Google id kaise banate hain या फिर हम ऐसा भी कह सकते है। Google ka account kaise banaye या आप यह भी बोल सकते है। New Google account kaise banaye या mobile me Google account kaise banaye.
नमस्कार दोस्तो हमारे ब्लॉग के नए लेख में आपका स्वागत है आज हम जानेंगे, Google id kaise banate hain. Google account के benefits क्या है।
क्या आप गूगल आईडी कैसे बनाते है। इसके बारे में जानना चाहते हैं। अगर आपका जवाब हां है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। दोस्तों गूगल का अकाउंट बनाना बहुत आसान होता है। आपको बस इस पोस्ट को पढ़ने की आवश्यकता है।
दोस्तों गूगल आईडी बनाने के बहुत सारे तरीके है। जैसे – Gmail app के जरीये गूगल आईडी बनाना, chrome browser के जरीये बनाना, या फिर गूगल app के जरीये बनाना।
आज हम आपको गूगल ऐप के जरिए यह बताएंगे और सिखाएंगे की गूगल आईडी कैसे बनाते हैं। साथ ही विस्तार से google account के लाभ भी बताएंगे।
और दोस्तों हम आपको वीडियो के द्वारा भी यह बताएंगे कि आप मोबाइल में गूगल अकाउंट कैसे बनाएं और गूगल आईडी बनाने के लाभ भी बताएंगे।
आज हम जानेंगे। Google id kaise banate hain, Google ka account kaise banaye, new Google account kaise banaye, mobile me Google account kaise banaye. Google account banane ke benefits kya hai.
तो चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते है…
Contents
Google id कैसे बनाते है? सीखें step by step in hindi

दोस्तों गूगल आईडी बनाने के दो चरण है। पहले चरण में हम सीखेंगे गूगल आईडी के लिए गूगल अकाउंट कैसे बनाएं और दूसरे चरण में हम मोबाइल नंबर वेरीफाई कैसे करते हैं इसके बारे में सीखेंगे।
पहला चरण: Create Google account
#1. Google App: दोस्तों आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में गूगल ऐप ओपन करना है।
#2. Profile icon: इसके बाद आपको ऊपर राइट साइड कॉर्नर में प्रोफाइल आइकन है। इस पर क्लिक करना है। और आगे Google पर click करना है
#3. Create account: इसके बाद आपको create account का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
#4. Choose google account type: क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे। पहला my self और दूसरा To manage my business, अगर आप अपने लिए गूगल अकाउंट बना रहे हैं तो my self पर क्लिक करें और आगे बढ़े।
#5. Enter your name: अब आपको अपना First name और Last name, enter करना है। इसके बाद Next पर टाइप करें।
#6. Basic information: दोस्तों यहां पर आपको अपनी बेसिक जानकारी भरनी है। जैसे your date of birth और आपका Gender select करना है। इसके बाद next पर क्लिक करें।
#7. Choose your gmail address or create your own: दोस्तों अब आपको अपनी गूगल आईडी choose करनी है या फिर आप अपने हिसाब से गूगल आईडी create कर सकते हैं। आप ऊपर इमेज में देख सकते हैं। शुरू के तो ऑप्शन में से एक पर करके Next करें। या फिर तीसरे ऑप्शन पर टिक करके अपने हिसाब से गूगल आईडी बनाएं और next करें।
#8. Create a strong password: अब आपको अपना पासवर्ड create करना है। पासवर्ड आप कम से कम 8 करैक्टर का बनाएं और उसमें Letters, numbers, symbols का उपयोग करें। ध्यान रहे पासवर्ड strong बनाएं।
#9. Yes I’m in: अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। थोड़ा नीचे स्क्रॉल डाउन करना है और yes I’m in पर क्लिक करना है।
#10. Review your account info: इस स्टेप में आपके सामने गूगल अकाउंट का नाम और आपकी गूगल आईडी दिखाई जाएगी। इसके बाद Next बटन पर तब करे।
#11. I Agree: यहां पर आपको थोड़ा नीचे स्क्रोल डाउन करना है और I agree पर क्लिक करना है।
#12. Complete: congratulations दोस्तों आपने बहुत आसानी से अपनी गूगल आईडी या फिर गूगल अकाउंट बना लिया है।
Note: अब आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है तो चलिए जानते हैं मोबाइल नंबर verify कैसे करते हैं?
