Disclaimer page kya hai – फ्री में disclaimer page kaise banaye

Disclaimer page

नमस्कार दोस्तों इस ब्लॉग के नए आर्टिकल में आपका स्वागत है। आज हम जानेंगे Disclaimer page kya hai (What is disclaimer page in hind) और अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिए फ्री में disclaimer page kaise banaye

अगर आप एक शुरुआती blogger है। और गूगल adsense का approval लेना चाहते है ब्लॉग से earning करना चाहते है तो disclaimer पेज बनाना जरूरी है।

Google adsense का approval लेने के लिए डिस्क्लेमर पेज बनाना अनिवार्य है। इसलिए यह आर्टिकल आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसे ध्यान से पूरा पढें।

आज का हमारा टॉपिक है। Disclaimer page kya hai (What is disclaimer page in hind) ब्लॉग और वेबसाइट के लिए disclaimer page kaise banaye

तो चलिए शुरू करते है।….

डिस्क्लेमर पेज क्या है – What is disclaimer page in hindi

दोस्तों, डिस्क्लेमर पेज एक छोटा सा पैराग्राफ होता है। जो ज्यादातर अंग्रेजी भाषा में लिखा हुआ होता है। यह पैराग्राफ हमारे Blog पर मौजूद Content, Informations or Services को बुरे लोगों से बचाने में मदद करता है।

सरल भाषा में बताने की कोशिश करू तो जो भी Informations हमारे Blog पर है उसका कोई मिसयूज न करे और अगर कर भी ले तो उसका असर हमारे ऊपर न पडे। अर्थात डिस्क्लेमर पेज हमें कनूनी मुद्दो से बचाने का काम करता है।

डिस्क्लेमर पेज के अलावा और भी pages होते है जिनको बनाना पड़ता है। अगर आप अपने blog से पैसे कमाना चाहते है। तो आपको google adsence approval की आवशकता पड़ती है। और Google Adsense approval के लिए 6 pages compulsory बनाने ही पड़ते है।

  • Home
  • About us
  • Disclaimer
  • Contact us
  • Privacy policy
  • Terms & conditions

डिस्क्लेमर पेज की आवश्यकता क्यों पड़ती है

डिस्क्लेमर पेज के दुवारा हम अपने आप को और अपनी website को सुरक्षित रखते है। अगर आपके blog पर डिस्क्लेमर पेज रहेगा तो लोगों को आपके ब्लॉग पर बहुत जल्दी विश्वास हो जाता है।

दोस्तों, आप सभी ने Adsense का नाम तो सुना ही होगा। जब हम अपने Blog पर 20 से 25 Post लिख लेते हैं तो हम Adsense approval के लिए apply करते है। उसके दरमियान Disclaimer page की आवश्यकता होती है अगर आप डिस्क्लेमर पेज नही बनाते है तो Google Adsense approval लेने में परेशानियों का सामना करना पड सकता है।

डिस्क्लेमर पेज बनाने के benefits

डिस्क्लेमर पेज बनाने के बहुत से फायदे है नीचे कुछ महत्वपूर्ण point बताए गये है कृपया करके इनको ध्यान पूर्वक पढ़े।

  • डिस्क्लेमर पेज बनाने से google adsence का approval आसानी से मिल जाता है।
  • डिस्क्लेमर पेज बनाने से website की सुरक्षा बढ़ती है।
  • डिस्क्लेमर पेज बनाने से visiters और website के बीच एक विश्वास बनता है।
  • डिस्क्लेमर पेज बनाने से author और website के बारे में जानकारी मिलती है।

ब्लॉग के लिए Disclaimer page kaise banaye

डिस्क्लेमर पेज बनाने के लिए हम एक website का उपयोग करेंगे website का link नीचे दीया हुआ है। आप चाहें तो किसी दूसरी website का भी उपयोग कर सकते है। Internet पर बहुत सारी ऐसी website है जो की free में disclaimer page बना के देती है तो चलिए शुरू करते है

Step 1 : सबसे पहले आपको इस website पर आना है जिसका लिंक नीचे दीया हुआ है। Prioritydigital.com

Step 2 : आपके सामने कुछ इस तरह का page आयेगा यहाँ पर site activities के नीचे free utilities पर click करना है। जैसा image में दिखाया गया है।

Step 3 : उसके बाद आपको Disclaimer builder के option पर click करना है। उपर image में भी देख सकते है।

Step 4 : इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का page आयेगा जैसा उपर दिखाया गया है। यहाँ पर आपको कुछ details fill करनी है। जैसे

  • Site name
  • Company name
  • Country
  • Email I’d

Step 5 : इसके बाद आपको make my disclaimer पर click करना है

Step 6 : आपका डिस्क्लेमर page ready है

Disclaimer page को WordPress में कैसे add करते है।

Step 1 : Disclaimer page को WordPress में add करने के लिए सबसे पहले आपको अपने WordPress के dashboard में जाना है।

Step 2 : Dashboard पर click करना है उसके बाद pages पर click करके add new पर click करना है।

Step 3 : उसके बाद title में disclaimer type करना है

Step 4 : और नीचे disclaimer के लिए जो content generate किया है। वो copy करके paste करना है।

Step 5 : और last step है अब बस आपको page को publish करना है आपका डिस्क्लेमर page का process complete है।

Conclusion

आपने इस लेख में जाना कि disclaimer page kya hai What is disclaimer page in hindi, ब्लॉग वेबसाइट के लिए Disclaimer page kaise banaye, आशा करता हूँ की आपको यह जानकारी पसन्द आई होगी। इस लेख से संबंदित कोई भी संदेह है तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये और हमारे लिए आपके पास कोई सुझाव हो तो उसके बारे में भी comment करके जरूर बताए।

यह भी पढें।

5/5 - (1 vote)

Hello smart visitors, मेरा नाम arvind dedha है। मैं एक full time blogger है। मुझे SEO, Wordpress, Web designing, Technology, Share market etc. इन topics के उपर आर्टिकल लिखना बहुत पसन्द है।

Leave a Comment