Google search se URLs remove kaise kare (3 ways)

Google search

नमस्कार दोस्तो, क्या आप Google search se URLs remove kaise kare, इसके बारे में artical ढूंढ रहे है। तो आप बिल्कुल सही page पर आये है क्योंकि आज मैं आपको बताऊंगा की आप अपनी website के सभी URLs को google search से remove कैसे कर सकते है। और अपनी website के सभी index URLs को कैसे check कर सकते है।

सबसे पहले URLs क्या होते है और हमारी website पर बेकार और useless URLs का क्या प्रभाव पड़ता है इसके बारे में थोड़ा जान लेते है।

URLs वे होते है जिनको आप अपनी website में Post और pages के जरीये create करते है। अगर आपकी website में ऐसे URLs है जिनका कोई उपयोग नही है और वे URLs google search में index है। तो उनको google से remove करना बहुत ही जरूरी है अगर आप उन URLs को google search से remove नही करते है तो आपकी website की रैंकिंग down हो सकती है

यदि आप अपनी website के SEO को बेहतर करना चाहते है तो आपको अपनी website से बेकार और useless URLs को remove करना ही पढ़ेगा। तो चलिए step by step जानते है कि google search से URLs remove कैसे करे।

गूगल सर्च से URLs रिमूव कैसे करे (3 तरीके)

Google search से URLs remove करना बहुत ही सरल व आसान है। आम तौर पर URLs remove करने के तीन ही तरीके है जिनको नीचे विस्तार से बताया गया है। कृपया करके इनको follow करे।

Google search console के दुआरा temporary URLs remove करना

अगर आप URLs को google से temporary remove करना चाहते है तो google search console के removals tool की सहायता से बहुत ही आसानी से कर सकते है Removals की मदद से आप अपनी website के URL को temporary only six month के लिए remove कर सकते हो। आपकी website पर जितने भी बेकार URL है उनको आप इस tool की सहायता से बहुत ही आसानी से remove कर सकते है।

Google search 01
Google search 02
Google search 03

URLs को remove करने के लिए सबसे पहले आपको google search console में जाकर Removals पर click करना है। उसके बाद new request पर click करना है। अगले चरण में आपको Enter URL में URL paste करना है और remove URL only पर tik करके next पर click कर देना है। उसके बाद submit request पर click करना है आपका URL remove हो जायेगा।

Yoast SEO के दुआरा permanent URLs remove करना

अगर आप wordpress users है और yoast SEO plugin का उपयोग करते है तो आप google search से बहुत ही आसानी से URLs remove कर सकते है।

Google search 04

Permanent URLs remove करने के लिए सबसे पहले आपको wordpress के dashboard में जाना है और जिस Page या Post के URL को remove करना है उसे editor में open कीजिये। उसके बाद Post के नीचे yoast SEO section में advanced option पर click करें।

अब यहाँ से अपनी Post को noindex करे ताकि जब भी google के bots आपकी इस Post को crawl करने के लिए आये तो उन्हें ये noindex दिख जाये। Post को noindex करने के लिए सिर्फ No पर click करके Post को update कर दे।

इस process में थोड़ा time लगता है आप google को थोड़ा समय दे जैसे ही google आपकी Post को index करने के लिए आयेगा तो उसे No का option दिखने पर google आपकी Post को google search से permanent noindex कर देगा। उसके बाद आप अपनी Post को delete कर सकते है।

जब आपकी Post google में index हो जाती है तो उसके बाद किसी भी Post को noindex या Post के URL को delete करने का ये सबसे best तरीका है।

URL को direct delete करना

अगर आप अपने खराब URLs को delete करना चाहते है तो आप उसे direct भी delete कर सकते है। कुछ समय बाद जब google के bots आपकी website के URLs को crawl करने के लिए आयेंगे। तो उन्हें delete किये हुए URLs में 404 error दिखाई देगा। जिसके बाद वे स्वम आपकी website के URLs को google से remove कर देंगे।

लेकिन ये SEO के point of view के हिसाब से सही नही है। आपकी website के सभी URLs working होने चाहिए। मैं आपको strongly recommend करूँगा कि आप second methods का ही उपयोग करे। क्योंकि वो ही तरीका सबसे बेस्ट है।

Index URLs कैसे check करे

Index URLs check करने के mostly दो ही तरीके है जिनको मैंने नीचे विस्तार से बताया है

First methods

यदि आपको पता नही है कि आपकी website के कौन से URLs google में index है और कौन से नही है। तो ये तरीका अजमाये।

Index URLs check करने के लिए google browser पर Site:akdedha.com type करे। जिस website के URLs check करने है। Site: के बाद उस website का domain name type करे आपके सामने उस website के सभी index URLs आ जायेंगे जैसा की उपर image में दिखाया गया है।

Second methods

आप google search console में भी अपनी website के सभी index URLs check कर सकते है।
coverage tool की सहायता से आप अपनी website के index page और error page के बारे में पता कर सकते है। जब आपकी website पर कोई भी error या warnings आती है तो Google search console आपको उस error या warning के बारे में email के जरिये भी बताता है।

Index URLs check करने के लिए सबसे पहले आपको coverage पर click करना है उसके बाद आपके सामने एक विंडो ओपन होगी जैसा उपर image में दिखाया गया है। यहाँ पर आपको सभी प्रकार के URLs मिल जायेंगे। जैसे – Errors URLs, warning URLs, valid URLs आदि। valid पर click करके आप अपनी website के जितने भी valid URL है उनको आप यहाँ देख सकते है।

महत्वपूर्ण संदेश : अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे share करना ना भूलें। और comment के माध्यम से अपनी राय जरूर बताएं।

यह भी पढें।

Rate this post

Hello smart visitors, मेरा नाम arvind dedha है। मैं एक full time blogger है। मुझे SEO, Wordpress, Web designing, Technology, Share market etc. इन topics के उपर आर्टिकल लिखना बहुत पसन्द है।

Leave a Comment