दूसरा चरण: Verify your mobile number
#1. Google app: दोस्तों फिर से आपको अपना गूगल ऐप ओपन करना है।
#2. Profile icon: अब आपको राइट साइड कॉर्नर में प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना है।
#3. Manage your google account: दोस्तों जैसे ही आप प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने आपकी गूगल आईडी दिखाई देगी। अब आपको मैनेज गूगल अकाउंट पर क्लिक करना है।
#4. Protect your account: दोस्तों अब आप अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन हो चुके हैं। आप यहां से अपने गूगल अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं। अब प्रोटेक्ट योर अकाउंट पर क्लिक करें।
#5. Add phone number: दोस्तों आप अपने आपको 2 तरीके से वेरीफाई कर सकते हैं। पहला मोबाइल नंबर और दूसरा other ईमेल आईडी। मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए फोन नंबर के बराबर में Add बटन पर क्लिक करें।
#6. Enter your password: अब अपना गूगल आईडी का पासवर्ड एंटर करें जो आपने गूगल आईडी बनाते वक्त डाला था। इसके बाद Next पर क्लिक करें।
#7. Enter mobile number: अब आपको अपना मोबाइल नंबर enter करना है। इसके बाद Next पर click करें और आगे बढ़े।
#8. Popup window ok: दोस्तों ध्यान रहे आपके नंबर पर मैसेज पैक एक्टिवेट होना चाहिए क्योंकि आपके नंबर पर एक कोड आएगा। अब आपके सामने एक पॉपअपविंडो होगी, उसे ok कर दें।
#9. Enter code: आपके नंबर पर एक 6 digit code आया होगा। उसे enter करें। इसके बाद Next पर क्लिक करें।
#10. Congratulations: बधाई हो, दोस्तों आपने अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई कर लिया है। आपके सामने Success लिखा आ रहा होगा। अब Done पर क्लिक कर दें।
Mobile me Google account kaise banaye
Google id बनाने के लाभ।
दोस्तों, गूगल आईडी या फिर गूगल अकाउंट बनाने के अनगिनत लाभ है जिनके बारे में विस्तार से नीचे बताया गया है। इन्हें ध्यान पूर्वक पढ़ें।
#1. Gmail app: गूगल आईडी से आप जीमेल ऐप में लॉग इन कर सकते हैं जो कि गूगल की फ्री जीमेल सर्विस देने वाली ऐप है। और किसी को भी ईमेल सेंड कर सकते हैं। फोटो डॉक्यूमेंट भी सेंड कर सकते हैं और साथ ही ईमेल रिसीव भी कर सकते हैं। दोस्तों आप जीमेल एप के सभी फीचर्स का उपयोग बहुत आसानी से कर सकते हैं।
#2. Play stone app: यह गूगल की सबसे बेहतरीन ऐप है। गूगल आईडी की मदद से आप प्ले स्टोर ऐप में साइन इन कर सकते हैं और अन्य एप्स का मजा ले सकते हैं। Games की ऐप डाउनलोड करके गेम खेल सकते हैं और बहुत कुछ कर सकते हैं।
#3. Youtube: गूगल आईडी की सहायता से आप अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और वीडियो बनाकर फेमस हो सकते हैं। साथ ही पैसे भी कमा सकते हैं।
#4. Blogging: दोस्तों अगर आपको लिखने का शौक है जैसे कि मुझे है तो आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं और वहां पर अपनी नॉलेज इंफॉर्मेशन को लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं और घर बैठे ब्लॉग से पैसे भी कमा सकते हैं। ज्यादा इंफॉर्मेशन के लिए नीचे दिए हुए आर्टिकल्स पढ़े।
#5. Chrome browser: गूगल आईडी की मदद से क्रोम ब्राउजर में साइन इन कर सकते हैं जो कि गूगल का सबसे फेमस ब्राउज़र है इसमें अपनी सर्च हिस्ट्री सेव पेजेस जैसे कामों को मैनेज कर सकते हैं और साथ ही क्रोम ब्राउजर के फीचर्स का फ्री में आनंद ले सकते हैं।
