Free hosting kaise kharide beginners guide

क्या आप एक ब्लॉग बनाने के लिए free hosting की तलास कर रहे है। और क्या आप free hosting kaise kharide इसके बारे में सोच रहे है। अगर आप free hosting के जरिये अपना एक new ब्लॉग बनाना चाहते है तो आप हमारे इस आर्टिकल को आखरी तक पढ़ते रहिये। क्योंकि

आज मैं आपको details में step by step बताने वाला हूँ कि free hosting kaise kharide

बहुत सारी ऐसी hosting companies है जो आपको free में hosting देती है। इन्ही में से एक website के बारे में आज मैं आपको बताने वाला हूँ इस website की खास बात यह है कि ये hosting company अपने customer को hosting का पूरा control with all features के साथ देती है।

लेकिन इस hosting company की एक conditions है। अगर आप इस company की hosting को खरीदना चाहते हो तो इसकी conditions के according आपके पास आपका एक domain होना चाहिए। Domain कोई सा भी हो सकता है।

आप लोगों के लिए मेरी एक सलाह है आप पहले कोई सस्ता सा एक domain खरीद लीजिये। उसके बाद इस hosting का उपयोग करिये। आप 99 ₹ में .online extension वाला domain खरीद सकते है।

अगर आप एक beginners है और wordpress सीखना चाहते है या ब्लॉग बनाकर सीखने के लिए experiment करना चाहते है। तो ये hosting आपके लिए सबसे best है। आज इस लेख में हम जानेंगे free hosting kaise kharide

तो चलिए शुरू करते है….

Free hosting kaise kharide beginners guide

Free hosting kaise kharide

मुझे आशा है। कि जो कुछ भी मैंने आप लोगों को उपर बताया। उसके according आपने अपना एक domain खरीद लिया होगा। Domain खरीदने के बाद आपको नीचे बताये गये steps को follow करना है। तो चलिए अब जानते है कि free hosting kaise kharide

Free hosting खरीदने के लिए सबसे पहले आपको Freehosting.com website पर जाना है।

Free hosting kaise kharide 01

अब यहाँ पर आपको free web hosting वाला plan choose करना है plan choose करने के लिए learn more पर click करे आप उपर image में भी देख सकते है।

Free hosting kaise kharide 02

इसके बाद आपके सामने एक new पेज ओपन होगा अब यहाँ पर आपको free web hosting के नीचे sign up for free पर click करना है आप उपर image में भी देख सकते है।

Free hosting kaise kharide 03

इसके बाद आप से choose a domain के लिए पूछा जायेगा। आप यहाँ पर third option (I will use my existing domain) पर tik करके अपना domain type करे। Than check पर click करके आगे बढे।

Free hosting kaise kharide 04

इसके बाद आपके सामने एक और new पेज ओपन होगा यहाँ पर आपको आपकी order summary दिखाई जायेगी। और payment $0.00 USD होगा। Continue पर click करे।

Free hosting kaise kharide 05

अगले चरण में भी आपके सामने एक new पेज ओपन होगा यहाँ पर आपको checkout पर click करके आगे पढ़ना है ध्यान रहे आपके ऑर्डर का amount 0 होना चाहिए।

Free hosting kaise kharide 06

इसके बाद आपके सामने एक ऐसा पेज ओपन होगा जहाँ पर आपको अपनी सभी details fill करनी है। जैसे
Personal information
Billing address
Account security
Payment details

Personal information में आप अपना name, mobile no, email I’d fill करेंगे।

Billing address में आप अपना address या फिर कहीं और का भी address डाल सकते है।

Account security में आप अपने account के लिए एक strong password set करेंगे।

Payment details में आप paypal पर टिक करके I have read and agree पर tik करके complete order पर click करना है।

Free hosting kaise kharide 07

अब आपको अपना order confirmation करना है। इसके लिए आपको अपने gmail account में जाना है और वहाँ पर आपको freehosting की तरफ से एक email आया होगा

Free hosting kaise kharide 08

आप उपर image में भी देख सकते है। Verify your email address पर click करे आपका ऑर्डर confirm हो जायेगा।

Congratulations आपने अपने ब्लॉग के लिए free hosting खरीद ली है। अब आप इसका उपयोग कर सकते है।

इसके बाद आपके पास free hosting की तरफ से दो तीन मेल और आयेंगे जिसमें hosting के name server, cpanel का URL और cpanel का user name और password होगा।

Cpanel के user name और password से आप direct cpanel में login कर सकते है। और जो password आपने hosting खरीदते समय सेट किया था वो freehosting website का password है आप freehosting के account में जाकर भी cpanel में login कर सकते है।

Free hosting को use करने के लिए आपको दो काम और करने है पहला आपको freehosting के name server copy करके अपने domain के name server में paste करने है ताकि आपका domain आपकी hosting से connect हो जाए।

दूसरा आपको अपनी hosting में wordpress को install करना है। ये दोनों काम करने के बाद आप अपनी hosting का उपयोग कर सकते है।

Conclusion

इस आर्टिकल में आपने जाना Free hosting kaise kharide, मेरी तरफ से आप लोगों के लिए एक सलाह है अगर आप wordpress सीखना चाहते है तो ये hosting आपके लिए सबसे best hosting है लेकिन अगर आप इसी hosting में एक ब्लॉग बनाकर उससे पैसे कमाने का सोच रहे है तो ये पॉसिबल नही है क्योंकि मैं खुद ऐसा करके देख चुका हूँ कुछ समय बाद इसमें बहुत तरह की errors आने लग जाती है। ये मेरा कुछ का पर्सनल experiance है। जो मैं आप लोगो के साथ share कर रहा हूँ।

Rate this post

Hello smart visitors, मेरा नाम arvind dedha है। मैं एक full time blogger है। मुझे SEO, Wordpress, Web designing, Technology, Share market etc. इन topics के उपर आर्टिकल लिखना बहुत पसन्द है।

Leave a Comment