Mobile recharge कैसे करे – online मोबाइल रिचार्ज करने के फायदे

नमस्कार दोस्तों, इस ब्लॉग के नये आर्टिकल में आपका स्वागत है। आज हम जानेंगे Mobile recharge kaise karte hai
Mobile recharge kaise kare

आज के समय में हर कोई मोबाइल चलाता है और उसे रिचार्ज भी कराता है। आपके पास भी मोबाइल होगा और उसे रिचार्ज भी कराते होंगे।

ज्यादातर लोग अपना रिचार्ज बाहर से करवाते हैं। यानी किसी दुकान से कराते हैं आप भी अपना मोबाइल रिचार्ज दुकान से ही कराते होंगे।

अगर मैं कहूं की आप खुद अपना मोबाइल रिचार्ज घर बैठे कर सकते हैं तो कैसा रहेगा। जी हां दोस्तों, मोबाइल रिचार्ज करना बहुत आसान है। यह कोई रॉकेट साइंस नहीं है। इसे कोई भी व्यक्ति कर सकता है।

किसी दुकान पर जाकर रिचार्ज कराने से आपका समय और पैसे दोनों का नुकसान होता है। क्योकि दुकानदार रिचार्ज करने के आपसे चार्ज लेता है और अगर दुकान पर ज्यादा लोग खड़े हैं तो आपको wait भी करना पढ़ता है।

जबकि अगर आप ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करते हैं तो आपको कैशबैक मिलता है। और आपको किसी का wait भी नही करना पढ़ता है आपका काम तुरंत हो जाता है।

अगर आप सीखना चाहते हैं कि मोबाइल रिचार्ज कैसे करते हैं? ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कैसे करें? रिचार्ज कैसे करें मोबाइल से। तो हमारा यह लेख पूरा पढ़ें।

Mobile recharge kaise kare online amazon Google pe phonepe Paytm

इस आर्टिकल में हम आपको हर प्रकार से होने वाले मोबाइल रिचार्ज के बारे में बताने वाले हैं। जैसे amazon से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें। सबसे ज्यादा कैशबैक आपको amazon से रिचार्ज करने पर मिलता है

साथ ही हम आपको गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे, फोन पे से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे। पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे। इनके बारे में भी विस्तार से बताएंगे

आज का most important topic है mobile recharge kaise kare, online mobile recharge kaise kare, internet se mobile recharge kaise kare

तो चलिए इस सुंदर आर्टिकल को शुरू करते हैं।….

Online मोबाइल रिचार्ज करने के फायदे

  • सबसे बड़ा फायदा online रिचार्ज करने पर cashback मिलता है।
  • Online रिचार्ज करने पर नये-2 offers मिलते रहते है।
  • Axis bank के Credit card से रिचार्ज करने पर 5% cashback मिलता है।
  • आपको किसी दुकान पर जाना नही पड़ता है घर बैठे काम हो जाता है।
  • Wait करना नही पड़ता है तुरंत रिचार्ज हो जाता है।

Amazon se mobile recharge kaise kare

  • play store से amazon app को download करके इंस्टाल करे
  • आप amazon की वेबसाइट का भी उपयोग कर सकते है।
  • अब यहाँ पर अपना amazon account बना ले। और साथ में UPI का setup भी कर ले।
  • Account setup करने के बाद app के होम पेज पर आए और amazon pay पर क्लिक करे
  • अब पेज को थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें। और रिचार्ज मोबाइल पर क्लिक करे।
  • यहाँ पर मोबाइल नंबर डाले इसके बाद अपना ऑपरेटर सर्कल चुने और लास्ट में अपना प्लान चुनकर continue करें
  • अब आपको payment method चुनना है जैसे Credit card, bank account, amazon pay balance
  • Payment complete करे आपका मोबाइल रिचार्ज successfully हो जायेगा।

Step 1 : पहले चरण में play store से Amazon app को download करके install करे इसके बाद amazon की app या वेबसाइट को ओपन करें।

Step 2 : अगर amazon का एकाउंट बना रखा है तो होम पेज पर आने के बाद amazon pay पर क्लिक करें। अगर एकाउंट नही बना रखा है तो पहले account create करे फिर app या वेबसाइट में login करे और amazon pay पर क्लिक करे।

Step 3 : थोड़ा नीचे स्क्रॉल डाउन करें और रिचार्ज सेक्शन में आपको मोबाइल रिचार्ज का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।

