UPI Pin Change Or Reset Kaise Kare {यूपीआई पिन बदलना}

नमस्कार दोस्तों, इस ब्लॉग के नए आर्टिकल में आपका स्वागत है। आज का हमारा टॉपिक है। Upi pin change kaise kare, upi pin reset kaise kare

क्या आप अपना यूपीआई पिन भूल गए हैं या आपके यूपीआई पिन के बारे में किसी को पता चल गया है। या फिर आपको अपना यूपीआई पिन पता नही है ऐसी conditions में आपको अपने यूपीआई पिन को बदलने की आवश्यकता है।

दोस्तो, आज के समय में ऑनलाइन पैसे भेजना बहुत आसान हो गया है। खास कर, जब से यूपीआई की सर्विस आई है तब से ऑनलाइन पेमेंट करना बेहद सरल हो गया है। Money tranfer इतना सिंपल हो गया है कि कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी इसे बहुत सरलता से कर सकता है।

मार्केट में बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन है जो आपको ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा देती है। जैसे गूगल पे, फोन पे, पेटीएम आदि। इनका उपयोग करके आप upi payment कर सकते है।
यूपीआई की सर्विस 24/7 अवेलेबल है।

पर क्या आपको पता है ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए यूपीआई पिन चाहिए होता है। इसके बिना आप online (UPI) पेमेंट नहीं कर सकते हैं।

यूपीआई पिन आपका सीक्रेट पिन होता है। यह बिल्कुल आपके एटीएम पिन की तरह होता है जैसे जब आप ATM card से पैसे निकालते है। और फिर अपना ATM Pin डालते है। ठीक वैसे ही जब हम यूपीआई से पैसे transfer करते है तब उसमें UPI Pin डाला जाता है।

अगर आपने यूपीआई पिन बना रखा है और आप उसे भूल गए हैं या फिर किसी को आपके यूपीआई पिन के बारे में पता चल गया है और अब आप अपना upi pin change या upi pin reset करना चाहते हैं तो हमारा यह आर्टिकल आपकी पूरी सहायता करेगा।

Upi pin change or reset kaise kare ka photo

Upi pin change करने के लिए आपके पास आपका old upi पिन होना चाहिए तभी आप upi pin को बदल यानी change कर सकते है।

अगर आप अपना old upi pin भूल गए है तो आप अपना upi pin reset कर सकते है इस process को करने के लिए आपके पास atm card यानी debit card होना चाहिए। तभी आप इस प्रोसेस को कर सकते है।

इस आर्टिकल में हमने बहुत ही सिंपल तरीके से बताया है कि आप अपना यूपीआई पिन चेंज या reset कैसे कर सकते हैं? यह आर्टिकल आपके बहुत काम का है। इसे पूरे ध्यान से पढें।

आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे। Upi Pin kya hota hai, types of UPI pin in hindi, UPI pin change kaise kare, upi pin forget kaise kare, upi pin reset kaise kare

तो चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते है….

UPI पिन क्या होता है

UPI Pin का अर्थ होता है Secret Pin, जैसे हमारे ATM card का एक Secret Pin होता है वैसे ही UPI pin होता है। जब हम ATM से पैसे निकालते है। तब उसमें ATM Pin डाला जाता है। ठीक वैसे ही जब हम UPI से पैसे transfer करते है तब उसमें UPI Pin डाला जाता है।

UPI पिन एक Pass Code होता है जिसका उपयोग पैसे transfer करने के लिए होता है। Market में ऐसी बहुत सारी app मौजूद है जो यूपीआई payment करने की सुविधा देती है जैसे google pay, phone pe, Paytm आदि।

जब आप पहली बार किसी app में एकाउंट बनाते है यानी उसमें register करते है और उसमें अपना बैंक एकाउंट भी जोड़ते है तो उस दोरान आप एक यूपीआई पिन भी सेट करते है। आप वही यूपीआई पिन गूगल पे, phone पे के लिए उपयोग कर सकते है।

UPI Pin के प्रकार – Types of UPI Pin

UPI पिन दो प्रकार के होते है। इनका जिक्र नीचे किया गया है। बैंकों के अनुसार UPI Pin 4 या 6 Digit का हो सकता है। जैसे की HDFC bank का UPI Pin 4 Digit का है। और Kotak bank का UPI Pin 6 Digit का होता है। इससे यह पता चलता है की types of upi pin दो ही है।

  • 4 digit upi pin
  • 6 digit upi pin

Google pay के द्वारा Upi pin change or reset kaise kare

अगर आपके यूपीआई पिन के बारे में किसी को पता चल गया है और आप गूगल पे का उपयोग करते है तो आप इस process को follow कर सकते है। पर ध्यान रहे आपको अपना old upi pin पता होना चाहिए।

