
नमस्कार दोस्तों इस ब्लॉग के नए आर्टिकल में एक बार फिर से आपका स्वागत है। आज हम डिटेल्स में जानेंगे। UPI kya hota hai (What is UPI in hindi)
आज का most important टॉपिक है यूपीआई क्या होता है, यूपीआई का मतलब क्या है, यूपीआई की फुल फॉर्म, हिस्ट्री ऑफ यूपीआई, मीनिंग ऑफ यूपीआई इन हिंदी।
क्या आप जानना चाहते हैं कि यूपीआई क्या होता है और इससे पैसे कैसे ट्रांसफर रिसीव करते हैं। इसके benefits क्या क्या है आदि
यूपीआई से संबंधित आपके जितने भी सवाल है उन सब का जवाब आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाला हूं। इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें क्योंकि यह आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है।
आज मैं आपको बहुत ही सरल शब्दों में यूपीआई के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ। इस लेख में मैं आपको सारी information, knowledge, experience सब कुछ देने वाला हूँ। आप बहुत आराम से हमारे इस आर्टिकल को पढ़ते रहिये
जब से UPI का option या तरीका आया है तब से payment करना बहुत आसान हो गया है। यूपीआई के दुवारा आप बहुत आसानी से online payment कर सकते है
UPI payment आप सिर्फ India में ही कर सकते है।
सभी चीजे Digital होने की वजह से UPI payment का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसीलिए यूपीआई की knowledge रखना बहुत ही जरूरी हो जाता है।
अगर आप हमार ये लेख पूरा पढ़ लेते है। तो आपको यूपीआई से रिलेटेड किसी और का लेख पढ़ने की अवशक्ता नही पड़ेगी। इस लेख में यूपीआई के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है।
आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे UPI kya hota hai (what is UPI in hindi) UPI का मतलब क्या है।
तो चलिए शुरू करते है….
Contents
- 1 UPI क्या होता है – What is UPI in hindi
- 2 UPI की full form
- 3 UPI का मतलब क्या होता है।
- 4 History of UPI – UPI का अविष्कार
- 5 UPI कैसे काम करता है
- 6 UPI का उपयोग करने के लिए requirement
- 7 Best UPI app list in hindi
- 8 UPI सर्विस देने वाले बैंकों की लिस्ट
- 9 UPI की विशेषताएँ – यूपीआई के फायदे
- 10 UPI का इस्तेमाल कैसे करे।
UPI क्या होता है – What is UPI in hindi
UPI एक online payment करने की सुविधा या service है। इसकी मदद से हम एक account से दूसरे account में बहुत ही आसानी से पैसे transfer कर सकते है। यह सेकेंडो में पैसे transfer करने की सुविधा देता है। आप इससे real time में पैसे Receive कर सकते है। यह IMPS के दुआरा पैसे transfer करता है।
UPI की full form
UPI की full form ” Unified Payment Interface ” है। इसका हिंदी में पूरा नाम है। ” एकीकृत भुगतान अंतराफलक “
UPI का मतलब क्या होता है।
UPI एक बैंकिंग सर्विस है। यह बैंकों के अंतर्गत आती है। UPI का पूरा नाम “Unified Payment Interface” व हिन्दी में “एकीकृत भुगतान अंतराफलक” है। इसका अर्थ होता है “बैंक से पैसे तुरंत भेजना और प्राप्त करना” यानी एक एकाउंट से दूसरे एकाउंट में जल्दी money tranfer, send करना व fast receive करना।
पहले के समय में एक एकाउंट से दूसरे एकाउंट में पैसे भेजने में तीन से चार दिन लग जाते थे। जोकि बहुत ज्यादा समय होता है
लेकिन अब यह काम कुछ ही सेकंड्स का हो गया है।
जब से यूपीआई आया है payment send करना व receive करना बहुत जल्दी व आसान हो गया है। यूपीआई के द्वारा आप किसी भी बैंक में तुरंत पैसे tranfer कर सकते है।
History of UPI – UPI का अविष्कार

सर्विस नाम | UPI (Unified payment interface) |
उत्पाद का प्रकार | तुरंत पैसे भेजना और प्राप्त करना |
शुरुआत | 11th April 2016 |
