Tax information : अगर आप एक blogger है या youtuber है या फिर Google adsense account का उपयोग करते हैं तो यह जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि
आज मैं आपको details में step by step image के साथ बताने वाला हूँ कि Tax information kaise bhare google adsense me
अभी हाल ही में 10-03-2021 को google adsense का एक बहुत बड़ा update आया है। इस update के मुताबिक अब आपको अपनी tax information fill करनी होगी। और आपको अपनी income का 24% tax pay करना होगा।
Google का कहना है यदि आप 31 May से पहले अपना tax information वाला form fill कर देते है तो आपको 15% tax pay करना है और यदि आप अपनी tax information नही देते है तो आपकी पूरी income का 24% cut हो जायेगा।
एक बात का विशेष ध्यान रहे ये जो tax लगेगा ये सिर्फ US से होने वाली income पर ही लगेगा। अगर आप चाहते है की आपको 24% tax न देना पढ़े सिर्फ 15% देना पढ़े। तो आपको tax information वाला फॉर्म फिल करना ही पढ़ेगा। तो चलिए जानते है।
Google adsense account me tax information kaise bhare, How to submit your tax information in google adsense account in hindi
तो चलिए शुरू करते है….
Google adsense मे tax information कैसे भरे

सबसे पहले आपको अपने google adsense account में login करना है यहाँ पर आपको एक notification मिलेगा यहाँ पर manage tax info पर click करना है। आप उपर image में भी देख सकते है।
अब आपके सामने एक new page open होगा यहाँ पर आपको add tax info पर click करना है।
इसके बाद आपको अपनी email I’d का password डालकर login करना है ।

अब आपके सामने दो option आयेंगे। अगर आपका business account है तो second option पर click करे अन्यथा first वाले option individual पर click करे।
अगर आप India के रहने वाले है तो No पर click करे United States वाले yes पर click करे।
Next step में आपको form type select करना है individual वाले पहला option select करे business account वाले दूसरा option select करे।
अब आपके सामने W-8 BEN tax form आयेगा। यहाँ पर कुछ options है इनको fill करना है

- Individual name – यहाँ पर आपको अपने adsense account का नाम type करना है जिसके नाम पर आपका adsense account है।
- DBA – इसे business account वाले fill करेंगे individual को ये खाली छोड़ देना है।
- Country of citizenship – इसमें आपको अपनी country choose करनी है।
- Foreign TIN – India वाले यहाँ पर अपना pan card number डालेंगे।
- Us ITIN SSN – यहाँ पर कुछ भी नही fill करना है।

अब अगले Page में आपको अपना address fill करना है ध्यान रहे address वो ही fill करना है जो आपने अपने adsense account में verify कराया है। अगर आपका permanent और portal address same है तो दोनों पर tik करके आगे बढे।

इसके बाद आपके सामने एक और Page आयेगा यहाँ पर आपको बहुत सारी जानकारी fill करनी है आपका काम आसान करने के लिए मैंने उपर image में सभी options fill कर दिये है। आप उपर image में देखकर same वैसे ही सारी जानकारी fill करेंगे।

Next page में आपके सामने आपका fill किया हुआ form आयेगा आपने अभी तक जो भी fill किया है। वो आप यहाँ देख सकते हैं। इसके बाद I confirm पर tik करके आगे बढे।

Next step में आपको अपना legal name fill करना है। जिसके नाम पर आपका adsense account है। इसके बाद Yes I am the person listed in the signature वाले option पर tik करके next करना है।
Next step में आपको activities and services performed in the us वाले option में No select करके उसके नीचे वाले option पर tik करना है आप उपर image में भी देख सकते है।

Next step में fill करना है। अगर आपका adsense account पुराना है और आप इससे payment ले चुके है तो आपको second option choose करना है। जिनका adsense account नया है वो सभी पहले option पर tik करेंगे। इसके बाद submit करेंगे।

Congratulations आपका form success fully submit हो गया है आप उपर इमेज में भी देख सकते हैं।
यह भी पढें :- Ads.txt file issues को fix कैसे करे