क्या आप Google AdSense account kaise banaye इसके बारे में details में जानना चाहते हैं अगर आपका जवाब हाँ है तो आप सही वेब पेज पर आए हैं।
Bloggers के लिए यह most important topic है। क्योकि गूगल adsense से bloggers और youtubers ही earnings करते है।
अगर आपका भी कोई ब्लॉग वेबसाइट या YouTube चैनल है तो आप Google AdSense का एकाउंट बनाकर, adsense का अप्रोवल लेकर अपने Content को monetize कर सकते है और एक अच्छी खासी earnings कर सकते है।
पर AdSense से earnings करने के लिए सबसे पहले आपको यह जानने की आवश्यकता है की AdSense account kaise banaye या Google AdSense ka account kaise banaye
तो चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते है….
Contents
Google AdSense account बनाने के लिए Requirements

दोस्तों Google AdSense ka account बनाने के लिए आपको दो चीजों की आवश्यकता पड़ेगी
1) एक email id – जोकी ज्यादातर सभी के पास होती है अगर आपके पास email id नहीं है तो यह आर्टिकल पढ़ सकते है
2) एक ब्लॉग वेबसाइट या यूट्यूब चैनल – अगर आपके पास इनमें से कोई भी एक चीज उपलब्ध है और आप उसके मालिक है तो आप बहुत आसानी से AdSense account create कर सकते है
Note – दोस्तों अगर आपका ब्लॉग अभी ready नहीं है और आप AdSense account बनाना चाहते है तो आप बना सकते है।
Google adsense account kaise banaye 2023 step by step in hindi
Google adsense account बनाने के बहुत ही सिंपल steps है जिनके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है आप उनको फॉलो करके ऐडसेंस एकाउंट बना सकते है।
Step 1 : Create Google AdSense Account
- Google पर type करें “Google AdSense” पहले लिंक पर क्लिक करें या फिर इस लिंक पर क्लिक करें
- Get started पर क्लिक करें
- अपनी email id चुने और साइन इन करे
- अपने ब्लॉग या साइट का URL डालें या I don’t have a site yet पर टिक करें
- अगर AdSense की तरफ से ईमेल चाहिए तो Yes otherwise No पर टिक करे
- Your payment country choose करे।
- अब Start using adsense button पर tab करे
- congrats आपका google adsense account बन गया है
दोस्तों आपका Google AdSense ka account तो बन गया है और आपने ऐडसेंस में sign in भी कर लिया है परंतु अभी भी कुछ जरूरी Informations भरनी बाकी है तो चलिए आगे जानते है
Step 2 : Fill Your Basic Informations
होम पेज पर enter information पर क्लिक करें जैसा की आप उपर image में देख सकते हैं इसके बाद आपके सामने एक basic info का पेज ओपन होगा जहाँ पर आपको अपनी basic details फिल करनी है चलिए आगे के steps जानते है
- Account type – अगर आप सिंगल person है तो individual चुने अन्यथा business चुने
- Name and address – जो नाम आपके बैंक एकाउंट में है वह टाइप करें और अपना address भी फिल करें जैसे- City, village, state, Pin code etc.
- Phone Number – दोस्तों मोबाइल नंबर ऑपशनल है आप चाहे तो फिल कर सकते है अन्यथा आप इसे छोड़ भी सकते है
- अब submit button पर click करें
- congrats आपकी basic details भी fill हो गई है।
Note – अगर आपका ब्लॉग है तो उसे Add करें और AdSense approval के लिए भेज दे एक से दो दिन के अंदर आपको ईमेल के जरिए बता दिया जाएगा की आपके ब्लॉग को अप्रोवल मिलेगा या नहीं अगर मिलता है तो Congrats और अगर अप्रोवल नहीं मिलता है तो ब्लॉग को बेहतर बनाने में ध्यान दें और कुछ समय बाद दोबारा से adsense अप्रोवल के लिए भेज दे।
FAQs – गूगल ऐडसेंस एकाउंट कैसे बनाए 2023
Ans. Google adsense online पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है। यह गूगल का विज्ञापन नेटवर्क है। इससे कमाई करने के लिए आपके आप ब्लॉग वेबसाइट या यूट्यूब चैनल होना चाहिए। ब्लॉग में गूगल adsense की ads लगाकर फ्री में पैसे कमाने का यह online सबसे अच्छा तरीका है।
Ans. ब्लॉग बनाकर, इसमें गूगल adsense का अप्रोवल लेकर फिर अपने ब्लॉग में गूगल adsense की ads लगाकर इससे कमाई की जाती है। आपके ब्लॉग पर जितने ज्यादा लोग visit करेंगे और ads पर क्लिक करेंगे उतनी ज्यादा आपकी earnings होगी
Ans. Google adsense से कमाई करने की कोई limit नही है आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते है बस आपके पास एक ब्लॉग या यूट्यूब चैनल होना चाहिए ब्लॉग पर ट्रैफिक अच्छा खासा होना चाहिए और cpc अच्छा होना चाहिए यूट्यूब पर subscribers ज्यादा होने चाहिए और videos पर views ज्यादा आने चाहिए।
1) Google पर टाइप करे Google adsense
2) first link Google adsense पर क्लिक करे
3) Get started पर क्लिक करे
4) Blog या YouTube channel का लिंक डाले
5) adsense से ईमेल पाने के लिए Yes No पर टिक करे
6) Your payment country चुने
7) Start using adsense button पर क्लिक करे
8) congrats आपका adsense account रेडी है आप adsense में sign in कर सकते है लेकिन अभी कुछ बेसिक information fill करना बाकी है आप आर्टिकल में उपर इमेज देखकर fill कर सकते है।
यह भी पढें:-