Google pay se recharge kaise kare – cashback कैसे प्राप्त करे।

Google pay se recharge kaise kare

नमस्कार दोस्तों इस ब्लॉग के नए आर्टिकल में आपका स्वागत है। आज हम सीखेंगे। Google pay se recharge kaise kare

क्या आप गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज करना सीखना चाहते हैं और क्या आप जानना चाहते हैं कि रिचार्ज करने पर कैशबैक कैसे प्राप्त होता है?

अगर आपका जवाब हां है तो यह आर्टिकल आपके लिए एकदम परफेक्ट है। इस आर्टिकल में मैंने बताया है कि prepaid mobile recharge, postpaid phone recharge कैसे कर सकते हैं?

और रिचार्ज करने पर कैशबैक कैसे प्राप्त होता है। गूगल पे की एक खास बात है जो कि मुझे पर्सनल बहुत अच्छी लगती है। वो ये है कि इसमें जो कैशबैक मिलता है, वो आपके बैंक अकाउंट में तुरंत credit कर दिया जाता है।

आज का हमारा टॉपिक है। Google pay se recharge kaise kare, Google pay se mobile recharge kaise kare, Google pay se phone recharge kaise kare, Google pay se cashback kaise prapt kare

चलिए इस शांदार आर्टिकल को शुरू करते हैं…

Google pay se mobile recharge kaise kare

  • सबसे पहले गूगल पे ऐप को ओपन करें।
  • होम पेज को स्क्रोल डाउन करें और मोबाइल रिचार्ज पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर एंटर करें और arrow के बटन पर क्लिक करें।
  • अपना सिम ऑपरेटर और एरिया सेलेक्ट करें। उसके बाद continue करें।
  • अपना प्लान choose करें। और Pay पर क्लिक करें।
  • अपना यूपीआई पिन एंटर करें।
  • Congratulations आपका मोबाइल रिचार्ज Successfully हो गया है।

1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल पे ऐप ओपन करनी है अगर अभी तक आपने google pay में account नही बनाया है। तो नीचे लिंक है उसपर क्लिक करके account create कर ले।

2. App open होने के बाद होम पेज को थोड़ा नीचे स्क्रोल डाउन करें। Bills, recharge की कैटेगरी में आपको मोबाइल रिचार्ज का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें। अगर यहां पर आपको मोबाइल रिचार्ज का ऑप्शन दिखाई नहीं देता है तो see all पर क्लिक करें और यहां से mobile recharge पर क्लिक करें।

3. अब आपको मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए बोला जाएगा। वहां पर अपना फोन नंबर एंटर करें और नीचे arrow के बटन पर क्लिक करें।

4. अब आपको अपना सिम ऑपरेटर और एरिया सेलेक्ट करना है। वैसे जब आप नंबर एंटर करते हैं तो यह ऑटोमेटिक आपका ऑपरेटर ले लेता है। इसके बाद continue पर क्लिक करें और आगे बढ़े।

5. अब आपके सामने प्लान choose करने का ऑप्शन आ गया होगा। यहां से अपना प्लान चुने। यहाँ पर बहुत सारे प्लान मौजूद हैं। आप अपने पसन्द का प्लान चुने। जैसे ₹199, ₹239 etc.

6. प्लान choose करने के बाद आपके सामने pay का ऑप्शन आ रहा होगा उस पर क्लिक करें। आप क्रेडिट कार्ड और बैंक अकाउंट से पेमेंट कर सकते हैं। लिंक किए हुए अकाउंट देखने के लिए पे के बराबर में arrow का icon है। उस पर क्लिक करें। आप यहां से अपना पेमेंट बैंक या कार्ड चुन सकते हैं।

7. यह आपका आखरी स्टेप है। अब आपके सामने UPI pin डालने के लिए बोला जायेगा। यहाँ पर अपना यूपीआई पिन डालें। जैसे ही आप upi pin enter करते हैं आपके account से पैसे डेबिट हो जायेंगे और आपका मोबाइल रिचार्ज Successfully हो जायेगा।

Google pay से postpaid फोन रिचार्ज कैसे करे।

1) सबसे पहले फोन में गूगल पे ऐप ओपन करें
2) पेज को स्क्रोल डाउन करें और postpaid मोबाइल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3) मोबाइल नंबर एंटर करें और Continue पर क्लिक करें।
4) अपना मोबाइल सिम का ऑपरेटर चुने।
5) सिम कार्ड का area circle सुने उसके बाद continue करें।
6) रिचार्ज प्लान चुने और Pay पर क्लिक करें।
7) अपना यूपीआई पिन डाले।
8) Congratulations आपका रिचार्ज सफलतापूर्वक हो गया है।

Google pay से cashback कैसे प्राप्त करे?

गूगल पे ऐप आपको बहुत सारी सर्विसेज देती है जैसे मोबाइल रिचार्ज, बिल पैमेंट, मणी ट्रांसफर etc. जब भी आप किसी भी सर्विस का उपयोग करते हैं तो आपको गूगल पे की तरफ से एक स्क्रैच कार्ड मिलता है।

जब आप उस स्क्रेच कार्ड को स्क्रेच करते हैं तो उसमें कुछ भी निकल सकता है जैसे Cashback, Discount coupan, Other app subscription etc.

अगर उस स्क्रेच कार्ड में कैशबैक निकलता है तो जैसे ही आप उसे स्क्रैच कर लेते हैं तो तुरंत आपके बैंक अकाउंट में कैशबैक क्रेडिट कर दिया जाता है।

Google pay app में cashback कैसे देखे?

1) सबसे पहले गूगल पे ऐप को ओपन करें।
2) होम पेज को नीचे की तरफ स्क्रोल डाउन करें।
3) यहां पर आपको Rewards का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
4) यहां पर आपको सभी स्क्रैचकार्ड दिखाई दे जाएंगे।
5) कैशबैक से अभी तक जितनी भी earning हुई है वह भी आपको total rewards में दिखाई दे जाएगी।

यह भी पढें।

5/5 - (1 vote)

Hello smart visitors, मेरा नाम arvind dedha है। मैं एक full time blogger है। मुझे SEO, Wordpress, Web designing, Technology, Share market etc. इन topics के उपर आर्टिकल लिखना बहुत पसन्द है।

1 thought on “Google pay se recharge kaise kare – cashback कैसे प्राप्त करे।”

Leave a Comment