
Sabar shayari hindi: हेलो दोस्तों, आज हम आपके लिए सब्र रखने वाली शायरी लाए हैं जिनसे आपको अपने मुश्किल समय में सब्र रखने की प्रेरणा मिलेगी।
सब्र जिसे अंग्रेजी में “पेशेंस” कहते हैं ये केवल एक शब्द नहीं बल्कि आपकी हर मुश्किलों का हल हैं।
“सब्र का फल मीठा होता है” ये कहावत तो आप सब ने सुनी होगी। इसमें कोई सन्देह नहीं कि सब्र रखना हर किसी को नहीं आता परन्तु जिस को सब्र रखना आता है वही खुशियाल हैं।
आप चिंता मत कीजिए हमारी ये शायरी सुनने के बाद आपको सब्र का महत्व समझ आ जाएगा और आप सब्र रखना सीख जाएंगे।
आप हमारी ये शायरियां अपने रिश्तेदारों और दोस्तो को भी शेयर कर उन्हे भी सब्र रखने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।
आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे। Sabar shayari, sabar karo shayari, sabar par shayari, sabar shayari in hindi, sabar ki shayari
Contents
sabar par shayari in hindi
जिंदगी के आखिरी मुकाम तक
दो ही सच्चे हमसफ़र मिले,
जो हमेशा मेरे साथ चले…
पहला सब्र दूसरा इम्तिहान।
आसान नहीं काम जो
सब्र उसका नाम है,
मिलता नहीं हर एक को
यह वो मुकाम है,
तू ख़ास है तो सब्र कर
तेरा यही इम्तिहान हैं।
सब्र का घूंट दूसरों को पिलाना
कितना आसान लगता है,
लेकिन जब खुद को पीना पड़ता है,
तब कतरा कतरा जहर लगता है।
sabar par shayari
सब्र रखो अभी मेहनत जारी है,
वक्त खुद कहेगा..
अब तेरी बारी है।
सब्र का रास्ता चुन लो
क्योंकि..
सब्र की मंजिल जन्नत है।
दुनिया की नजर में खामोशी “ego” है,
लेकिन भगवान की नजर में खामोशी “सब्र” हैं।
सब्र की शायरी
जो हैरान है मेरे सब्र पर,
उनसे कह दो..
जो आंसू जमीन पर नहीं गिरते,
दिल चीर जाते हैं।
सब्र एक ऐसी सवारी है,
जो अपने सवार को गिरने नहीं देती,
ना किसी के कदमों में,
ना किसी की नजरों में।
सब्र करो मुसीबत के दिन भी गुजर जाएंगे।
आज जो तुम पर हंसते हैं,
कल वो तुम्हें देखते रह जाएंगे।
shayari sabar
सब्र किसी की कमजोरी नहीं होती,
बल्कि ये वो ताकत है,
जो हर किसी के पास नहीं होती।
आज नहीं दिख रहा पर कल
दुआओं का असर दिखेगा जरूर,
आज भले ही मिले ना मिले
पर फल मिलेगा जरूर!
जिसने सब्र करना सीख लिया,
वो जिंदगी में सब कुछ सीख लेगा।
Sabar Karo Shayari
दिन कितने भी बुरे क्यों ना
हो बीतते जरूर हैं, सब्र रख..
हारने वाले भी एक दिन जीतते जरूर है।
उस घमंडी मंजिल को
जरा भी खबर नहीं,
उसका गरूर टूट सकता है,
पर मेरा सब्र नहीं।
सब्र से बेहतर इलाज,
खामोशी से बेहतर सजा
दूसरी कोई नहीं..
सब्र का इम्तिहान शायरी
हर रोता हुआ लम्हा मुस्कुराएगा,
तू सब्र रख अपना वक्त भी आएगा।
सब्र से होती है हर मुश्किल आसान,
जल्दबाजी का काम करता है शैतान!
अगर जिंदगी में कुछ बुरा हो,
तो थोड़ा सब्र रखो दोस्तों,
क्योंकि रोकर हंसने का
मजा ही कुछ और होता हैं।
महत्वपूर्ण शब्द: तो दोस्तों आपको हमारी यह सब्र शायरियां कैसी लगी? Comment के माध्यम से जरूर बताएं।
यह भी पढ़े।