नमस्कार दोस्तो इस ब्लॉग के नए लेख में आपका स्वागत है आज हम जानेंगे gmail logout kaise kare, Google account remove kaise kare, gmail account remove kaise kare
जीमेल अकाउंट बनाकर उसे लॉगइन करना बहुत आसान होता है
परंतु अगर आप जीमेल अकाउंट को लॉगआउट करना चाहते हैं तो आप ऐसा नहीं कर सकते हैं क्योंकि जीमेल एप्लीकेशन में लॉगआउट का कोई ऑप्शन नहीं है
बल्कि अकाउंट रिमूव करने का ऑप्शन है। आप जीमेल आईडी को मोबाइल लैपटॉप से रिमूव कर सकते हैं। रिमूव करने का मतलब होता है कि उस gmail आईडी से आपकी जितनी भी सर्विस चालू है।, उन सभी को उस मोबाइल लैपटॉप के लिए बंद कर दिया गया है।
आप दूसरे मोबाइल में या उसी मोबाइल में या लैपटॉप में दोबारा से जीमेल आईडी लॉगइन कर सकते हैं और अपनी सभी सर्विसेस को दोबारा से चालू कर सकते हैं।

अगर आपने किसी दूसरे व्यक्ति के मोबाइल या लैपटॉप पर अपना जीमेल अकाउंट लॉगिन किया है तो उसे रिमूव कर दे। यह एक अच्छा और सुरक्षित तरीका है। अपनी जीमेल आईडी से संबंधित सभी सर्विसेस को सेफ रखने का।
अगर आपको पता नहीं है कि जीमेल लॉगआउट कैसे करते हैं तो चिंता ना करें। हमारे इस लेख को पूरा पढ़ें। यह आर्टिकल आपकी पूरी सहायता करेगा।
आज का हमारा most important topic है। Gmail logout kaise kare, Google account remove kaise kare, gmail account remove kaise kare
तो चलिए शुरू करते है….
Contents
gmail से sign out करने के स्टेप्स
- मोबाइल में सेटिंग्स ओपन करे।
- थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर Accounts & sync का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
- Google & sync का ऑप्शन है उस पर क्लिक करें।
- जिस gmail id को हटाना चाहते है। उस पर क्लिक करें।
- नीचे की तरफ more का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
- अब Remove account पर क्लिक करें।
Gmail logout kaise kare का तरीका
ध्यान दे जब आप मोबाइल पर मौजूद कोई सा भी खाता {Google account, gmail account} हटाते है तो उस मोबाइल पर उस खाते से संबंधित जितनी भी applications है। सभी से खाता हटा दिया जायेगा। इसके बाद आप गूगल की किसी भी application का उपयोग नही कर पाएंगे।
1) gmail application को ओपन करे
2) आपके right side top पर profile icon है उस पर क्लिक करे।
3) अब आपको नीचे की तरफ मैनेज एकाउंट ऑन दिस डिवाइस दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करे।
4) इसके बाद Google & sync का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
5) आपके सामने सभी जीमेल आईडी आ जाएंगी अब जिस email id को हटाना है उस पर क्लिक करे।
6) इसके बाद नीचे की तरफ more का ऑप्शन आएगा। उस पर क्लिक करें।
7) अब Remove account दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
Congratulations आपने अपना जीमेल अकाउंट मोबाइल से बहुत आसानी से हटा लिया है।
Conclusion – निष्कर्ष
Gmail logout kaise kare, Google account remove kaise kare, gmail account remove kaise kare, यह जानकारी आपको कैसी लगी comment करके जरूर बताए।
अगर आपने किसी व्यक्ती के device में अपना खाता sign in किया है। किसी भी कारण वश, तो उसे वहाँ से remove जरूर करे क्योकि जब आप एक बार खाता चालू कर देते है तो वह हमेशा चालू ही रहता है जब तक की आप उसे हटाते नही है।
यह भी पढ़े