Privacy policy page क्या है – What is privacy policy page in hindi, नमस्कार दोस्तों आज मैं आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आया हूँ। यह जानकारी उन सभी लोगों के लिए है। जिसने हाल ही में अपना new ब्लॉग शुरू किया है या करने वाले है या फिर future में करेंगे। एक new blogger के लिए यह जानना बहुत ही जरूरी है कि privacy policy page क्या है और इसे कैसे बनाते है। तो चलिए शुरु करते है।
Contents
Privacy policy page kya hai – What is privacy policy page in hindi

Privacy policy एक statement होती है। जिसमें लिखा होता है कि मैं लोगों के डाटा का miss use करूँगा या नही।इससे संबंधित जानकारी होती है। इसे एक example के दुवार समझाने की कोशिश करता हूँ for example आपका एक ब्लॉग है। और उस ब्लॉग पर आपके visiters आपके ब्लॉग को पढ़ने के लिए आते है।
आपके ब्लॉग पर एक form है जिसे fill करने पर आपके पास उस व्यक्ति की details आ जाती है जिसने वह form fill किया है। इस तरह से आपके पास आपके सभी visiters की details आ जाती है।
प्राइवेसी पॉलिसी पेज में आप यह बताते है की आप अपने visiters की details का miss use करेंगे या नही। Visiters को इसी की जानकारी देने के लिए प्राइवेसी पॉलिसी का page बनाया जाता है ताकि बाद में कोई व्यक्ति यह ना कह सके की आपने हमारी personal details का गलत तरीके से use किया है।
प्राइवेसी पॉलिसी पेज क्यों जरुरी है।
प्राइवेसी पॉलिसी पेज बनाने के कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं के बारे में नीचे बताया जा रहा है।
- अपने ब्लॉग के लिए google adsence approval लेने के लिए प्राइवेसी पॉलिसी पेज बनाया जाता है।
- Visiters के लिए प्राइवेसी पॉलिसी पेज बनाया जाता है ताकि उन्हें यकीन रहे की आपका डाटा secure है।
- User experience और Visiters का भरोसा पाने के लिए प्राइवेसी पॉलिसी पेज बनाया जाता है।
- प्राइवेसी पॉलिसी पेज बनाने से Google के दिशा निर्देश अनुसार हमारे ब्लॉग की रैंकिंग अच्छी हो जाती है।
Blog के लिए privacy policy page कैसे बनाये
Privacy policy बनाने के लिए online बहुत सारी websites है जहाँ से आप फ्री में अपने ब्लॉग के लिए प्राइवेसी पॉलिसी पेज बना सकते है। उन्हीं में से एक website है जिसके बारे में नीचे बताया गया है। प्राइवेसी पॉलिसी पेज बनाने के लिए नीचे step by step guide है इसे फॉलो करें।
Step 1 : सबसे पहले आपको इस website पर जाना है जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है। http://prioritydigital.com

Step 2 : इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का page open होगा जैसा उपर image में दिखाया गया है। यहाँ पर आपको site activites के नीचे Free Utilities पर click करना है।

Step 3 : next page कुछ ऐसा होगा यहाँ पर आपको privacy policy पर click करना है।

Step 4 : इसके बाद वाले Page में आपको अपनी site का नाम और email address लिखना है जैसा उपर image में बताया गया है। और नीचे लिखा है।
- Site name
- Email address
- Execlude clouse per tik
- Feedback
- Update email address
Step 5 : ये सभी details fill करने के बाद create my privacy policy पर click करना है आपका process complete हो गया है।
अब आपके सामने एक कोड आया होगा या तो आप इस कोड को अपने ब्लॉग में paste कर सकते है या फिर view पर click करके privacy policy के content को copy करके अपने ब्लॉग में paste कर सकते है।
WordPress में privacy policy page कैसे add करें।
- सबसे पहले आपको अपने wordpress के dashboard में जाना है।
- Left side में pages पर click करके add new पर click करना है।
- अब यहाँ पर title में privacy policy लिखना है। और नीचे की side में वो content paste करना है जो हमने प्राइवेसी पॉलिसी पेज बनाते समय copy किया था।
- अब इसे publish कर देना है आपका प्राइवेसी पॉलिसी पेज wordpress में add हो जायेगा।
Top 7 websites list for generate free privacy policy page
#1 : serprank.com
#2 : prioritydigital.com
#3 : freeprivacypolicy.com
#4 : privacypolicies.com
#5 : shopify.com
#6 : privacypolicygenerator.info
#7 : privacypolicyonline.com
Conclusion
इस लेख में हमने जाना कि Privacy policy page क्या है – What is privacy policy page in hindi, दोस्तों, अगर हमारे लिए आपका कोई सुझाव हो तो हमें comment के माध्यम से जरूर बताये।
यह भी पढ़े।