On page SEO: ब्लॉग पोस्ट का ऑन पेज seo कैसे करे।

नमस्कार दोस्तों, हमारे इस ब्लॉग के न्यू आर्टिकल में आपका स्वागत है। आज हम सीखेंगे। On Page SEO kaise kare

आप एक blogger है या आपने अपना एक न्यू ब्लॉग शुरू किया है या फिर करने वाले है। तो यह लेख सिर्फ़ आप लोगों के लिए ही है। आज मैं आपके लिए बहुत ही बेहतरीन और महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आया हूँ।

यह जानकारी उन लोगो के लिए है जो On Page SEO सीखना चाहते है। इसके बारे में details मे जानना चाहते है। तो आप हमारे साथ बने रहिये। क्योंकि

आज इस लेख में मैं आपको details में बताने वाला हूँ। कि SEO क्या है, On Page SEO कैसे करे

तो चलिए शुरू करते है….

SEO क्या है

On page SEO kaise kare

SEO एक ऐसी technique है। जिसकी सहायता से आप अपने blog या website को google के search engine results में first पेज पर top position पर रैंक करा सकते है। आप अपने blog को optimize करके यानी SEO करके टॉप पर ला सकते है इसे SEO कहते है।

SEO की full form

SEO की full form ” Search engine optimization ” है।

Types of sEO

SEO mainly तीन Types के होते है। तो चलिए इनके बारे में जानते है।

On Page SEO

Off Page SEO

Technical SEO

On page SEO kaise kare

जब भी आप कोई नई ब्लॉग पोस्ट लिखें तो आप कुछ महत्वपूर्ण point को ध्यान में रख कर अपनी पोस्ट का On पेज SEO कर सकते है। मैं नीचे कुछ important बिंदु लिख रहा हूँ। इनको follow करके आप अपने article का SEO कर सकते है।

SEO friendly URL structure बनाये

अगर आप wordpress का उपयोग करते है तो SEO friendly URL के लिए एक setting करनी है। WordPress dashboard>>settings>>permalinks>>post name पर टिक करे then save

Title को optimize करे।

Title को लिखते समय हमें किन-2 बातों का ध्यान रखना है। इसके लिए मैं नीचे कुछ points लिख रहा हूँ इनको ध्यान पूर्वक पढें। और Post लिखते समय इनका उपयोग करें।

  • Title की शुरुआत हमेशा focus keyword से करे
  • Title को आकर्षित बनाये, Title में सन का उपयोग करें जैसे – 2021,2020
  • अगर Title में कोई symbol use करना है तो इन दोनो में से किसी एक का उपयोग करें जैसे (|, -)
  • Title लिखते समय stop words का उपयोग नही करना है।
  • Title हमेशा English या Hinglish या hindi में ही लिखना है।
  • Title में character 55 और pixels 512 ही रखें। इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें।

SEO friendly URL का उपयोग करे

URL को सही से लिखना व optimize करना बहुत ही जरूरी है। URL को optimize कैसे करते है इसके लिए मैंने नीचे कुछ महत्वपूर्ण बिंदु लिखें है इनको follow करें। यह एक गाइड है। SEO friendly URL कैसे बनाये

  • URL हमेशा small letters में ही लिखें।
  • URL हमेशा English या hinglish में ही लिखें।
  • URL short या long हो सकता है।
  • URL हमेशा focus keyword के साथ ही शुरू करें।
  • URL में केवल main words का ही उपयोग करें।
  • URL में stop words का उपयोग ना करें।
  • URL में character 75 ही रखें।

Meta Discription को optimize करे।

Meta Discription लिखते समय कुछ महत्वपूर्ण बातें नीचे दी गई है। इनको ध्यान पूर्वक इस्तेमाल करें।

  • Meta discription हमेशा focus keyword से ही शुरू करें।
  • Meta discription अलग से लिखें Post में लिखा हुआ content copy करके discription में ना डाले।
  • Meta discription में character 158 और pixels 920 ही रखें।
  • Meta discription लिखते समय ज्यादातर small letters का ही उपयोग करें।
  • Meta discription में main-2 points ही लिखे

heading and sub-heading का सही उपयोग करे

अगर आप एक wordpress users है। और yoast SEO का उपयोग करते है। तो आपको पता होगा। अगर आप heading and sub-heading सही से नही लिखते है तो आपको Post लिखते समय yoast SEO में error देखने को मिलती है।