मालिक | National Payment Corporation of India |
वेबसाइट | NPCI |
UPI का अविष्कार NPCI ने किया है। NPCI ki full form ” National Payment Corporation of India ” है। UPI Payment की शुरुआत 11th April 2016 में हुई थी। है इसका उपयोग आप सिर्फ India में ही कर सकते है। NPCI एक Indian संगठन है। NPCI संगठन की शुरूआतRBI ( Reserve bank of india ) और IBA ( Indian banks Association ) ने की है।
NPCI ने और भी बहुत सारी services का अविष्कार किया है। जैसे
- Bharat Bill Payment System
- RuPay
- IMPS
- NACH
- NETC
- AePS
UPI कैसे काम करता है
यूपीआई बैंकिंग सर्विस है। इसका उपयोग पैसे ट्रांसफर और रिसीव के लिए किया जाता है। यह IMPS पर आधारित है। आई एम पी एस की फुल फॉर्म है Immediate payment service system
यूपीआई के द्वारा आप Immediate फंड सेंड व रिसीव कर सकते हैं। इस सर्विस का उपयोग आप 24 बाय 7 कर सकते हैं। यूपीआई का उपयोग आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं।
ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट करने के लिए आपको किसी भी ऐप की आवश्यकता नहीं है। आप अपने कीपेड मोबाइल से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।
UPI का उपयोग करने के लिए requirement
- एक बैंक एकाउंट जो upi payment की सुविधा देता हो।
- एक मोबाइल नंबर जो बैंक एकाउंट से लिंक हो।
- किसी भी बैंक का ATM card
- एक smart मोबाइल internet के साथ या कीपेड मोबाइल बिना internet के।
- किसी भी बैंकिंग app में एकाउंट या other app में एकाउंट जैसे- google pay, paytm, phone pepe etc
Best UPI app list in hindi
यूपीआई सर्विस का उपयोग करने के लिए मार्केट में बहुत सारी ऐप अवेलेबल है। सबसे बेस्ट एंड पॉपुलर ऐप की लिस्ट नीचे दी हुई है।
- Google pay
- Phone pe
- Paytm
- Bhim app
- Mobikwik
- imobile pay
- Amazon pay
UPI सर्विस देने वाले बैंकों की लिस्ट
लगभग सभी बैंक UPI payment की सुविधा देते है। सूची नीचे दी हुई है। अगर किसी बैंक का नाम लिस्ट में न हो तो आप बैंक ब्रांच या customer care से पता कर सकते है।
- Icici bank
- HDFC bank
- IDFC First bank
- Kotak bank
- Axis Bank
- Bank of baroda
- Bank of India
- Central bank of India
- State bank of India
- Paytm bank
- Andhra bank
- Punjab national bank
- Yes bank
UPI की विशेषताएँ – यूपीआई के फायदे
- यूपीआई से आप तुरंत पैसे भेज व प्राप्त कर सकते हैं।
- यूपीआई का उपयोग आप 24 बाय 7 कर सकते हैं।
- यूपीआई का इस्तेमाल आप ऑनलाइन और ऑफलाइन कर सकते हैं।
- यूपीआई का उपयोग आप कीपेड और स्मार्टफोन दोनों दोनों से कर सकते हैं।
- Google pay, phone pe, Paytm से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।
- सभी बैंकों के लिए एक ही ऐप का उपयोग करके यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।
- यूपीआई आईडी बनाकर एक ही बैंक में पैसे रिसीव कर सकते हैं।
- अकाउंट नंबर, नेम, आईएफएससी कोड के बिना पेमेंट करने की सुविधा मिलती है।
- पैसे ट्रांसफर करने के लिए एक ही यूपीआई पिन सभी बैंकों और ऐप में काम करता है।
UPI का इस्तेमाल कैसे करे।
1) सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाएं और वहां पर अपनी फेवरेट ऐप का नाम टाइप करें। जैसे गूगल पे, फोन पे, पेटीएम आदि।
2) अब अपनी पसंद की ऐप को डाउनलोड करें और इसे इंस्टॉल कर लें।
3) इसके बाद इसे ओपन करें और इसमें अपना account create करें।
4) इसमें अपना बैंक अकाउंट add करें।
5) UPI id create करे
6) यूपीआई पिन create करें।
7) Congratulations अब आप यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढें।