
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस ब्लॉग के न्यू आर्टिकल में आपका स्वागत है। आज हम सीखेंगे। Instagram account delete permanently kaise kare
आज हम आपको बताएंगे कि अपना instagram account delete कैसे करें या उसे Deactivate कैसे करें।
दोस्तों, Instagram ऐप 2010 में चली थी और बहुत जल्दी यह जानी-मानी app बन गई है इंस्टाग्राम के बारे में आज कौन नहीं जानता।
बच्चा बच्चा इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाता है पर अगर आप इस इंस्टाग्राम का कुछ ज्यादा ही यूज करने लगे हो और इस आदत को कम करना चाहते हो तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही मदद गार साबित होगा।
इसमें हम आपको इंस्टाग्राम को Deactivate करना बताएंगे और साथ ही साथ account permanently delete करना भी।
इंस्टाग्राम पर अकाउंट डिलीट करने का ऑप्शन आसानी से नहीं मिलता तो हमारा यह आर्टिकल आपकी मदद करेगा।
आगे के लेख में आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी के साथ इंस्टाग्राम को परमानेंटली डिलीट करना और डीएक्टिवेट करना दोनों चीजों के बारे में बताया गया है
तो चलिए शुरु करते है….
Contents
Deactivate और permanently एकाउंट में क्या अन्तर है।
अगर आप कुछ समय के लिए अपना account बंद करना चाहते है तो आप यह काम deactivate option को choose करके कर सकते है। Deactivate का मतलब है की आपका account कुछ समय के लिए hide कर दिया जाएगा। और बाद में आप दुबारा इसका उपयोग कर सकते है।
अकाउंट डिलीट करने का मतलब है कि आपका अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो जाएगा वह वापस नहीं आ सकता और ना ही उस अकाउंट का डाटा वापस आ सकता है जिस अकाउंट को आप डिलीट करोगे उस अकाउंट का आप दोबारा यूजरनेम भी इस्तेमाल नहीं कर सकते है।
लेकिन इससे बिल्कुल अलग Deactivate करने का मतलब है कि आपका अकाउंट केवल कुछ समय के लिए गायब होगा और आपका डाटा भी वापस आ जाएगा
instagram account delete permanently kaise kare
instagram account delete permanently करने के लिए नीचे कुछ सिम्पल steps दिये हुए है कृप्या इन steps को ध्यान से follow करे।
#1.सबसे पहले आप अपना instagram account login करे। Instagram account login करने के लिए app का उपयोग न करे। बल्कि browser का उपयोग करे।
#2. Instagram app में account को permanently Delete करने का कोई option नही है इसलिए browser पर account login करे।
#3. Account login करने के बाद Delete your account पर click करे यह आपको आपके login page पर redirect कर देगा।
#4. यहाँ से आप अपना account बहुत आसानी से delete कर सकते है आप उपर इमेज में भी देख सकते है।
#5. Drop down menu से account delete करने का reason choose करे
#6. इसके बाद अपने instagram account का password enter करे।
#7. Password enter करने के बाद Delete account पर click करे। आप उपर image में भी देख सकते है।
Congratulations आपने बहुत आसानी से अपना instagram account delete कर लिया है।
Instagram account Deactivate kaise kare
अगर आपको कुछ समय के लिए किसी कारण वश अपना अकाउंट गायब करना है तो आप अपने अकाउंट को Deactivate कर सकते हैं
Deactivate करने से आपका अकाउंट कुछ समय के लिए ही delete होगा तथा आपका डाटा भी वापस आ जाएगा। नीचे दिये हुए steps को follow करे।
#1. Instagram account Deactivate करने के लिए सबसे पहले browser पर अपना instagram account login करे।
#2. ध्यान रहे यह काम आपको सिर्फ browser पर ही करना है। Instagram app में account deactivate का कोई option नही है।
#3. Account login करने के बाद edit profile पर जाए। इसके बाद page को थोड़ा नीचे scroll करे। सबसे नीचे आपको एक option दिखाई देगा। Temporarily disable my account इस पर click करे।
#4. इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा जैसा की आप उपर इमेज में देख सकते है। यहाँ पर आपको एक reason select करना है आप अपना account क्यो delete करना चाहते हो।
#5. Then उसके नीचे password का option है यहाँ पर अपना password डाले। और Temporarily disable account पर click करे।
Congratulations आपने अपना अकाउंट temporarily disabled कर लिया है।
Conclusion – निष्कर्ष
मैं उम्मीद करता हूं। दोस्तों की आपको यह पता चल गया होगा कि Instagram account delete permanently kaise kare और साथ में यह भी पता चल गया होगा कि अपना Instagram account Deactivate kaise kare
आशा करता हूँ। की अब आपको अपने सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल से मिल गए होंगे। अगर अभी भी आपका कोई सवाल रह गया हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। धन्यवाद।
महत्वपूर्ण शब्द :- अगर आपको मेरे इस लेख से जरा भी फायदा हुआ हो तो please 🙏 हमें comment के माध्यम से जरूर बताये। और हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करे।
FAQ – Instagram account delete permanently कैसे करे।
Mobile से इंस्टाग्राम एकाउंट डिलीट करना बहुत आसान है। सबसे पहले क्रोम ब्राउज़र को desktop mode में ओपन करे। उसके बाद उपर बताए steps को फॉलो करे।
Instagram app में account को permanently Delete करने का कोई option नही है इसलिए browser पर account login करे।
यह भी पढें।