Heading :- heading post या artical का main title होता है। इसे html code की language में h1 tag भी कहते है। पूरी post में h1 tag सिर्फ एक ही बार लिखा जाता है। आपके post का title by default h1 tag ही होता है। Heading को header भी कहते है।

Subheadings :- Heading को छोड़कर बाकी जितनी भी heading होती है उसे subheadings कहते है। h1 tag के बाद जितने भी tag होते है उन्हें subheadings कहते है। पूरी post में h1 tag से लेकर h6 तक tag होते है और किसी भी artical में subheadings आपके अनुसार कितनी भी हो सकती है

heading and sub-heading किसी भी Post के लिए उसकी जान होती है आगरा आप content में heading और sub-heading का सही उपयोग नही करते है तो आपका पूरा content बेकर है।

Post में Internal linkings जरूर करे।

Internal linking में आप अपने ही pages को link करते है। जब आप अपनी website के pages को दूसरी Post में लिंक करते हो तो उसे internal linking कहते है। Internal linking करने से google के crawlr आपकी website के pages को जल्दी crawl कर लेते है। और internal linking करने से आपके users को भी फायदा होता है।

Image को optimize करे।

सभी Post के अंदर image का उपयोग जरूर करें। Image का alt tag वही रखे जो आपके Post का title है। यानी alt tag में आपको Post का main title ही लिखना है और उसे English या hinglish में ही लिखें।

  • Image का size compress जरूर करे
  • Image का alt tag वही रखे जो आपके Post का title है।
  • Image के title को English या hinglish में ही लिखें।
  • Image के title में space के लिए dash ( – ) का उपयोग करे।

Keyword density सही रखे

Content में keyword की density 0.5% ही रखें। जो आपका focus keyword है उसकी density इतनी रखनी है जितना की उपर बताया गया है।

keyword को Highlightes जरूर करे।

Content में जितने भी main keywords है उन्हें Bold etalic जरूर करे। इससे यह पता चलता है कि आपने अपनी Post में कितने keywords उपयोग किये है। इससे google के bots को समझने में आसानी रहेगी और आपकी Post जल्दी रैंक करेगी।

Highlightes Paragraph

आपने अक्सर दूसरों के blog में देखा होगा वे अपनी Post में कुछ content को yellow color से highlight करते है। आपको भी यही करना है जो आपकी Post का title है उसके अनुसार एक अच्छा सा पैराग्राफ लिख ले। और बस उसी पैराग्राफ को highlight कर दें।

Quick tips to on page sEO कैसे करे।

  • Title की शुरूआत focus keyword से करे
  • URL में focus keyword add करे
  • Post के first paragraph में focus keyword add करे।
  • Keywords को highlights करे।
  • Keyword density 0.5% ही रखे।
  • Image में alt tag जरूर दे।
  • Meta discription में focus keyword और title जरूर add करे
  • Subheading में focus keyword add करे।
  • Permalinks की setting SEO friendly करे
  • Quality and unique content लिखे
  • Post में inter linking और external linking जरूर करे
  • 300 words से ज्यादा content लिखें।
  • Image को upload करने से पहले compress जरूर करे।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने जाना। ऑन पेज एस ई ओ कैसे करे, आर्टिकल का SEO करना कोई मुश्किल काम नही है इसे कोई भी कर सकता है बस आपको कुछ basic बातों का ध्यान रखना है। आपको बस quality और unique Content पर ज्यादा ध्यान देना है

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल जरा भी पसन्द आया हो तो please 🙏 हमें comment के माध्यम से जरूर बताये। और हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करे।

4/5 - (1 vote)

Hello smart visitors, मेरा नाम arvind dedha है। मैं एक full time blogger है। मुझे SEO, Wordpress, Web designing, Technology, Share market etc. इन topics के उपर आर्टिकल लिखना बहुत पसन्द है।

Leave a Comment