YouTube handle क्या है और यूट्यूब हैंडल कैसे बनाए {10 oct 2022 update}

नमस्कार दोस्तो इस ब्लॉग के नए आर्टिकल में आपका स्वागत है आज हम जानेंगे YouTube handle kya hai और अपने चैनल के लिए YouTube handle kaise banaye

यूट्यूब फिर से एक नया update लेकर आया है जिसका नाम है “Handle” जी हां दोस्तों, 10 अक्टूबर 2022 के अनुसार हैंडल नाम का एक अपडेट आया है। यह update कुछ ही दिनों में रोल आउट होना शुरू हो जाएगा।

यदि आप एक Youtube creater है तो आपके पास ईमेल आ जाएगा या फिर आपके YT studio में नोटिफिकेशन आ रहा होगा।

कुछ Youtube creater के मन में इस नए अपडेट को लेकर सवाल उठ रहे होंगे आखिर ये यूट्यूब हैंडल क्या है और हम अपने चैनल के लिए हैंडल कैसे बना सकते हैं। हमें यह हैंडल मिलेगा भी या नहीं। इसके क्या फायदे हैं और क्या नुकसान है।

इस तरह के सवाल जरूर आपके मन में आ रहे होंगे। पर आप चिंता ना करें। आपके सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में आपको मिल जाएंगे।

आज का हमारा टॉपिक है। YouTube handle kya hai YouTube handle kaise banaye, YouTube handle के फायदे, YouTube handle के नुकसान।

YouTube handle क्या है?

YouTube handle kya hai or apne channel ke liye YouTube handle kaise banaye

यूट्यूब हैंडल एक यूनिक आईडी है जिसे यूट्यूब ने 10 अक्टूबर 2022 को लांच किया है। यह आपके चैनल को ढूंढने में यूजर की मदद करेगा। जिस तरह आपके चैनल का यूनिक URL है। ठीक वैसे ही यह यूनिक हैंडल है। आपके चैनल के URL के आगे @ लगाने के बाद यह आपका यूनिक हैंडल बन जाएगा। For example @TechnicalDedha

दोस्तों यह हैंडल फ्रॉड स्पेम को रोकने के लिए बनाया है जब आप यूट्यूब के सर्च बार में किसी youtuber का चैनल या नाम टाइप करते हैं तो उससे रिलेटेड बहुत सारे चैनल आ जाते हैं जोकि ओरिजिनल चैनल की कॉपी होते हैं

ओरिजिनल चैनल को ढूंढने में प्रॉब्लम होती है क्योंकि एक ही नाम के बहुत सारे चैनल आ जाते हैं। पर अब ऐसा नहीं होगा क्योकि हैंडल का feature आ गया है।

अपने चैनल के लिए YouTube handle कैसे बनाए

1) सबसे पहले अपने youtube studio में लॉगिन करें।

2) यूट्यूब स्टूडियो में टॉप पर नोटिफिकेशन आ रहा होगा change now पर क्लिक करें।

3) या फिर क्रोम ब्राउजर पर youtube dot com silesh handle टाइप करें आपके सामने हैंडल बनाने का पेज ओपन हो जायेगा।

4) अगर आपके सामने रिजर्व हैंडल का पेज ओपन होता है तो इसका मतलब है कि यूट्यूब ने आपके URL को ही आपका Youtube handle बना दिया है।

5) अगर आपको यह handle पसंद नहीं आता है तो आप नीचे चेंज हैंडल पर क्लिक करके इसे चेंज कर सकते हैं।

6) हैंडल चेंज करने के लिए change handle पर क्लिक करे
जो हैंडल नाम आप बनाना चाहते हैं उसे यहां पर टाइप करें। अगर ग्रीन टिक आता है तो इसका मतलब है कि यह handle नाम अवेलेबल है।

7) इसके बाद confirm selection पर क्लिक करें आपका हैंडल कंफर्म हो जाएगा।

YouTube handle के फायदे

  • हैंडल की मदद से चैनल ढूंढना बहुत आसान हो जाएगा।
  • फेक चैनल को पहचानना आसान हो जाएगा।
  • किसी चैनल को ढूंढने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
  • अगर किसी पर्सन का उसके नाम से यूट्यूब चैनल है तो उसे बहुत आसानी से ढूंढा जा सकता है
  • सभी youtubers की एक यूनिक आइडेंटिटी बन जायेगी वीडियो में हैंडल लगाकर चैनल प्रमोट कर सकते हैं।
  • चैनल को टैग कर सकते हैं।
  • हैंडल बनाने के लिए किसी भी प्रकार की कंडीशन नहीं है।

YouTube handle के नुकसान

  • अगर हमारे नाम का हैंडल किसी और ने बना लिया तो हम कभी भी अपने नाम का हैंडल नहीं बना पाएंगे।
  • हैंडल का नाम सिर्फ एक ही बार चेंज कर सकते हैं।
  • हैंडल के नाम में स्पेस नहीं दे सकते हैं।

यूट्यूब हैंडल बनाने के लिए Criteria क्या है

अगर अभी की बात करें तो यूट्यूब ने अभी तक हैंडल क्राइटेरिया के बारे में कुछ भी नहीं बताया है अभी हैंडल बनाने के लिए कुछ भी कंडीशन नहीं है। अगर आपके जीरो सब्सक्राइबर है। फिर भी आप यूट्यूब हैंडल बना सकते हैं। लेकिन अभी यह अपडेट यानी हैंडल का फीचर कुछ ही youtubers को मिल रहा है।

अभी सभी यूट्यूब क्रेटर को हैंडल का फीचर मिलने में समय लग सकता है। इसलिए अभी कुछ नहीं कह सकते हैं कि यह फीचर कब तक सबको मिल जाएगा।

YouTube creater इस हैंडल को कब बना सकते हैं।

दोस्तों आपको कुछ समय इंतजार करना पड़ेगा जैसे ही यह फीचर्स रोल आउट होना शुरू हो जाएगा तो आपके पास यूट्यूब की तरफ से ईमेल आ जाएगा या फिर आपके यूट्यूब स्टूडियो में सबसे टॉप पर नोटिफिकेशन आ जाएगा। जैसे ही आपके पास ईमेल या नोटिफिकेशन आता है उसके तुरंत बाद आप हैंडल बना सकते हैं।

यूट्यूब हैंडल अपडेट कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले क्रोम ब्राउज़र ओपन करें।
  • अब यहां पर यूट्यूब डॉट कॉम स्लैश हैंडल टाइप करें।
  • अब आपके सामने हैंडल पेज ओपन हो जाएगा।
  • अगर आपके सामने handles will be rolling out soon ये लिखा आता है तो इसका मतलब है कि आपको अभी थोड़ा वेट करना पड़ेगा।

यह भी पढें।

5/5 - (1 vote)

Hello smart visitors, मेरा नाम arvind dedha है। मैं एक full time blogger है। मुझे SEO, Wordpress, Web designing, Technology, Share market etc. इन topics के उपर आर्टिकल लिखना बहुत पसन्द है।

Leave a Comment