#6. Google Drive: इसमें आप अपने सभी डॉक्यूमेंट को लाइफटाइम सुरक्षित रख सकते हैं, परंतु एक बात का ध्यान रहे इसमें भी गूगल आईडी की जरूरत होती है।
#7. Facebook: गूगल आईडी की मदद से आप फेसबुक पर अकाउंट बना सकते हैं। दोस्तों फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए गूगल आईडी की जरूरत होती है। आप इसके बिना फेसबुक पर अकाउंट नहीं बना सकते।
#8. Google photos: अगर आप अपने सभी फोटो को लाइफटाइम सेव करके रखना चाहते हैं तो आप यह काम भी कर सकते हैं। गूगल फोटोज एप के जरिए कर सकते हैं मगर इसमें साइन इन करने के लिए गूगल आईडी की आवश्यकता होती है।
Conclusion – निष्कर्ष
आज हमने इस आर्टिकल की मदद से यह जाना की Google id कैसे बनाते हैं और इसके लाभ क्या क्या है? दोस्तों इसका निष्कर्ष यह निकलता है कि अगर आप Android smart phone का उपयोग करना चाहते हैं। या फिर आप गूगल की सभी सर्विस का उपयोग बिना किसी रूकावट के करना चाहते हैं तो आपको गूगल अकाउंट यानी गूगल आईडी बनानी ही पड़ेगी। अन्यथा आप ऑनलाइन डिजिटल वर्ल्ड में कुछ भी नहीं कर पाएंगे और साथ ही आप घर बैठे पैसे कमाने की अपॉर्चुनिटी को भी मिस कर देंगे।
FAQ’s – google id kaise banate hai
नया गूगल आईडी बनाने के लिए सबसे पहले स्मार्टफोन में गूगल ऐप ओपन करें। क्लिक प्रोफाइल आइकन इसके बाद गूगल सेलेक्ट करें। फिर Create अकाउंट, अपना First और लास्ट नेम एंटर करें। फिर अपनी बेसिक इनफार्मेशन दे। जैसे डेट ऑफ बर्थ और जेंडर, अपना गूगल आईडी चुने, पासवर्ड सेट करें, यस आई एम इन पर क्लिक करें। I agree पर क्लिक करें।
1) First step: सबसे पहले गूगल ऐप ओपन करें।
2) Second step: क्लिक प्रोफाइल आइकन
3) Third step: इसके बाद गूगल सेलेक्ट करें।
4) Fourth step: फिर Create अकाउंट पर क्लिक करे।
5) Fifth step: अपना First और लास्ट नेम एंटर करें।
6) Sixth step: फिर अपनी बेसिक इनफार्मेशन दे। जैसे डेट ऑफ बर्थ और जेंडर
7) Seventh step: अपना गूगल आईडी चुने या नया बनाए
8) Eightth step: पासवर्ड सेट करें
9) Nineth step: yes I am in पर क्लिक करें।
10) Tenth step: I agree पर क्लिक करें
Emai id, gmail id, और google id ये सभी सेम है। एक ही है। अगर आपने इनमें से एक आईडी भी बना ली तो समझो आपने सभी आईडी बना ली है आप उस एक आईडी से गूगल के सभी applications का उपयोग कर सकते है। Google id बनाने के steps उपर बताए हुए है। आप उन्हें follow करके अपनी पसंद की ईमेल आईडी बना सकते है।
यह भी पढें।
Nice Information Sir, मैं आपके ब्लॉग का एक regular पाठक हूँ और बहुत सी जानकारी आपके आर्टिकल से मिली है। आप ऐसे ही informative आर्टिकल्स हमारे लिए बनाते रहे।
BhatiaReplyToDinesh
P L yadav
सुरेश चौहान
ReplyToसुरेशटcancel
आज का हमारा टॉपिक “Money Earning Apps” है। Online पैसे कमाना एक जर्नी है और Google उसमे बहुत बड़ा स्टेशन है, उस जर्नी का। क्योकि अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने है और आपने गूगल को ही नहीं सीखा तो आप पैसे नहीं कमा सकते है। मैं आज आपको यहाँ 10 ऐसे “Google Free Earning Apps” google की तरफ से earning apps और website बताऊँगा जिनसे आप डारेक्ट और इनडारेक्ट दोनों तरह से earn कर सकते हो। अपने बिज़नस को ग्रो कर सकते हो। साइड income चाहते हो तो वो भी कर सकते हो।
सुरेश चौहान
Gokhaleatish7
JugrajBeeh