नमस्कार दोस्तों इस ब्लॉग के नये आर्टिकल में आपका स्वागत है। आज हम सीखेंगे Google pay kaise chalu kare
यदि आपने अभी तक गूगल पे चालू नहीं किया है यानी गूगल पे में account create नहीं किया है तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं क्योंकि आगे आने वाले समय में सब कुछ डिजिटल होने वाला है। डिजिटल करेंसी आने वाली है।
ज्यादातर डिजिटल पेमेंट का ही उपयोग किया जाएगा। ऐसे में गूगल पे हमारी बहुत मदद कर सकता है। इसलिए इसे चालू करना बहुत जरूरी है।
गूगल पे के द्वारा पैसे सेंड करना रिसीव करना बहुत आसान हो जाता है। इससे आप यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। मोबाइल रिचार्ज, बिल पे और जरूरत पड़ने पर लोन भी ले सकते हैं। इसके बहुत सारे फायदे हैं। इसका उपयोग सभी व्यक्ति को करना ही चाहिए।

अगर आपको गूगल पे चालू करना नही आता है। और आप अपना गूगल पे चालू करना चाहते हैं यानी इसमें अकाउंट create करना चाहते हैं तो हमारा यह लेख आपकी पूरी सहायता करेगा।
यह आर्टिकल आपको सिखाएगा की बिल्कुल शुरू से Google pay kaise chalu kare इसमें अकाउंट क्रिएट कैसे करें। गूगल पे डाउनलोड कैसे करें?
तो चलिए शुरू करते है…
Contents
Google pay kaise chalu kare
- Play store से google pay डाउनलोड करके install करें।
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के द्वारा गूगल पे को चालू करें।
- Google pay app open password set करे।
- बैंक अकाउंट add करें।
- अपनी पसंद का यूपीआई पिन बनाए
- अपनी पसंद का यूपीआई आईडी बनाए
Download Google pay app
- सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाएं
- वहां पर टाइप करें। Google pay
- आपके सामने google pay app आ जाएगी।
- अब इसे डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले।
- नीचे लिंक पर क्लिक करके भी आप गूगल पे ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
Google pay चालू कैसे करे सीखे।
Google pay app को ओपन करे अब यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर enter करे। अब अपने मोबाइल नंबर को verify करे आपके मोबाइल नंबर पर एक otp आया होगा उसे यहाँ टाइप करे और अपना नंबर verify करे। अगर आपके सामने ईमेल id का कोई option आता है तो आप ईमेल id डाल सकते है। Google pay screen lock चुने। अब चालू पर क्लिक करे आपका गूगल पे चालू हो गया है आप देख सकते है इसका होम पेज ओपन हो गया है।
Add bank account
1. होम पेज पर right side top पर profile का icon है उस पर क्लिक करे।
2. अब बैंक अकाउंट पर क्लिक करे।
3. इसके बाद यहाँ से अपना बैंक search करके उस पर क्लिक करे।
4. खाते को verify करने के लिए debit card की details डाले। जैसे – card के last के six number, expiry Date, और cvv number
5. Register मोबाइल number पर OTP आयेगा इसे entre करे और आगे बढे।
6. इसके बाद अपने ATM card का पिन डाले और आगे बढे।
7. अब आपको upi pin create करना होगा। Upi pin bank account के हिसाब से 4 या 6 digit का हो सकता है। Upi pin वह पिन होता है जब आप paise trasfer करते है तब वहाँ पर upi pin की जरूरत पड़ती है।
8. Upi pin create होते ही आपके मोबाइल नंबर पर sms के माध्यम से आपको बताया जायेगा की आपने सफलतापूर्वक अपना upi pin create कर लिया है।
9. Congratulations, google pay से bank account add हो गया है।
Google pay kaise chalu kare {Quick steps}
- Play store से google pay app Download करे
- इसके बाद इसे install करे।
- App open करके मोबाइल नंबर और ईमेल id की सहायता से इसमें account create करे।
- otp डालकर मोबाइल नंबर verify करे।
- इसके बाद Screen lock चुने।
- Bank account add करने के लिए profile icon पर क्लिक करे।
- ATM card की डिटेल्स डाले जैसे – card के last के six number, expiry Date, और cvv number
- Otp के द्वारा बैंक एकाउंट verify करे।
- ATM card का पिन enter करे।
- Upi pin create करे।
Google pay का उपयोग कैसे करे सीखें।
Conclusion – निष्कर्ष
Google pay kaise chalu kare, यह तो आप सीख गए होंगे। अगर आपका कोई और सवाल है तो आप comment करके पूछ सकते है हम सभी comment का reply जरूर करते है। गूगल पे कैसे चालू करे? यह आर्टिकल आपको कैसे लगा इसके लिए आप हमें रेटिंग भी दे सकते है।
FAQ’s – Google pay kaise chalu kare
Ans. Google pay, Google की app है। यह 100% safe & secure है। अगर आप अपने फोन को safe रखते है, इसमें पासवर्ड लगाकर रखते है। और अपना upi pin किसी को नही बताते है तो गूगल पे पूरी तरह से सुरक्षित है।
Ans. जी हाँ दोस्तों, Google pay का उपयोग सभी को करना चाहिए क्योकि यह हमारी छोटी मोटी जरूरतों को पूरी करता है। जैसे – money transfer, bill pay, mobile recharge आदि।
यह भी पढें।
आज मै गुगल पे पढा .जानकर अधिक अच्छा लगा
बहुत कोशिश के बाद.
ज्ञापन के लिए धन्यवाद
अभी नवशिसय
अरविन्द कुजूर