Free blog Website kaise banaye in 2022

क्या आप एक beginners है और क्या आप एक Free blog kaise banaye इसके बारे में सोच रहे है। या फिर free blog या website बनाना चाहते है। और इससे पैसे भी कमाना चाहते है।

अगर आप ये सब सोच रहे है। और करना भी चाहते है। तो आप बिल्कुल सही website पर आये है। क्योंकि इस website का काम है लोगो की मदद करना और blog और website के उपर in depth आर्टिकल लिखना

आज के समय में Blog या website बनाना बहुत ही सरल हो गया है। Free blog बनाने के लिए आपको कोडिंग या किसी और knowledge की अवशक्ता नही है। बस अवशक्ता है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने की, अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते है और जैसा इस लेख में बताया गया है same वैसे ही करते है तो आप free में एक ब्लॉग बनाकर उससे पैसे कमा सकते है।

आज मैं आपको blogger और wordpress दोनों में free blog kaise banaye इसके बारे में details में step by step बताने वाला हु। और blog बनाकर पैसे कैसे कमाये इसके बारे में भी बताने वाला हूँ।

तो चलिए शुरू करते हैं….

Blog क्या है – What is blog in hindi

Free blog website kaise banaye

Blog एक website की तरह होता है जहाँ पर एक blogger अपनी knowledge, information को लोगो के साथ share करता है। Share का मतलब है वह व्यक्ति जो Blog लिखता है वह अपनी knowledge को लिख कर लोगो को जानकारी देता है।

अगर सरल भाषा में कहूँ तो blog लिखकर लोगो को text के रूप में जानकारी प्रदान करना blog कहलाता है। आप जो भी google पर search करते हो उसे किसी न किसी के द्वारा लिखा गया है। Google बस इतना करता है कि जब आप google पर कुछ भी search करते हो। तो उस लिखे हुए content को आपके पास पहुँचाता है।

Blogger par free blog kaise banaye

सबसे पहले आपको blogger.com की website पर जाना है।

अब जिस Gmail I’d से blog create करना चाहते है उस email I’d से google पर login करे।

Email I’d से login करने के बाद आपके सामने एक new window open होगी अब यहाँ पर आपको कुछ options fill करने है।

Free blog kaise banaye 01

Title :-  अब यहाँ पर आपको अपने blog का title लिखना है। Title आपके blog का नाम होता है blog का title आप कुछ भी रख सकते है। इसके बाद next पर click करे

Free blog kaise banaye 02

Address :- Next करने के बाद आपके सामने address का option आयेगा। यहाँ पर आपको अपना domain name type करना है। ध्यान रहे जो domain name आप यहाँ type करेंगे अगर वो available होगा तो वो आपको मिल जायेगा अन्यथा दूसरा नाम try करे
Domain name क्या होता है यह एक guide है।

Free blog kaise banaye 03

Display name :- domain name type करके next करने के बाद अब यहाँ पर आपको अपना display name type करना है। Display name author का नाम होता है। जो Post के नीचे display होता है। इसके बाद finish पर click करे आपका blog ready है।

दोस्तों, अब आपका blog उपयोग करने के लिए तैयार है अब बस आपको 20 से 25 Post लिख कर publish करने है। उसके बाद नीचे कुछ steps दिये हुए है इनको follow करना है।

WordPress par free blog kaise banaye

सबसे पहले आपको wordpress.com website पर जाना है website open करने के बाद start your website पर click करना है

Free blog kaise banaye 04
Free blog kaise banaye 05

Start your website पर click करने के बाद आपके सामने एक new window open होगी। अब यहाँ पर आपको अपनी gmail I’d से login करनी है।

Free blog kaise banaye 06

इसके बाद आपके सामने एक new window open होगी अब यहाँ पर आपको अपना domain type करना है domain type करने के बाद आपके सामने बहुत सारे domain आ जायेंगे आपको free वाला domain select करना है।

Free blog kaise banaye 07

इसके बाद आपके सामने एक new window open होगी वहाँ पर आपको अपना hosting plan choose करने के लिए बोला जायेगा। आपको Start with a free site पर click करना है। आप उपर इमेज में भी देख सकते है।

Free blog kaise banaye 08

इतना करने के बाद आपके सामने आपका free blog बनकर आ जायेगा। आप visit site पर click करके अपना Blog देख सकते हैं।

Mobile se blog kaise banaye

Mobile से blog बनाकर उससे पैसे कमाना बहुत ही आसान व सरल है। बहुत से लोगो को यह लगता है कि mobile से blogging करना संभव नही है परन्तु यह सत्य नही है। क्योंकि मैं खुद mobile से blogging करता हूँ। अभी तक मैंने जितनी भी Post लिखी है वो सब मैंने mobile से ही लिखी है। और मुझे google adsense का approval भी मिला हुआ है मेरे Blog पर ads भी आ रही है। और मेरी earnings भी हो रही है।

Blog बनाने के लिए जो steps बताये गये है उनको follow करके आप mobile से ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते है। अगर आपको mobile से blog बनाने में कोई भी परेशानी होती है तो आप हमें comment के माध्यम से बता सकते है आपकी पूरी मदद की जायेगी।

Blog se paise kaise kamaye

Blog से पैसे कमाना बहुत आसान है। Blog से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है। इन्ही में से एक तरीका है google adsense की ads लगाकर पैसे कमाना,

Google adsense दुनिया का सबसे प्रसिद् ad network है यह google का platform है। इसका approval लेकर आप अपने blog से बहुत आसानी से पैसा कमा सकते है।

बस आपको इतना सा काम करना है। जितना की मैंने आपको उपर बताया है उनको करने के बाद जब आप अपने blog में 20 से 25 Post लिख लेते है तो आप google adsense के लिए apply कर सकते है। जब आपको Google adsense का approval मिल जायेगा। तब आप अपने blog में Google adsense की ads लगाकर उससे पैसे कमा सकते है।

Conclusion

अगर आप एक begginer है। तो मैं आपको recommend करूँगा कि आप सबसे पहले blogger पर अपना एक Blog बनाये और उससे blogging करना सीखें। क्योंकि blogger सबसे best platform है और मैंने भी अपने ब्लॉग की शुरुआत blogger पर ही की थी।

लेकिन अगर आप blog बनाकर उससे पैसे कमाने के लिए सीरियस हो। और जल्दी पैसे कमाना चाहते हो। और आपको blogging की थोड़ी बहुत knowledge है तो मैं आपको strongly recommend करूँगा कि आप थोड़ा investment करके एक domain और hosting खरीद कर wordpress पर अपना blog बनाये। क्योंकि blogging करने के लिए wordpress सबसे best platform है।

यह भी पढ़े।

Rate this post

Hello smart visitors, मेरा नाम arvind dedha है। मैं एक full time blogger है। मुझे SEO, Wordpress, Web designing, Technology, Share market etc. इन topics के उपर आर्टिकल लिखना बहुत पसन्द है।

Leave a Comment