Terms & conditions page kaise banaye blog aur websites ke liye free me

Terms & conditions page kaise banaye ब्लॉग और websites के लिए free में,  हैलो दोस्तों आज मैं आपके लिए बहुत अच्छी जानकारी लेकर आया हूँ। जिसे पढ़ने के बाद आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉग के लिए Terms & conditions का page बना सकते है।

अपने ब्लॉग और website के लिए Terms & conditions page कैसे बनाये इसके बारे में आप जरूर सोचते होंगे। आपने इसके बारे में बहुत सारे लेख भी पढ़े होंगे कि Terms & conditions का page कैसे बनाये लेकिन आज जो तरीका मैं आपको बताने वाला हूँ वो शायद ही आपको पता होगा। और उस तरीके को सीखने के बाद आपको अपने इस सवाल का जवाब मिल जायेगा। कि Terms & conditions page कैसे बनाये

इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी websites है। जो की ब्लॉग और websites के लिए फ्री में Terms & conditions page बनाने की अनुमती देती है। लेकिन आज मैं आपको केवल एक website से Terms & conditions page कैसे बनाये सिर्फ इसके बारे में details में बताने वाला हूँ। तो चलिए शुरू करते है

Terms & conditions page क्या है और इसे बनाना क्यों जरूरी है

terms & conditions page kaise banaye
Terms & conditions page

website या blog को use करने वाले users के लिए टर्म्स एंड कंडीशन का page बनाया जाता है। इसमें हमारी website को use करने के लिए कुछ नियम व शर्ते होती है जिनको visiters को follow करना ही होता है। और Terms & conditions page बनाना बहुत ही जरूरी है इसके लिए मैंने नीचे कुछ points लिखें है इनको ध्यान पूर्वक पढें।

  • हम अपने ब्लॉग या website पर कोई service देते है तो उसके लिए भी टर्म्स एंड कंडीशन का page बनाना पढ़ता है।
  • अगर किसी को भी हमारी website use करनी है तो उसे हमारी टर्म्स एंड कंडीशन follow करनी होगी।
  • आप users के लिए कुछ नियम बना सकते है की हमारी website पर abuse शब्दों का उपयोग नही करना है। गलत तरह के comment नही करना है। etc
  • Google adsence approval के लिए भी terms & conditions का page बनाना बहुत ही जरूरी है।

ब्लॉग और websites के लिए terms & conditions page कैसे बनाये

टर्म्स एंड कंडीशन page बनाने के लिए नीचे कुछ steps दिये गए है इनको follow करें और अपने ब्लॉग या website के लिए एक बेहतरीन पेज बनाये।

Step 1 : सबसे पहले आपको Termsfeed.com की official website पर जाना है।

terms & conditions page kaise banaye 01

Step 2 : आपके सामने एक Page open होगा उसमे कुछ details fill करनी है जैसा कि उपर image में दिखाया गया है।

  • Generals information में website पर टिक करें।
  • अगर आपके पास user account create वाला option आता हैं तो yes पर टिक करे अन्येथा no पर टिक करें।
  • उसके बाद next करें।
02

Step 3 : अब आपके सामने एक और page आयेगा जहाँ पर आपको अपने blog से releted information देनी है।

  • Business information में आपको अपने blog या website का URL डालना है।
  • Next step में आपको अपने ब्लॉग या website का नाम डालना है।
  • Entity type में I am an individual पर टिक करना है।
  • Country information में अपनी country select करें और state में अपनी state select करें।
  • Than next step पर click करके आगे बढ़े।
03

Step 4 : अब आपके सामने एक और Page open होगा इसे भी आपको fill करना है।

  • जैसा उपर image में details को fill किया गया है आपको भी same ऐसे ही अपनी सभी details को fill कर लेना है और next पर click कर देना है।
04

Step 5 : Next Page कुछ इस तरह का होगा जैसा उपर image में दिखाया गया है यहाँ पर आपको अपनी email I’d डालनी है और Generate my terms & conditions पर click करना है

Step 6 : अब आपके सभी steps complete हो चुके है आपका टर्म्स एंड कंडीशन use करने के लिए तैयार है।

Note :- जिस समय ये Post लिखा गया है उस समय इस website में जो भी options थे उनके बारे में details में बता दिया गया है अगर website में टर्म्स एंड कंडीशन page बनाने के लिए कोई भी update होता है तो आप हमें comment के माध्यम से बता सकते है Post को update कर दिया जायेगा।

WordPress में टर्म्स एंड कंडीशन page कैसे add करें।

  • अब यहाँ पर title में terms & conditions लिखना है। और नीचे की side में वो content paste करना है जो हमने terms & conditions page बनाते समय copy किया था।
  • अब इसे publish कर देना है आपका terms & conditions page wordpress में add हो जायेगा।

शॉर्ट में देखे terms & conditions page कैसे बनाये

Step 1 : सबसे पहले Termsfeed.com की website पर जाये।

Step 2 : General information में website पर click करें।

Step 3 : अगर आपके blog पर user account create कर सकते है तो yes या no select करें।

Step 4 : Business information में अपने blog का URL डाले। और अपने ब्लॉग का नाम type करें।

Step 5 : Entity type में I am an individual पर टिक करें।

Step 6 : Country और state select करें। और आगे बढ़े।

Step 7 : अगले चरण में सभी options को no करें by email पर टिक करके अपनी email I’d डाले और next पर click करें।

Step 8 : Next page में अपनी main email I’d डाले और generate पर click करें

Step 9 : Congratulations आपका टर्म्स एंड कंडीशन use करने के लिए ready है।

Conclusion

इस लेख में आप सभी ने जाना कि Terms & conditions page kaise banaye ब्लॉग और websites के लिए free में, हमारे ब्लॉग या इस Post से संबंधित हमारे लिए आपका कोई सुझाव या question हो तो हमें comment के माध्यम से जरूर बताये।

यह भी पढ़े।

2.7/5 - (4 votes)

Hello smart visitors, मेरा नाम arvind dedha है। मैं एक full time blogger है। मुझे SEO, Wordpress, Web designing, Technology, Share market etc. इन topics के उपर आर्टिकल लिखना बहुत पसन्द है।

Leave a Comment