Blog par traffic kaise badhaye 2023 {12 pro tips}

Blog par traffic kaise badhaye, blog par traffic kaise laye, website me traffic kaise laye, blogger par traffic kaise badhaye, naye blog par traffic kaise badhaye यदि आप भी इन सवालों के जवाब जानना चाहते है तो बने रहिए हमारे साथ।

नमस्कार दोस्तों, इस ब्लॉग के नए लेख में आपका स्वागत है आज हम जनेंगे ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाए

ब्लॉग बनाना बहुत आसान होता है। यहां तक कि उसे मैनेज करना भी बहुत आसान है। मगर उससे earning करना, उसपर ट्रैफिक लाना, उसे कंटीन्यू रखना, उस पर डटे रहना थोड़ा मुश्किल है।

ब्लॉग तो सभी बना लेते हैं और पोस्ट भी लिख लेते हैं। मगर ट्रैफिक लाने में चूक जाते है। न्यू ब्लॉग होने की वजह से या सही नॉलेज ना होने की वजह से अक्सर हमारे ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आ पाता है जिससे निराश होकर कुछ लोग ब्लॉगिंग छोड़ने के लिए मजबूर हो जाते हैं।

अगर आप भी इन लोगो में से एक है और आप भी ट्रैफिक को लेकर परेशान है। तो चिंता न करे क्योकि आज मै आपकी परेशानी का हल लेकर आया हूँ।

आज मै आपको अपना secret बताने वाला हूँ की मैंने किस तरह शुरू के दिनों में अपने ब्लॉग पर organic ट्रैफिक प्राप्त किया। और आप क्या कर सकते है ट्रैफिक लाने के लिए

दोस्तों यहां पर मैं आपको एक बात साफ बता देना चाहता हूं कि ब्लॉगिंग एक लाइफ लॉन्ग प्रोसेस है। उसे आप बिजनेस की तरह ट्रीट कीजिए। जिस तरह एक बिजनेस को शुरू में ग्रो होने के लिए टाइम देना होता है, उसी तरह आपको ब्लॉगिंग को थोड़ा टाइम देना होगा

Blog par traffic kaise badhaye

आप पहले दिन से ही earning के बारे में नही सोच सकते। शुरू में ब्लॉग्गिंग को earning source की तरह न देखे। अगर आप ऐसा करेंगे और आपकी earning नही होगी तो आपके मस्तिक्स में हीन भावना उत्पन्न होने लगेगी जिसके फल स्वरूप आप ब्लॉग्गिंग को छोड़ने के लिए मजबूर हो जायेंगे।

आज मैं आपको अपना मेथड बताऊंगा कि मैंने अपने ब्लॉग पर इनिशियल स्टेज में ट्रैफिक कैसे गेन किया और आप किस तरह अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं।

आज हम इस आर्टिकल में इन क्वेरीज को हल करेंगे। Blog par traffic kaise badhaye, blog par traffic kaise laye, website me traffic kaise laye, blogger par traffic kaise badhaye, naye blog par traffic kaise badhaye

तो चलिए शुरू करते हैं….

Blog traffic क्या होता है?

अगर आप एक शुरुआती ब्लोग्गर है तो आपके मन में यह सवाल आ सकता है कि ब्लॉग ट्रैफिक क्या है। यहाँ पर मैं आपको बताना चाहूँगा की आपके ब्लॉग पर जितने भी व्यक्ति विजिट करते है कुछ पढ़ने के लिए या कुछ देखने के लिए, ब्लॉग पर आने वाले सभी visiters को ब्लॉग ट्रैफिक कहते है।

For example अगर आपके ब्लॉग पर डेली 500 लोग विजिट करते है तो आपके ब्लॉग का डेली ट्रैफिक 500 और monthly ट्रैफिक 15000 है। ब्लॉग का ट्रैफिक देखने के लिए मार्केट में बहुत सारे टूल्स available है। आप उनका उपयोग करके अपने ब्लॉग का ट्रैफिक देख सकते है या आप गूगल analytics पर भी अपना ट्रैफिक देख सकते है।

Types of traffic – ट्रैफिक के प्रकार

ट्रैफिक का प्रकार क्या है यानी जो ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर आ रहा है वह कहाँ से आ रहा है उसका टाइप क्या है। Traffic मुख्य चार प्रकार का होता है।

