photo का background कैसे Change करे? – steps in hindi

Photo ka background kaise change kare

नमस्कार दोस्तों, हमारे इस ब्लॉग के न्यू आर्टिकल में आपका स्वागत है। आज हम सीखेंगे। Photo ka background kaise change kare.

आज हम आपके लिए एक सबसे बड़ी परेशानी का हल लेकर आए हैं बिलकुल सही समझे। फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करे online

अक्सर सभी लोगों को यह परेशानी होती है की अपने फोटो का बैकग्राउंड remove या change कैसे करें।

दोस्तों, आजकल सभी लोग इंस्टाग्राम फेसबुक पर अपनी फोटो पोस्ट करते रहते हैं लेकिन कई बार उन्हें अपनी फोटो का बैकग्राउंड अच्छा नहीं लगता। उन्हें अपनी फोटो का बैकग्राउंड remove या change करना होता है अगर आपको ये दोनों चीजे नही आती। तो चिंता मत कीजिये। क्योंकि आज हम आपको step by step सीखाएँगे।

दोस्तों, आपके लिए यह लेख बहुत ही फायदेमन्द होने वाला है। ज्यादातर लोग बैकग्राउंड चेंज करने के लिए तरह-2 की वीडियो देखते हैं app install करते हैं लेकिन उन्हें कुछ भी समझ नहीं आता या वहां से बैकग्राउंड चेंज या रिमूव करना मुश्किल होता है

लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप चार से पांच second में ही किसी भी फोटो का बैकग्राउंड remove या change कर सकते हैं आपको कोई ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है

मैं आपको बहुत ही आसान शब्दों में बताने वाली हूँ। की आप अपने फोटो का background कैसे बदल सकते है ऑनलाइन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। तो चलिए शुरू करते है।

Photo का background कैसे Change करें 2022

Photo के बैकग्राउंड को change करने के दो steps है आप इन दोनों steps को follow करके अपनी image का बैकग्राउंड बहुत ही आसानी से change कर सकते है।

photo ka background change करने से पहले बैकग्राउंड remove करना जरूरी है इसलिए हम आपको step by step यह दोनों चीजें बताएंगे तो चलिए सबसे पहले जानते है की online फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कैसे करे

photo का background remove कैसे करें सीखें।

#1 : फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करने के लिए सबसे पहले आपको अपने mobile या कंप्यूटर पर Chrome browser open करना है।

#2 : उसके बाद वहाँ पर एक वेबसाइट का नाम “Remove.bg” type करना है। या आप नीचे दिये हुए लिंक पर भी click कर सकते है। Click here

#3 : website open होने के बाद आपको यहाँ पर upload image का option मिलेगा इस पर click करे। आप उपर image में भी देख सकते है।

#4 : यह आपको आपकी gellery में ले जायेगा। इसके बाद यहाँ से अपना वो फोटो select करे। जिसका आप बैकग्राउंड remove करना चाहते है।

#5 : आप देखेंगे। कुछ ही seconds में आपके फोटो का बैकग्राउंड रिमूव हो जायेगा।

#6 : Congratulations आपके फोटो का बैकग्राउंड रिमूव हो गया है। Download पर click करके इसे download कर ले।

Photo का background change करें सीखें।

चलिए अब जानते है की फोटो का बैकग्राउंड चेंज कैसे करे online, इसके बहुत ही सिम्पल steps है आप इन steps को फॉलो करके अपनी image/photo/picture का बैकग्राउंड Change या बैकग्राउंड बदल सकते है।

#1 : Photo का background remove करने के बाद image के उपर edit का option है इस पर click करे।

#2 : Edit button पर click करने के बाद आप देखेंगे। आपको बहुत सारे background मिलेंगे आप जो चाहे वो background ले सकते है। जैसे

Blur : दोस्तों, आप अपने फोटो का बैकग्राउंड blur भी कर सकते है। आप उपर इमेज में भी देख सकते है।

Colours : आप चाहे तो अपने फोटो के लिए सिम्पल colour वाला बैकग्राउंड भी choose कर सकते है। आप उपर इमेज में देख सकते है।

Upload background : दोस्तों, आप अपनी पसन्द का बैकग्राउंड भी लगा सकते है। upload background पर click करके अपनी गैलरी में जाकर अपनी पसन्द का background चुन सकते है।

#4 : जब आप अपनी पसन्द का बैकग्राउंड चुन ले। तो इस फोटो को download करने के लिए right top side पर एक arrow का button है। उस पर click करके आप बहुत आसानी से अपने फोटो को download कर सकते है।

#5 : Congratulations आपने बहुत आसानी के साथ अपने फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर लिया है।

महत्वपूर्ण शब्द : आशा है हमारे इस आर्टिकल से आप बहुत ही आसानी से background remove करना और change करना दोनों चीजें सीख गए होंगे अगर सच में आपको हमारा यह article पसन्द आया हो तो comment के माध्यम से जरूर बताएं।

5/5 - (1 vote)

Hello smart visitors, मेरा नाम arvind dedha है। मैं एक full time blogger है। मुझे SEO, Wordpress, Web designing, Technology, Share market etc. इन topics के उपर आर्टिकल लिखना बहुत पसन्द है।

2 thoughts on “photo का background कैसे Change करे? – steps in hindi”

  1. It seems accurate to me that you discussed techniques in photoshop in your tutorial. But I also have a tutorial that will make things more clear. Thank you very much.

    Reply

Leave a Comment