Step 4 : अब यहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। सबसे पहले वो मोबाइल नंबर डाले जिसे आप रिचार्ज करना चाहते है।इसके बाद अपना ऑपरेटर सर्कल चुने और लास्ट में आपको view प्लान पर क्लिक करके अपना प्लान चुने। यह सब करने के बाद continue पर क्लिक करें।

Step 5 : पेमेंट करने के लिए यहाँ पर बहुत सारे options दिये हुए है जैसे amazon pay wallet, credit card, bank account आदि किसी भी एक मेथड को चुने और payment complete करे जैसे अगर आपके amazon pay में बैलेंस है तो उसे सेलेक्ट करें और प्लेस ऑर्डर एंड पे पर क्लिक करें इसके बाद कुछ और करने की जरूरत नहीं है। आप का रिचार्ज सक्सेसफुली हो जाएगा।

Step 6 : परन्तु अगर आप क्रेडिट कार्ड से रिचार्ज करना चाहते हैं तो आपको उसे ऐड करना पड़ेगा। इसके लिए उसकी डिटेल्स डाले या अगर आपने पहले से क्रेडिट कार्ड ऐड कर रखा है तो कार्ड के पीछे 3 अंकों का नंबर लिखा होता है उस एंटर करे। कार्ड इसके बाद प्लेस ऑर्डर पर क्लिक करें आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। उसे एंटर करें आप का रिचार्ज हो जाएगा।

Step 7 : यदि आप बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज करना चाहते हैं तो आपको बैंक अकाउंट select करना है। इसके बाद प्लेस ऑर्डर पर क्लिक करें और अब यहां पर अपना यूपीआई पिन एंटर करें। आपका मोबाइल सक्सेसफुली रिचार्ज हो जाएगा।

Google pay se mobile recharge kaise kare

अगर आपने गूगल पे चालू कर रखा है यानी गूगल पे पर एकाउंट बना रखा है तो नीचे बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करे। यदि एकाउंट create नही किया है तो उपर लिंक पर क्लिक करे और सबसे पहले खता बनाये।

  • खाता बनाने के बाद गूगल पे ऐप को ओपन करें।
  • होम पेज को स्क्रोल डाउन करें और मोबाइल रिचार्ज पर क्लिक करें।
  • अब अपना मोबाइल नंबर एंटर करें और arrow के बटन पर क्लिक करें।
  • सिम ऑपरेटर और एरिया सेलेक्ट करें। उसके बाद continue करें।
  • अपना प्लान choose करें। और Pay पर क्लिक करें।
  • अब अपना यूपीआई पिन यानी secure पिन एंटर करें।
  • Congrats आपका मोबाइल रिचार्ज Successfully हो गया है।

Paytm से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे

अगर आपका पेटीएम चालू है और आपने UPI का setup कर रखा है तो आप बहुत आसानी से इससे मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। नीचे बताए हुए स्टेप्स फॉलो करे।

1) Paytm खाता बनाने के बाद पेटीएम ऐप को ओपन करें।
2) होम पेज को थोड़ा नीचे स्क्रॉल करे यहाँ पर Recharge & bill pay का section है उसमे मोबाइल रिचार्ज का option है उस पर क्लिक करें
3) अब अपना मोबाइल नंबर डाले इसके बाद प्लान चुने और pay पर क्लिक करे
4) अब आपको payment करनी है यहाँ पर payment करने के बहुत सारे options है जैसे credit card, bank account, paytm wallet आदि
5) किसी भी एक मेथड का चुनाव करे और payment complete करे जैसे अगर आपके paytm wallet में बैलेंस है तो उसे सेलेक्ट करें और pay पर क्लिक करें इसके बाद कुछ और करने की जरूरत नहीं है। आप का रिचार्ज सक्सेसफुली हो जाएगा।

Phonepe से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे

1) Phone पे पर खाता बनाने के बाद app को ओपन करे
2) होम पेज को थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर recharge & bill pay का section है उसमें मोबाइल रिचार्ज पर क्लिक करे
3) अब अपना मोबाइल नंबर डाले इसके बाद प्लान चुने और proceed पर क्लिक करे।
4) कोई भी एक payment method चुने जैसे credit card, bank account आदि
5) अब pay पर क्लिक करे अगर बैंक एकाउंट चुना है तो upi pin डालकर payment complete करे
6) congrats आपका रिचार्ज successfully हो गया है।

यह भी पढे

5/5 - (1 vote)

Hello smart visitors, मेरा नाम arvind dedha है। मैं एक full time blogger है। मुझे SEO, Wordpress, Web designing, Technology, Share market etc. इन topics के उपर आर्टिकल लिखना बहुत पसन्द है।

Leave a Comment