  • Organic traffic
  • Social traffic
  • Direct traffic
  • Referral traffic

Organic traffic: जब कोई व्यक्ति गूगल सर्च इंजन पर क्वेरी करके आपके ब्लॉग पर आता है तो इसे हम organic traffic कहते है यह high quality traffic होता है और इस तरह के ट्रैफिक से आपके ब्लॉग की domain authority बहुत जल्दी बढ़ती है।

Social traffic: ऐसा ट्रैफिक जो सोशल मीडिया से आता है। जैसे facebook, Instagram, whatsapp, YouTube आदि इस तरह के ट्रैफिक को सोशल ट्रैफिक कहते है

Direct traffic: जब कोई व्यक्ति आपके ब्लॉग के domain को गूगल पर सर्च करता है और आपके ब्लॉग पर आता है तो उसे हम direct ट्रैफिक कहते है ऐसा तब होता है जब उस व्यक्ति को आपके ब्लॉग के बारे में पहले से जानकारी हो।

Referral traffic: ऐसा ट्रैफिक जो किसी अन्य वेबसाइट या ब्लॉग से आ रहा हो ऐसे ट्रैफिक को हम रेफरल ट्रैफिक कहते है। ऐसा तब होता है जब आप अपने ब्लॉग का लिंक किसी other ब्लॉग या वेबसाइट पर लगाते है।

Blog par traffic kaise badhaye 12 तरीके

Low competition वाले keyword को find करे {Keyword research}

अगर आप चाहते हैं कि आपका ट्रैफिक गूगल सर्च इंजन पर क्वेरी करने से आए। यदि आप चाहते हैं कि आपके ब्लॉग पर Organic ट्रैफिक आए तो इसका सिर्फ एक ही तरीका है और वह है low competition वाले कीवर्ड को target करे। keyword research अच्छे से करे। कीवर्ड रिसर्च एक ऐसी टेक्निक है जिसके द्वारा आप अपने ब्लॉग पर Unlimited organic ट्रैफिक प्राप्त कर सकते हैं।

High quality content लिखे

हाई क्वालिटी कंटेंट वह चाबी है जिससे आप अपनी सफलता के ताले खोल सकते हैं। Content is the king आपने सुना होगा। अगर आपका कंटेट अच्छा है। लोगों को पसंद आ रहा है। लोगों की प्रॉब्लम सॉल्व हो रही है तो यकीनन आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक जरूर आएगा। लोग क्या सर्च कर रहे हैं और उनको पूरी जानकारी मिल रही है या नहीं। आपके द्वारा दी गई जानकारी से वे संतुष्ट है या नहीं। आपको सिर्फ इस चीज पर फोकस करना है।

Attractive ब्लॉग निश रिलेटेड Web stories बनाए

अगर आप अपने ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक लाना चाहते हैं तो आप गूगल web stories बना सकते है। ऑर्गेनिक ट्रैफिक लाने का यह जबरदस्त तरीका है। अभी के दिनों में वेब स्टोरी पर भर-2 के ट्रैफिक आ रहा है। अभी गूगल वेब स्टोरी पर content कम है आप इसका फायदा उठा सकते है।

वेब स्टोरीज एक विजुअल कंटेंट है। जैसे आप शॉर्ट वीडियोस देखते हैं। ठीक वैसे ही कुछ इमेज टेक्स्ट ऑडियो और एनिमेशन के द्वारा एक स्टोरी टाइप कंटेंट बनाया जाता है जो आपको गूगल ऐप में डिस्कवर में दिखाई देता है।

अगर आप गूगल एप या क्रोम ब्राउजर एप पर न्यूज़ पढ़ने का शौक रखते हैं तो आपने अक्सर देखा होगा। गूगल क्रोम के डिस्कवर में आपको इमेज और टेक्स्ट की स्लाइड दिखाई देती होगी। जहां पर कुछ इमेजेस होती हैं और टेक्स्ट में न्यूज़ लिखी होती है। इस तरह के कंटेंट को गूगल वेब स्टोरीज कहते हैं। Images के बीच में गूगल ऐडसेंस की एड्स लगाकर आप अपनी income बढ़ा सकते है

