YouTube ko background me kaise chalaye या यूँ कहें। Youtube video ko background me kaise chalaye?
नमस्कार दोस्तो हमारे ब्लॉक के नए लेख में आपका स्वागत है आज हम जानेंगे, यूट्यूब को बैकग्राउंड में कैसे चलाए?
दोस्तो अगर आप यूट्यूब देखने के बहुत शौकीन हैं। और ज़्यादातर आप YouTube पर song वीडियो देखना पसन्द करते हैं। और आप सोचते हैं की यह वीडियो background में चलती रहे।
और मैं अपना दूसरा काम भी करता रहूं। तो दोस्तों ऐसा आप बहुत आसानी के साथ कर सकते हैं।
दोस्तों यूट्यूब को बैकग्राउंड में कैसे चलाए यह फीचर यूट्यूब प्रीमियम में है यदि, आप यूट्यूब सब्सक्रिप्शन लेते हैं तबी आप इस feature का फायदा उठा सकते हैं
परंतु यदि आप फ्री में यूट्यूब की वीडियो को बैकग्राउंड में कैसे चलाए। यह सीखना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहिये। क्योंकि आज मैं आपको सरल शब्दों में यह बताने वाला हूँ। की फ्री में यूट्यूब को बैकग्राउंड में कैसे चलाए?
आज इस लेख में हम जानेंगे, Android में youtube ko background me kaise chalaye.
तो चलिए शुरू करते हैं….
Contents
How to play youTube video in background in hindi

दोस्त यूट्यूब को बैकग्राउंड में चलाने के बहुत ही सिंपल स्टेप्स है। हमने नीचे विस्तार से इनके बारे में बताया हुआ है आप इनको फॉलो करें यह जान सकते हैं की यूट्यूब की वीडियो को बैकग्राउंड में कैसे चलें?
Android mobile में यूट्यूब वीडियो को कैसे चलाए?
स्टेप 1 : सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउजर ओपन करना है
स्टेप 2 : इसके बाद Right side उपर corner में three डॉट का option है। इस पर click करके Destop site के option पर tik करके आगे बढे।
स्टेप 3 : अब यहां गूगल पर youtube.com सर्च करें। ध्यान रहे यूट्यूब की ऐप ओपन नहीं करनी है बाल्की यूट्यूब डेस्कटॉप मोड में ओपन करना है।
स्टेप 4 : अब इस्के बाद आप अपनी पसंद की कोई भी वीडियो चलाए।
स्टेप 5 : वीडियो चलाने के बाद आप इसे minimize करके देख सकते हैं यह वीडियो बन्द नहीं होगी
स्टेप 6 : अब आप अपना दूसरा काम भी बहुत आसानी से बिना किसी रुकावत के कर सकते हैं।
स्टेप 7 : दोस्तो अगर आपको इसका नोटिफिकेशन देखना है तो ऊपर से नीचे की और स्क्रीन स्लाइड करके वीडियो का नोटिफिकेशन देख सकते हैं और याही से वीडियो भी चेंज कर सकते हैं।
FAQ’s
Q 1 : Android में यूट्यूब को बैकग्राउंड में कैसे चलाए?
Ans : सबसे पहले मोबाइल में क्रोम ब्राउजर को डेस्कटॉप साइड में ओपन करे। उसके बाद गूगल ओपन करके वहाँ पर youtube.com सर्च करें और कोई भी वीडियो प्ले करें अब इसे minimize करके देखें आपकी वीडियो चलती रहेगी
महत्वपूर्ण शब्द: आशा है हमारे इस आर्टिकल से आप बहुत ही आसानी से यूट्यूब को background में कैसे चलाए यह सीख गए होंगे अगर सच में आपको हमारा यह article पसन्द आया हो तो comment के माध्यम से जरूर बताएं।
यह भी पढें।