
FAQ’s – wordpress blog kaise banaye
Ans. आप वर्डप्रेस की वेबसाइट पर फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं, परंतु प्रोफेशनल ब्लॉग बनाने के लिए आपको डोमेन और होस्टिंग बाय करनी पड़ेगी। वर्डप्रेस एक सॉफ्टवेयर है जोकि सभी के लिए फ्री है पर इसे यूज करने के लिए सरवर यानी होस्टिंग की जरूरत होती है।
Ans. अपना खुद का ब्लॉग बनाने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें। 1) डोमेन नेम खरीदे 2) होस्टिंग खरीदे 3) दोनों को आपस में जोड़े 4) होस्टिंग में वर्डप्रेस सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करें। 5) वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन करके थीम्स इंस्टॉल करे।
Ans. मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करना बहुत आसान है। आपको बस ऊपर बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करना है और यह सब आप अपने स्मार्टफोन से कर सकते हैं।
Ans. अगर आप प्रोफेशनल ब्लॉग बनाना चाहते हैं जिससे कि पैसे भी कमा सके तो इसके लिए आपको 99 या 199 में टॉप लेवल डोमेन मिल जाएगा जो की one year के लिए होता है। और 300 से 350 के अंदर होस्टिंग मिल जाएगी जोकि per month के लिए होती है। लगभग 400 से ₹500 में आपका प्रोफेशनल ब्लॉग बन जाएगा। उसके बाद 300 से 350 ₹ per month आपकी होस्टिंग के लिए लगते रहेंगे।
सबसे पहले अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा सा डोमेन नेम बाय करें। फिर एक होस्टिंग खरीदे। इसके बाद होस्टिंग और डोमेन को आपस में जोड़ (connect) दें और आखिर में अपनी होस्टिंग में वर्डप्रेस सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर दें। इसके बाद इसमें एक थीम इंस्टॉल कर ले बस आपका वर्डप्रेस ब्लॉग तैयार है।
सबसे पहले आप एक वर्डप्रेस ब्लॉग बनायेंगे जिसके स्टेप ऊपर बताए हुए हैं। इसके बाद आप इसे गूगल सर्च कंसोल में ऐड करेंगे। इससे आपका ब्लॉग गूगल में दिखाई देने लगेगा। इसके बाद अगर आपको इससे earning करनी है तो गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करें जैसे ही वहां से अप्रोवल मिलेगा फिर आप इस पर ऐड्स लगाकर earning शुरू कर सकते हैं। इस तरह से आप वर्डप्रेस ब्लॉग का अनुसरण कर सकते हैं।
यह भी पढें।