Social media को नजरअंदाज न करे।

दोस्तों आजकल लोग सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं। आप इसका फायदा उठा सकते हैं। सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर वहां पर अपनी पोस्ट का लिंक शेयर कर सकते हैं। इससे लोगों का ध्यान आपकी पोस्ट पर जाएगा और अगर आप आर्टिकल अच्छी क्वालिटी के लिखते है और उन्हें आपके ब्लॉग का टॉपिक भी पसंद आ जाता है तो निश्चित रूप से वे आपके ब्लॉग पर रेगुलर आर्टिकल read करने आयेंगे। इस तरह से आपका ट्रैफिक बढ़ने लगेगा।

दोस्तों नीचे मैं कुछ सोशल मीडिया के बारे में बता रहा हूं। आप इन सोशल मीडिया को पहले से भी यूज करते होंगे। क्योंकि ये बहुत पॉपुलर प्लेटफार्म है। अगर आप इनका यूज नहीं करते हैं। तो आज ही अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए इन एप्स पर अकाउंट बनाएं। चलिए अब इनके बारे में जानते हैं।

Facebook: दोस्तों fb पर अकाउंट बनाकर सबसे पहले फ्रेंड्स बनाएं। उसके बाद बड़े-बड़े Groups join करें और फिर अपने ब्लॉग का लिंक शेयर करें इससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक increase होगा।

Instagram: दोस्तों इंस्टाग्राम पर आप अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक शेयर कर सकते हैं

Twitter: दोस्तों ट्विटर पर आप अपने ब्लॉग का नाम, #Hashtag का उपयोग करके पोस्ट कर सकते हैं और अपने आने वाले आर्टिकल के बारे में एक दो लाइन लिखकर बता सकते हैं।

What’s app: दोस्तों अगर आपके ब्लॉग पर जरा भी व्यूज नहीं आते हैं तो शुरुआत में आप अपनी ब्लॉग को व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं या फिर स्टेटस पर लगा सकते हैं।

SEO friendly article लिखे

अगर आप चाहते है कि आपकी सभी post google search engine के top page के first position पर रैंक करे। तो ऐसा सिर्फ और सिर्फ seo friendly article के द्वारा ही संभव है। SEO एक organic traffic लाने की technique है। इसकी मदद से आप अपनी blog post को टॉप पर ला सकते है। और एक अच्छा खासा traffic प्राप्त कर सकते है। जब आपके ब्लॉग पर इस तरह से ट्रैफिक आता हैं तो इसे SEO यानी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कहते हैं और ज्यादा जानने के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करें।

Google News से ट्रैफिक लाए

आपने अक्सर देखा होगा गूगल ऐप और क्रोम के डिस्कवर में न्यूज़ आर्टिकल शो होते हैं। अगर आपका आर्टिकल यहां पर आ जाता है तो आपको यहां से बहुत ज्यादा ट्रैफिक मिल सकता है। गूगल न्यूज़ में आर्टिकल आने के लिए पहले आपको गूगल पब्लिशर सेंटर का अप्रोवल लेना होगा। अगर आप गूगल न्यूज़ का अप्रोवल ले लेते हैं तो आपको यहां से भर भर के ट्रैफिक मिलेगा। अप्रूवल मिलने के बाद आपके पोस्ट रियल टाइम में इंडेक्स हो जाते है और गूगल सर्च इंजन में दिखाई देने लगते है

Push notifications & email subscribe का उपयोग करे

जब भी आप अपने ब्लॉग पर नई पोस्ट पब्लिश करते हैं तो उसका नोटिफिकेशन उन लोगों तक पहुंच जाता है जिन्होंने आपके ब्लॉग को push notifications या ईमेल सब्सक्राइब के जरिए सब्सक्राइब कर रखा है। आपको अपने ब्लॉग पर पुश नोटिफिकेशन और ईमेल सब्सक्राइब का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इससे आपके ब्लॉग पर इंस्टेंट ट्रैफिक आता है और आपके विजिटर आपके ब्लॉग से हमेशा जुड़े रहते हैं।

यदि आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर आर्टिकल लिखते हैं और सबसे पहले लिखते हैं और अपनी निश का ख्याल रखते हैं तो निश्चित रूप से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने की पूरी संभावना बनी रहती है। ध्यान रहे अपनी निश के हिसाब से ट्रेंडिंग टॉपिक का चुनाव करें।