Upi pin change process

  • गूगल पे ऐप को ओपन करें।
  • राइट साइड टॉप पर प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
  • अब बैंक अकाउंट सेक्शन पर क्लिक करें।
  • यहां से वह बैंक अकाउंट सेलेक्ट करें जिसका यूपीआई पिन चेंज करना चाहते हैं।
  • अब उपर right side top पर three line का option है उस पर क्लिक करके change upi pin पर क्लिक करे।
  • अपना old upi pin enter करे।
  • अब अपना नया upi pin enter करे।
  • दुबारा से नया वाला upi pin डाले यानी confirm करे।
  • इसके बाद नीचे right sign पर क्लिक करे
  • Congrats आपका upi pin update हो गया है।

Upi pin reset process

यूपीआई पिन भूल गए है तो ऐसी स्थिति में आप इस process को कर सकते है। ध्यान रहे आपके पास ATM card यानी Debit कार्ड होना चाहिए।

  • सबस पहले गूगल पे ऐप को ओपन करें।
  • राइट साइड टॉप पर प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
  • अब बैंक अकाउंट सेक्शन पर क्लिक करें।
  • यहां से वह बैंक अकाउंट सेलेक्ट करें जिसका यूपीआई पिन चेंज करना चाहते हैं।
  • अब Forget upi pin पर क्लिक करें।
  • इसके बाद डेबिट कार्ड के लास्ट सिक्स नंबर expire date enter करें। अब नीचे arrow के बटन पर क्लिक करें।
  • आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। उसे enter करें।
  • अब अपना नया यूपीआई पिन enter करें। इसके बाद दोबारा से नया पिन डालें।
  • नीचे right sign पर क्लिक करें।
  • Congrats आपका यूपीआई पिन अपडेट हो गया है।

Phone pe के द्वारा upi pin change or reset kaise kare

Step 1 : सबसे पहले अपने smart मोबाइल में phone pe ऐप को ओपन करें।

Step 2 : उपर की तरफ लेफ्ट साइड में प्रोफाइल का आइकन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें।

Step 3 : Payment instruments के section में आपके सभी बैंक दिखाई दे रहे होंगे यहाँ से अपना वह बैंक अकाउंट चुने जिसका यूपीआई पिन चेंज या रीसेट करना चाहते हैं।

Step 1 :अब upi pin के सेक्शन पर जाएं यहाँ पर आपको दो option दिखाई देंगे। Change और reset का, Reset पर क्लिक करे।

Step 5 : अब यहाँ पर आपको अपने डेबिट कार्ड के लास्ट के 6 नंबर, valid up to month, year enter करनी है। इसके बाद proceed पर क्लिक करे

Step 1 :अब आपके register mobile number पर एक otp भेजा जायेगा। उसे यहाँ enter करे और proceed पर क्लिक करे।

Step 7 : अब आपके सामने नया upi pin बनाने का option आ जायेगा। अब यहाँ पर अपना नया upi pin enter करे। इसके बाद confirm करे।

Congrats आपका upi pin change हो गया है।

Conclusion – निष्कर्ष

इस लेख में आपने विस्तार से जाना कि upi pin change or reset kaise kare दोस्तों इस आर्टिकल का निष्कर्ष यह निकलता है कि अगर आप अपना यूपीआई पिन भूल गए हैं तो आप यूपीआई पिन रिसेट कैसे करें। यह प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं और यदि आपके यूपीआई पिन के बारे में किसी को पता चल गया है तो आप यूपीआई पिन चेंज कैसे करें। यह प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट और रेटिंग के माध्यम से जरूर बताएं और अगर आपका कोई डाउट या question रह गया है तो वह भी आप हमसे पूछ सकते हैं। हम सभी question का रिप्लाई जरूर देते है।

FAQ’s – UPI pin change kaise kare

Q1. क्या यूपीआई पिन बदला जा सकता है?

Ans. जी हां, आप बहुत आसानी से यूपीआई पिन बदल सकते हैं। आप गूगल पे, फोन पे दोनों से यूपीआई पिन चेंज कर सकते हैं। तरीका बेहद सरल है।

Q2. बिना डेबिट कार्ड के फोन पे में यूपीआई पिन कैसे बदलें?

Ans. इसके लिए फोन पे ओपन करें। लेफ्ट साइड टॉप पर क्लिक करें। बैंक अकाउंट पर क्लिक करें जिसका यूपी पिन चेंज करना करना है। अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो चेंज पर क्लिक करें। अब ओल्ड यूपीआई पिन डाले। इसके बाद न्यू यूपीआई पिन डाले। इसे कंफर्म करें। Congrats आपका यूपीआई पिन चेंज हो गया है।

Q3. क्या एटीएम पिन और यूपीआई पिन एक ही है?

Ans. नहीं, ये दो है, ATM पिन अलग होता है और यूपीआई पिन अलग होता है। एटीएम मशीन से पैसे निकालते वक्त एटीएम पिन डाला जाता हैं और ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के समय यूपीआई पिन डाला जाता हैं।

3/5 - (2 votes)

Hello smart visitors, मेरा नाम arvind dedha है। मैं एक full time blogger है। मुझे SEO, Wordpress, Web designing, Technology, Share market etc. इन topics के उपर आर्टिकल लिखना बहुत पसन्द है।

Leave a Comment