Quora website का सही से इस्तेमाल करे

Quora एक बहुत ही पॉपुलर question & answer की वेबसाइट है। इस वेबसाइट का ट्रैफिक मिलियंस में है। आप यहां अपना फ्री में अकाउंट बना सकते हैं और लोगों द्वारा पूछे गए question का answer दे सकते हैं और साथ में अपने आर्टिकल या ब्लॉग का लिंक लगा सकते हैं। इस तरह से भी आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं

Quora जैसी और भी बहुत सारी वेबसाइट है। आप उनको भी देख सकते हैं। Quora की एक खास बात है। यहां पर जो क्वेश्चन पूछे जाते हैं और उनका जवाब जो दिया जाता है। इन सब का जो URL होता है वह SEO फ्रेंडली होता है जिसकी वजह से Quora के आर्टिकल गूगल में बहुत जल्दी rank हो जाते हैं।

content को fresh यानी update रखे

आप अपने आर्टिकल को समय-समय पर अपडेट करते रहें। ऐसा जरूरी नहीं है कि आपको आर्टिकल को अपडेट करना ही करना है। जब आपको लगे कि आप इस आर्टिकल में और जानकारी ऐड कर सकते हैं या उसी जानकारी को और अच्छे से समझा सकते हैं। तब आप इसे अपडेट जरूर करें। इससे आपका कंटेंट हमेशा fresh रहेगा और लोगों को अपडेट जानकारी मिलती रहेगी और लोगों को अपडेट कंटेंट ज्यादा पसंद आता है। ऐसा करने से भी आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक इनक्रीस होता है।

ब्लॉग से संबंधित YouTube चैनल बनाए

आप अपने ब्लॉग से संबंधित यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और वहां पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं और डिस्क्रिप्शन में आर्टिकल का लिंक लगा सकते हैं। अगर आपकी वीडियो वायरल हो जाती है तो पूरे चांसेस है कि आपके ब्लॉग पर भी उस वीडियो से ट्रैफिक आए। अगर आप अपने आर्टिकल में वीडियो डालते हैं तो इससे भी आपका ट्रैफिक बढ़ सकता है क्योंकि आपका आर्टिकल रैंक कर सकता है। गूगल के अनुसार एक आर्टिकल में आप जितनी ज्यादा जानकारी देते हैं, उतना जल्दी आपका आर्टिकल टॉप पर रैंक करता है।

Blog को fast बनाए Loading speed increase करे

अगर आपके ब्लॉग की लोडिंग स्पीड कम है तो इससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग डाउन होती है गूगल की नई अपडेट के अनुसार जिसका ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली है। लोडिंग स्पीड अच्छी है। उसका आर्टिकल टॉप पर रहेगा। आजकल लोगों के अंदर पेसेंस बिल्कुल भी नहीं है इसलिए वे ऐसे ब्लॉग पर बिल्कुल भी रुकना नहीं चाहते, जिसकी लोडिंग स्पीड अच्छी नहीं है। अगर आप अपने ब्लॉग की लोडिंग स्पीड इंप्रूव कर लेते हैं तो यकीनन आपका ट्रैफिक जरूर पढ़ेगा।

Conclusion – निष्कर्ष

इस आर्टिकल से आपने सीखा blog par traffic kaise badhaye या blog par traffic kaise laye अगर इस आर्टिकल से आपने कुछ नया सीखा या यह लेख आपको पसंद आया हो तो comment करके जरूर बताए।

दोस्तों, अगर मैं अपनी बात करू तो मैं अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए keyword research पर ज्यादा फोकस करता हूँ मेरे ब्लॉग का 90% ट्रैफिक organic है जोकि गूगल पर क्वेरी सर्च करने से आता है। मुझे seo करने में और सीखने में बहुत मजा आता है इसलिए मैं अपनी सभी पोस्ट seo friendly लिखता हूँ। और इससे मुझे अच्छे और जल्दी रिजल्ट मिलते है।

यह भी पढ़े

5/5 - (1 vote)

Hello smart visitors, मेरा नाम arvind dedha है। मैं एक full time blogger है। मुझे SEO, Wordpress, Web designing, Technology, Share market etc. इन topics के उपर आर्टिकल लिखना बहुत पसन्द है।

3 thoughts on “Blog par traffic kaise badhaye 2023 {12 pro tips}”

Leave a Comment